रीवा जोन के आई जी सपरिवार मॉ शारदा धाम पहुॅच कर की पूजा अर्चना

605 By 7newsindia.in Thu, Oct 11th 2018 / 19:37:53 मध्य प्रदेश     

 मैहर । 

रीवा जोन आईजी उमेश जोगा सपरिवार माता शारदा के दरबार में पहुंचे, जहां प्रसिद्ध वास्तु एवं ज्योतिर्विद पंडित मोहन लाल द्विवेदी के पांडित्य में चल रहे सप्तशती पाठ स्थल पर पहुंचे जहॉ लगभग एक घंटे तक  शक्तिपीठ की पूजा उपासना की । इस अवसर पर पंडित मोहन लाल द्विवेदी ने बताया कि प्रकृति के बिना जिस तरह से सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती उसी तरह से जीवन का उत्कर्ष बिना शक्ति के संभव नहीं है । भगवान शिव स्वयं शक्ति से युक्त होकर सृष्टि का संचालन करने में समर्थ हो पाते हैं । शक्ति की उपासना आदि काल से चली आ रही है । नवरात्रि में लोग अपनी आध्यात्मिक व मानसिक शक्ति के संचय एवं उत्थान के लिए व्रत पूजा पाठ हवन आदि करते हैं, यह शक्तिअर्जन का पर्व है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर