खोखले वायदे और दावे की नहीं, सार्थक परिणाम की राजनीति करता हूँ . भंवर
0 आदिवासी. हरिजनए पिछड़ा और किसान भाइयों का विकास एवं युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाना मेरा उद्देश्य0 एकता परिषद ने केण्केण् सिंह भंवर को दिया समर्थनसीधी।सीधी आदिवासी.हरिजनए पिछड़ा और किसान बाहूल्य जिला है। यहां युवाओं की बेरोजगारी बड़ी समस्या है। हरिजन आदिवासीए किसान भाइयों की जमीनी समस्या दूर कर उनके उत्थान और विकास के साथ बेरोजगारों को रोजगार के स्थाई अवसर उपलब्ध कराने के साथ.साथ स्वास्थ्यए शिक्षा की बेहतर सुविधा देने के लिये सार्थक पहल और परिणाम देना मेरा उद्देश्य है। मेरे इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये सरकार में मेरा प्रतिनिधित्व होना आश्वयक हैं। जिस पूरा करने में एकता परिषद अध्यक्ष एवं गांधी पीस फाउन्डेशन के सदस्य राजगोपाल पीण्बीण् का मुझे समर्थन मिला। मैं उनका आभारी हूँ।उक्त बातें आज यहॉ पत्रकार वार्ता में सीधी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी केण्केण् सिंह भंवर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान की। श्री सिंह ने आगे कहा कि मैं खोखले वायदे और दावे की नहीं बल्कि सार्थक पहल और परिणाम की राजनीति में विश्वास करता हूँ। सीधी विधानसभा का एक दशक से प्रतिनिधित्व कर रहे जनप्रतिनिधि के कार्यकाल में जिला मुख्यालय से लगे सारो हरिजन बस्ती जैसे गांव आज भी है जहां पेयजल का गंभीर संकट है जो 15 वर्ष से सत्तासीन भाजपा सरकार और उनके स्थानीय प्रतिनिधियों के खोखले वायदे और दावों की पोल खोल कर रख देता है। इन्हीं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते सीधी विधानसभा मुख्यालय में जिला चिकित्सालय की हालत दयनीय बनी हुई है।श्री सिंह ने कहा कि यदि इन्फ्रास्ट्रेक्चर के क्षेत्र में इनके विकास के दावों की बात की जाये तो विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दशकों से खराब रही सीधी शहर की दो मुख्य सड़कों के निर्माण के लिये जहाँ जनता को सड़क पर उतरना पड़ा वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के ढ़ाई वर्ष बाद भी जिला मुख्यालय मे सुविधायुक्त स्थाई बस स्टैण्ड नहीं बन सका। यही नहीं सीधी की जनता ने क्षेत्र की इन मूलभूत समस्याओं के निदान के लिये जिन पर विश्वास कर अपना जनप्रतिनिधि चुना वो अपने अहम और श्रेय लेने की राजनीति की होड़ में अक्सर विकास कार्यों में रोड़ा बनते रहे। मैं भी गोपद बनास विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहा हूँ जहां पूरे क्षेत्र में अस्सी प्रतिशत पेयजल की समस्या समाप्त रही। इधर जरूर आबादी बढ़ने और वर्तमान जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते पेयजल की कुछ क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान समस्यायें देखने को मिली हैं। इसके अलावा अपने कार्यकाल में क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली और सेमरिया में बेहतर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रवासियों को मिले इसके लिये मैं सजग रहा हूँ। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 से 2008 तक गोपद बनास विधायक के रूप में मैंने नारंगी क्षेत्र ;विवादितद्ध भूमि की समस्या के निराकरण के लिये विधानसभा में 100 से अधिक प्रश्न उठाये हैं। यही नहीं प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के बाद भी जिले के आदिवासियोंए किसानों की भूमि संरक्षण और संवर्धन के साथ.साथ उनकी भूमि की उपयोगिता के अनुसार उसके सुधार के लिये सतत् क्षेत्र में भ्रमण कर प्रयत्नशील रहा हूँ। जिसमें आदिवासी और किसान भाइयों का उत्थान व समुचित विकास हो सके। इसी विषय को लेकर राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर संजीदगी से कार्य कर रहे एकता परिषद अध्यक्ष एवं गाधी पीस फाउन्डेशन के सदस्य राजगोपाल पीण्बीण् जो कि आदिवासियों के निवास.निस्तार के लिये समुचित जमीन मिले उसके लिये संघर्ष कर रहे हैं। उनकी सरकार से मांग है कि नेशनल लैण्ड कमीशन का गठन जल्द से जल्द करके क्रियान्वयन हो।एकता परिषद ने भंवर के साथ आदिवासी गांवों का किया भ्रमणसीधी विधानसभा से सपा प्रत्याशी केण्केण् सिंह भंवर आदिवासियों के हितों में कार्य करने की सोच को पूरी करने की मंशा से उनका समर्थन कर रहे एकता परिषद अध्यक्ष एवं गांधी पीस फाउन्डेशन के सदस्य राजगोपाल पीण्बीण् चार दिवसीय प्रवास पर 19 अक्टूबर को सीधी आये। जहां केण्केण् सिंह भंवर के साथ सीधी विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक आदिवासी बाहुल्य गांवों का भ्रमण कर उनकी मूलभूत कठिनाइयों से लेकर जटिल समस्याओं के बारे में जानकारी लेने के साथ.साथ उन्होंने उनके अधिकारों के विषय में बताया और विश्वास दिलाया कि एकता परिषद आदिवासियो के उत्थान के लिये सतत् प्रयत्नशील है जिसे साकार करने के लिये सरकार में उनकी बात मजबूती से रखने हेतु जनप्रतिनिधि आवश्यक हैं। इसके लिये आप लोगो को ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना होगा जो आपके हितों के लिये सदन के भीतर और बाहर मजबूती से लड़ाई लड़ सके।केण्केण् सिंह भंवरसीधी
