कांग्रेस का घोषणा पत्र बंटाढार और दृष्टिहीन पत्र है.. सुरेंद्र मणि

435 By 7newsindia.in Sun, Nov 11th 2018 / 14:39:16 मध्य प्रदेश     
 सीधी   ।  
11 नवंबर। कांग्रेस पार्टी द्वारा कल चुनावी घोषणा पत्र को वचन पत्र के रूप में पेश किया गयाए जिसे कमल शक्ति के प्रभारी एविचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मणि दुबे ने घोषणा पत्र त्वरित  टिप्पणी व्यक्त  करते हुए इसे बंटाढार और दृष्टि हीन करार  दिया है ।वचन पत्र में गायए नर्मदा और आर एस एस  के बारे में टिप्पणी की गई है। जो कांग्रेस केरल  में गौ; वीफ द्ध मांस खाने की वकालत करती है वही कांग्रेस वोट के लिए मध्य प्रदेश में गौशाला एवं गौ सेवा की बात करना हास्यास्पद  प्रतित  होता  है। आर एस एस  की शाखा पर टिप्पणी को श्री दुवे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कांग्रेस की दिग्विजय सरकार ने किसानो से 14 से 18 पर्सेंट ब्याज लेने वाली सरकार आज किसानों की ब्याज कर्जे  माफी की बात करती हैए जबकि भाजपा सरकार ने किसानो को जीरो प्रतिशत  पर कर्ज दे रही है। और कृषि  के क्षेत्र  में लगातार 6 वर्षों से देश में अग्रणी है। सडक और बिजली तो कांग्रेस के  दिग्विजय राज में ईद का चांद हो गई थीए  जब की भाजपा की शिवराज  सरकार में 24 घंटे बिजली और गड्ढे  मुक्त सडक  प्रदेश के गली. गली में बिछा रखा है ।घोषणा पत्र में बेटियों की शादी के लिए 51 हजार देने की बात कही गई है जबकि भाजपा की शिवराज सरकार ने बेटी को पैदा होते ही लाडली  लक्ष्मी योजना के माध्यम से लखपति बना दिया है और बेटियों का कन्यादान स्वयं मुख्यमंत्री ने करने का जिम्मा ले रखा है। श्री दुबे ने लोगों का आह्वान किया है कि वे कांग्रेस के छलावे और झांसे में न आवे। घोषणा पत्र में युवाओं किसानों और विद्यार्थियों के लिए कुछ नया नहीं कहा गया है। इससे बेहतर तो भाजपा की शिवराज सरकार कर रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर