समृद्ध मध्य प्रदेश हेतु मतदान करें ..सुरेंद्र मणि

577 By 7newsindia.in Mon, Oct 29th 2018 / 16:35:52 मध्य प्रदेश     

 बीमारू से जुझारू और  सुचारु  सशक्त प्रदेश बनाएं ..डॉ राजेश  

कमल वक्त संवाद कार्यक्रम संपन्न 
 
सीधी  ।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वाधान में कमल शक्ति द्वारा कमल शक्ति संवाद एवं मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम झगरहा सेमरिया रामगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्राए सीधी विधानसभा प्रभारी संतोष पांडेए कमल शक्ति प्रभारी  सुरेंद्र मणि दुबेए  कार्यक्रम संयोजक महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरस्वती बहेलिया एवं सहसंयोजक सुनीता रानी वर्मा के विशेष अतिथि में संपन्न हुआ।
 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ मिश्रा ने सैकड़ों  ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश को 15 वर्ष पूर्व  के परिदृश्य को देखते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। न रोड थीए ना ही बिजली थी और ना ही विकास के लिए मूलभूत सुविधाएं थी। ₹500 की वेतन में शिक्षाकर्मी बच्चों को पढ़ाते थे ।जब कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश विकास के रास्ते पर निरंतर बढ़ रहा है यह विकास रुकना नहीं चाहिए इसलिए जागरुक होकर मतदान करें। 15 वर्षों के अथक प्रयासों के बाद इस बिमारू प्रदेश को जुझारू और सुचारु बनाकर हमारी सरकार ने इसे बेमिसाल बनाया है ।कमल शक्ति के प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने कहा कि समृद्ध और सशक्त मध्य प्रदेश हेतु निडर होकर  बिना लोभए लालच के मतदान में हिस्सा ले ।कोई भी व्यक्ति बिना मतदान के ना रहे। मेरा बूथ  सबसे मजबूत और अब की बार 200 पार के संकल्प के साथ मतदान करें और समृद्ध  मध्य प्रदेश के निर्माण में योगदान करें। मीनाक्षी मिश्रा ने शानदार गीत गाकर लोगों की खूब वाह वाह लूटी। कार्यक्रम की संयोजक सरस्वती बहेलिया ने  आए हुए अतिथियों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ  राजेश मिश्रा जी ने कई मरीजों का उपचार करके अपनी सहजता और सरलता  से ग्रामीणों का दिल जीत लिया ।  इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला मंत्री एवं प्रभारी नीलम पांडे एउपाध्यक्ष पूनम  सोनीए  महामंत्री मनीला सिंहए  राधिका सोनी एमीनाक्षी मिश्रा एसंतोष नवैद सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं एवं लोग उपस्थित होकर कार्य में भाग लिए।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर