राजस्व अधिकारियों के कार्य विभाजन आदेष जारी

352 By 7newsindia.in Tue, Oct 30th 2018 / 18:46:19 मध्य प्रदेश     

 राजस्व अधिकारियों के कार्य विभाजन आदेष जारी

सीधी 
कलेक्टर दिलीप कुमार ने आदेष जारी कर प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व मे प्रसारित कार्य विभाजन आदेशों को अतिक्रमित करते हुये जिले मे पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर,  संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन किया है।
जारी आदेषानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित समस्त योजनाए विवेकानन्द समूह बीमा योजना, उत्थान योजना, विकास शाखा, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, भू-जल संवर्धन मिशन, जलग्रहण मिशन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा मिशन, उद्यान विभाग एवं उद्यानिकी मिशन, मत्स्योद्योग विभाग एवं मत्स्य अभिकरण, पशु चिकित्सा सेवाएं, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सामाजिक न्याय विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, हथकरघा, अन्त्यावसायी निगम के प्रभारी अधिकारी होंगे। इसके अतिरिक्त समस्त स्वरोजगारमूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिए प्रमुख समन्वयक होंगे । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना/जननी सुरक्षा योजना/प्रसव हेतु परिवहन एवं  उपचार योजना/परिवार कल्याण कार्यक्रम/राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम/स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण/राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम/विजयाराजे जननी कल्याण बीमा योजना/राष्ट्रीय टीकाकरण/बाल शक्ति योजना/बाल संजीवनी अभियान का क्रियान्वयन, समस्त बीमा योजनाओं का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण (सम्बल) योजना, ग्रामीण विकास से संबंधित समस्त विभागों के कार्यो की समीक्षा एवं क्रियान्वयन का दायित्व निर्वहन करेगें।
 
डी.पी. बर्मन अपर कलेक्टर म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 के अन्तर्गत मूल/अपील के जो नवीन आवेदन पत्र प्रस्तुत होंगे उनमें से पहले (01) आवेदन पत्र कलेक्टर न्यायालय तथा (09) आवेदन पत्र अपर कलेक्टर सीधी के न्यायालय में प्रकरणों की सुनवाई एवं निराकरण करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के नियुक्ति/सेवा समाप्ति के अपील प्रकरणों का निराकरण करेंगे। विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अन्तर्गत ÓÓविवाह अधिकारीÓÓ एवं म.प्र. हिन्दू विवाह रजिस्ट्रीकरण नियम 1984 के अंतर्गत रजिस्ट्रार के रूप में जिला सीधी के लिए कार्य करेंगे। बी.पी.एल. सर्वे सूची के संबंध में तहसील क्षेत्र गोपद बनास, सिहावल, चुरहट, रामपुर नैकिन, मझौली, बहरी तथा कुसमी से संबंधित द्वितीय अपीलीय अधिकारी होंगे । स्थापना, भू-अभिलेख, परिवर्तित भूमि, नजूल, नजूल जॉंच, भू-प्रबंधन शाखा के समस्त तृतीय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मकान अग्रिम, यात्रा अग्रिम, चिकित्सा देयक, सामान्य एवं विभागीय भविष्य निधि, अस्थाई अग्रिम एवं अन्य अग्रिम की स्वीकृति देंगे । कार्यालय के आकस्मिक व्यय रु. 1,00,000.00 (एक लाख रुपये) तक की वित्तीय स्वीकृति के अधिकार इन्हे प्रदान किये जाते हैं । श्री वर्मन अपर जिला दण्डाधिकारी, सीधी होंगे एवं इस हैंसियत से समय-समय पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपी गई अन्य दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग करेंगे एवं जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तरदायी होंगे । उप जिला निर्वाचन अधिकारी, (सामान्य निर्वाचन) जिला सीधी होंगे। परख कार्यक्रम तथा समाधान आनलाईन के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का समयावधि में निराकरण एवं जानकारी का वरिष्ठ स्तर पर प्रेषण (नस्ती का संधारण जिला योजना अधिकारी करेंगे तथा प्रभारी एन.आई.सी. आवश्यक सहयोग करेंगे)। शस्त्र अधिनियम/नियम के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी द्वारा स्वीकृत अनुज्ञप्तियों का समयान्तर्गत आवेदन पत्र प्रस्तुत होने पर शासन के निर्देशें के अनुरूप नवीनीकरण करेंगे । भू-अर्जन, सामान्य, स्थापना शाखा, लोक सेवा प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी होंगे । जिला शहरी विकास प्राधिकारण सीधी के प्रभारी अधिकारी होंगे एवं शहरी विकास प्राधिकरण सीधी के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की मानीटरिंग करेंगे । लोकसभा/राज्य सभा/विधान सभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करवाकर कलेक्टर के अनुमोदन से प्रेषित करेंगे । समस्त विभागों के लिए प्रभावी ÓÓसिटिजन चार्टरÓÓ एवं ÓÓलोक सेवा गारंटी अधिनियमÓÓ का प्रभावी तरीके से समय पर पालन सुनिश्चित करायेंगे ।
 
अर्पित वर्मा भाप्रसे उपखण्ड मजिस्ट्रेट चुरहट होंगे। इस हैंसियत से उन तहसील में स्थित पुलिस थानों से संबंधित दाण्डिक प्रकरणों की सुनवाई व निपटारा करेंगे जिनमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश पारित किया जाना आवश्यक हो। प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना। पुलिस एक्ट की धारा-25 के तहत लावारिस सम्पत्तियों का निराकरण करेंगे। अपने अनुविभाग अंतर्गत कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तरदायी होंगे । इसके साथ ही श्री वर्मा उपखण्ड अधिकारी चुरहट की हैंसियत से उन तहसीलों से संबंधित राजस्व प्रकरणों तथा कार्यों का निर्वतन करेंगे। पंजीयक पब्लिक ट्रस्ट चुरहट व रामपुर नैकिन होंगे एवं इस हैंसियत से तहसील चुरहट व रामपुर नैकिन से संबंधित कार्यों का सम्पादन करेंगे । श्री वर्मा अपने अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी होंगे । अपने अधिकार क्षेत्र के लिए अभिरक्षक, निष्क्रान्त सम्पत्ति होंगे । अपने क्षेत्राधिकार में म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे । अपने अनुविभाग अंतर्गत समस्त विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करेंगे । अपने उपखण्ड के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी होंगे एवं भ्रमण पर आने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं उच्च अधिकारियों के आगमन पर शिष्टाचार एवं सत्कार की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित करेंगे । म.प्र. कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियम के तहत कार्यवाही करेंगे । मध्य प्रदेश स्थान नियंत्रण विधान 1961 की धारा-28 के अंतर्गत नगर पंचायत परिषद क्षेत्र चुरहट तथा रामपुर नैकिन के लिए भाड़ा नियंत्रक अधिकारी होंगे ।
 
के.पी. पाण्डेय राप्रसे डिप्टी कलेक्टर उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास होंगे । इस हैंसियत से उन तहसील में स्थित पुलिस थानों से संबंधित दाण्डिक प्रकरणों की सुनवाई व निपटारा करेंगे जिनमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश पारित किया जाना आवश्यक हो। प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना। पुलिस एक्ट की धारा-25 के तहत लावारिस सम्पत्तियों का निराकरण करेंगे। अपने अनुविभाग अंतर्गत कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तरदायी होंगे । इसके साथ ही श्री पाण्डेय उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास की हैंसियत से उन तहसीलों से संबंधित राजस्व प्रकरणों तथा कार्यों का निर्वतन करेंगे। पंजीयक पब्लिक ट्रस्ट गोपद बनास होंगे एवं इस हैंसियत से तहसील गोपद बनास से संबंधित कार्यों का सम्पादन करेंगे । श्री पाण्डेय अपने अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी होंगे । अपने अधिकार क्षेत्र के लिए अभिरक्षक, निष्क्रान्त सम्पत्ति होंगे । अपने क्षेत्राधिकार में म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे । अपने अनुविभाग अंतर्गत समस्त विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करेंगे । अपने उपखण्ड के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी होंगे एवं भ्रमण पर आने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं उच्च अधिकारियों के आगमन पर शिष्टाचार एवं सत्कार की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित करेंगे । म.प्र. कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियम के तहत कार्यवाही करेंगे । मध्य प्रदेश स्थान नियंत्रण विधान 1961 की धारा-28 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद क्षेत्र सीधी के लिए भाड़ा नियंत्रक अधिकारी होंगे । श्री पाण्डेय प्रभारी अधिकारी, वित्त शाखा जिला कार्यालय सीधी होंगे ।
 
अखिलेश कुमार सिंह राप्रसे डिप्टी कलेक्टर उपखण्ड मजिस्ट्रेट, मझौली/कुसमी होंगे। इस हैंसियत से उन तहसीलों में स्थित पुलिस थानों से संबंधित दाण्डिक प्रकरणों की सुनवाई व निपटारा करेंगे जिनमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश पारित किया जाना आवश्यक हो । प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना । पुलिस एक्ट की धारा-25 के तहत लावारिस सम्पत्तियों का निराकरण करेंगे । अपने अनुविभाग अंतर्गत कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तरदायी होंगे । श्री सिंह उपखण्ड अधिकारी मझौली/कुसमी की हैंसियत से उन तहसीलों से संबंधित राजस्व प्रकरणों तथा कार्यों का निर्वतन करेंगे । पंजीयक पब्लिक ट्रस्ट मझौली/कुसमी होंगे एवं इस हैंसियत से तहसील मझौली/कुसमी से संबंधित कार्यों का सम्पादन करेंगे । अपने अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी होंगे । अपने अधिकार क्षेत्र के लिए अभिरक्षक, निष्क्रान्त सम्पत्ति होंगे । अपने क्षेत्राधिकार में म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे । अपने अनुविभाग अंतर्गत समस्त विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करेंगे । अपने उपखण्ड के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी होंगे एवं भ्रमण पर आने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं उच्च अधिकारियों के आगमन पर शिष्टाचार एवं सत्कार की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित करेंगे । म.प्र. कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियम के तहत कार्यवाही करेंगे । मध्य प्रदेश स्थान नियंत्रण विधान 1961 की धारा-28 के अंतर्गत नगर पंचायत परिषद क्षेत्र मझौली के लिए भाड़ा नियंत्रक अधिकारी होंगे ।
 
आर.के. सिन्हा राप्रसे डिप्टी कलेक्टर उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिहावल होंगे । इस हैंसियत से उन तहसील में स्थित पुलिस थानों से संबंधित दाण्डिक प्रकरणों की सुनवाई व निपटारा करेंगे जिनमें उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश पारित किया जाना आवश्यक हो । प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना । पुलिस एक्ट की धारा-25 के तहत लावारिस सम्पत्तियों का निराकरण करेंगे । अपने अनुविभाग अंतर्गत कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तरदायी होंगे । श्री सिन्हा उपखण्ड अधिकारी, सिहावल की हैंसियत से उन तहसीलों से संबंधित राजस्व प्रकरणों तथा कार्यों का निर्वर्तन करेंगे । पंजीयक पब्लिक ट्रस्ट सिहावल/बहरी होंगे एवं इस हैंसियत से तहसील सिहावल/बहरी से संबंधित कार्यों का सम्पादन करेंगे । अपने अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी होंगे । अपने अधिकार क्षेत्र के लिए अभिरक्षक, निष्क्रान्त सम्पत्ति होंगे । अपने क्षेत्राधिकार में म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे । अपने अनुविभाग अंतर्गत समस्त विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करेंगे । अपने उपखण्ड के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी होंगे एवं भ्रमण पर आने वाले विशिष्ट व्यक्तियों एवं उच्च अधिकारियों के आगमन पर शिष्टाचार एवं सत्कार की व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित करेंगे । म.प्र. कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिनियम के तहत कार्यवाही करेंगे ।
माला त्रिपाठी संयुक्त कलेक्टर राजस्व, राजस्व लेखा, राहत/जनसम्पर्क निधि, वन व्यवस्थापन, भू-आवंटन, भू-अभिलेख, परिवर्तित भूमि, भू-प्रबंधन, भू-अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण, जिला नजूल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नजूल शाखा  की प्रभारी अधिकारी होंगी। वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम/नियम 2006 विभाग के द्वारा क्रियान्वयन के लिये समन्वयक होंगी ।
अरविन्द झा डिप्टी कलेक्टर विभागीय जॉच, संस्थागत वित्त, अल्प बचत, जन शिकायत-परिवाद शाखा, जिला पुरातत्व संग्रहालय, निरीक्षण, व्यवहारवाद, नजारत, प्रतिलिपि शाखा, आवक-जावक, टाइपिंग एवं कम्प्यूटर शाखा, सी. एम. हेल्पलाइन योजनाओं एवं शाखाओं के प्रभारी अधिकारी होंगे।
सुधीर बेक डिप्टी कलेक्टर प्रवाचक कलेक्टर, जनगणना 2011, ज्यूडीशियल, कार्यालय अधीक्षक, राजस्व अभिलेखागार, सामान्य अभिलेखागार, पेंशन प्रकोष्ठ, पशु संगठना, पशु क्रूरता निवारण संबंधी समस्त कार्य, तकाबी शाखाओं के प्रभारी अधिकारी होंगे। श्री बेक उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जिला सीधी होंगे। स्थानीय निर्वाचन (कृषि उपज मण्डी निर्वाचन एवं म.प्र.सिंचाई प्रबंधन में कृषकों की भागीदारी अधिनियम 1999 के अंतर्गत निर्वाचन सहित)। सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत कार्यालय के ÓÓलोक सूचना अधिकारीÓÓ होंगे तथा समस्त विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी ढंग से लागू करायेंगे एवं विभागों की मासिक प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे ।  
 

 

Similar Post You May Like

  •  अमिलिया पुलिस ने वायरल वीडियो पर की त्वरित कार्रवाई

    अमिलिया पुलिस ने वायरल वीडियो पर की त्वरित कार्रवाई

    4 आरोपी आएं गिरफ्त में, पॉचवे की तलाश जारी सीधी। शुक्रवार को मारपीट की एक वीडियो क्लीप शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कुछ लोगों के द्वारा इसे जाती धर्म का रूप देकर प्रसारित किया जाने लगा। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन में अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय एवम उनकी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोपियों को धर दबोचा गया है।  बताया गया कि ३

  •  सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी

    सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी

    सीधी।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव के लिए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।   सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी सिवनी संगठन के जिला चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर शुभ चिन्तको एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा न

  • जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल

    जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल

        नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित   आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी    सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधि

  • नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव

    नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव

    कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना -      सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।

  •  लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक

    लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक

    एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध   सीधी।  लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत

  •  लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

    लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

     लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान   सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री

  •  विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण

    विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण

     विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक

  • बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह

    बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह

    डॉ  अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi -  भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस

  • वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

    वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

    सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की।  भाजपा जिला मीडिया प्रभारी  ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन

  • ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल

    ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल

     सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत

ताज़ा खबर