वैवहिक जीवन में अन्य कर रहे रिश्ते को कलांकित

684 By 7newsindia.in Mon, Oct 29th 2018 / 18:29:03 मध्य प्रदेश     

 रिश्ते पर मानवता का कलंक...

 
 
सीधी। जहां समाज मे लोग रिश्ते पर भरोसा रखते है किंतु कलयुग मे रिस्तेदार ही रिस्ते को तवज्यो न देते हुए रिस्ते को कलंकित करने मे जुटे हुए हैं। कई मामले ऐसे आ चुके हैं, जहां जेठ भयाहू को तो देवर भाभी के साथ अनैतिक संबंध राजी से बना रहे हैं। पत्नी को मामले की जानकारी होने पर वह अपना सुहाग पाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र के चक्कर काट रही हैं। ऐसे मामले मे आपसी सुलह कराने मे परिवार परामर्श केंद्र के कांउसलरो की भी सांसे फूल रही हैं किंतु कोई नाजायज रिश्ते को छोड़कर अपनी पत्नी के साथ जीवन बिताने को तैयार नहीं हो रहा है।
 
मामला नं. १
                     सिंगरौली जिले के जियावन गांव की रहने वाली एक औरत के साथ रिश्ते मे सगे देवर के द्वारा दुष्कृत्य किया गया, जिससे वह गर्भवती हो गई। बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत डैनिहा गांव निवासी एक युवती की शादी वर्ष २०१० मे जियावन गांव मे हुई थी। शादी के कुछ माह बात पति के द्वारा दूसरी लड़की को अपनी पत्नी बनाकर रख लिया। आपसी समझौते के बाद युवक अपनी पत्नी को साथ मे रखने को तैयार हो गया। इसके बाद वह रोजी-रोटी के लिए गुजरात चला गया। तब उसके देवर के द्वारा रिश्ते को शर्मशार करते हुए भाभी के साथ अवैध संबंध बनाए, जिससे भाभी गर्भवती हो गई। अब सास व देवर के द्वारा गर्भपात का दवाब बनाया जाने लगा। जब वह नहीं मानी तब जहर की गोली देने की बात कही गई, जिससे वह ससुराल से भागकर मायके आ गई, अब इंसाफ के लिए परिवार परामर्श केंद्र का चक्कर लगा रही है।     
 
 
मामला नं. २
               शहडोल जिले के चचाई की रहने वाली युवती की शादी सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत पाड गांव मे २०१७ मे हुई थी। महिला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचकर शिकायत की है कि मेरे पति का अनैतिक संबंध उनकी सगी भाभी के साथ है। जिसके कारण शादी के बाद मेरे साथ मारपीट की जाती है, व दहेज के लिए भी दवाब बनाया जाता है। मुझसे हमेशा के लिए मायके मे रहने की बात कर भाभी को अपनी पत्नी के रूप मे रखने की बात कही जाती है। जिससे तंग आकर महिला के द्वारा अपने पति को समझाइस देकर साथ मे रहने के लिए आवेदन दिया गया है।
 
 
मामला नं. ३
                        एक महिला के द्वारा परिवार परामर्श केंद्र मे आवेदन देकर पति पर भाभी के साथ अनैतिक संवंध होने का आरोप लगाया गया है। बहरी थाना अंतर्गत करौदी गांव निवासी एक महिला के द्वारा बताया गया कि मेरे पति मेरी जेठानी को पत् नी बनाकर रख लिए हैं। मेरे द्वारा अपने हिस्से के खेत की जुताई ट्रैक्टर से कराई जा रही थी, तब पति, जेठानी व उसकी बच्ची के द्वारा मिलकर मारपीट की गई। मेरा पति मुझे खर्चा भी नहीं देता है, जिस पर महिला के द्वारा पति को साथ मे पति-पत्नी की तरह रहने का आवेदन किया गया है।

Similar Post You May Like

  •  अमिलिया पुलिस ने वायरल वीडियो पर की त्वरित कार्रवाई

    अमिलिया पुलिस ने वायरल वीडियो पर की त्वरित कार्रवाई

    4 आरोपी आएं गिरफ्त में, पॉचवे की तलाश जारी सीधी। शुक्रवार को मारपीट की एक वीडियो क्लीप शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कुछ लोगों के द्वारा इसे जाती धर्म का रूप देकर प्रसारित किया जाने लगा। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन में अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय एवम उनकी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोपियों को धर दबोचा गया है।  बताया गया कि ३

  •  सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी

    सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी

    सीधी।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव के लिए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।   सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी सिवनी संगठन के जिला चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर शुभ चिन्तको एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा न

  • जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल

    जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल

        नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित   आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी    सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधि

  • नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव

    नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव

    कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना -      सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।

  •  लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक

    लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक

    एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध   सीधी।  लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत

  •  लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

    लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

     लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान   सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री

  •  विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण

    विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण

     विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक

  • बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह

    बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह

    डॉ  अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi -  भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस

  • वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

    वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

    सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की।  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन

  • ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल

    ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल

     सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत

ताज़ा खबर