Similar Post You May Like
-
रोली मेमोरियल में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न, आपरेशन के लिये 81 मरीज भेजे गयें चित्रकूट
सीधी। रोली मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 26 अक्टूबर को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर मे 271 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आये नेत्र विशेषज्ञो द्वारा किया गया और मोतिया बिन्द तथा अन्य समस्याओं से पीडि़त 81 मरीजों को आपरेशन आदि के लिये नि:शुल्क चित्रकूट भेजा गया। जिन मरीजों का उपचार दवा से होना था उन्हे नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। चित्रकूट
-
किसानों के सम्मान में शनिवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल आन्दोलन
सीधी। उप तहसील भवन हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर असुविधा जनक जगह पर नव निर्माण कराये जाने के विरोध में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 शनिवार सुबह 11 बजे से हनुमानगढ़ पंचायत भवन के पास विशाल आन्दोलन सुनियोजित है। जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी सीधी के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति माध्यम से बताया कि उप तहसील भवन हनुमानगढ़ का निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से 05 क
-
पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, मामले को पुलिस ने दबाए रखा
5 आरोपी हुए गिरफ्तार, 3 चल रहें फरार रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिकनिक मनाने गए दंपति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ आरोपियों ने रेप किया है। घटना सोमवार की है। पुलिस शिकायत के बाद मामले को दबाए बैठी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से गैंगरेप किया है। दोनों भैरवनाथ मंदिर के पास घूमने आए गए थे।
-
देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा
थाना देहात ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, मिली सफलता थाना देहात मैहर। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में 1 अप्रैल 24 को नशे के व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी। मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि देहात पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को देख
-
दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना परिणाम
विधानसभा का एक तरफ हुआ चुनाव परिणाम अजय सिंह राहुल सातवें चरण के परिणाम में 32510 शरदेंदु तिवरी को 25609 मत प्राप्त हुए। 6905 कांग्रेस पार्टी चल रही है आगे 0000 सीधी विधानसभा 77, 5वा चरण की मतगड़ना परिणाम भाजपा से रीति पाठक 27035 कांग्रेस से ज्ञान सिंह 13901 13134 मतो से रीति आगे चल रही हैं।
-
चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम
सीधी विधानसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण की मतगणना परिणाम सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से रीति पाठक -5054 कांग्रेस पार्टी से ज्ञान सिंह -2715 में कुल मतो का अंतर -2339 चुरहट विधानसभा क्षेत्र से- अजय प्रताप सिंह राहुल कांग्रेस पार्टी - 4526 शरदेंदु तिवारी भारतीय जनता पार्टी - 4194 दोनों पार्टियों में कुल मत का अंतर - 332 धौहनी विधानसभा क्
-
विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ
सीधी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट सूरज कुमार (आईएएस), 77-सीधी शिवानंद कपासी(आईएएस), 78- सिहावल रमन चंद्र मालकार (एसीएस ) तथा 82-धौहनी सत्यवान सिंह मान(एचसीएस) की उपस्थिति में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन एज
-
सीधी में अब तक एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
*मतदान की जानकारी* *समय 11 बजे* 76-चुरहट 44376 म 45317 पु 89693 कुल 34.10% 77-सीधी 39054 म 37253 पु 76307 कुल 29.80% 78-सिहावल 43516 म 36159 पु 79675 कुल 31.50% 82- धौहनी 38766 म 37212 पु 75976 कुल 30.26% *कुल 165712 म 155941पु 321653 कुल 32.38%*
-
विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान
जमीनी स्तर पर जन सेवा के कार्य रहेगें जारी - इंजी.आशीष सीधी। रविवार को विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र 78 सिहावल से इंजीनियर आशीष मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा गया कि यर्थाथ के धरातल पर जन सेवा के कार्य पूर्व की भॉति आगे भी यथावत जारी रहेगें। विंध्य जनता पार्टी का जिले एवं प्रदेश के सर्वागिंण विकास हेतु सराहनीय प्रयाश हैं किन्तु विधान सभा चुना
-
विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त
सीधी और धौहनी के लिए शिवानंद कपासी तथा चुरहट और सिहावल के लिए सूरज कुमार रहेंगे प्रेक्षक सीधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी - 082 के शिवानंद कपासी आई.ए.एस. तथा विधानसभा क्षेत्र चुरहट- 076 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल-078 के जनरल आब्जर्वर सूरज कुमार आईएएस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है