हाट बाजार चुनिया डाडी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

453 By 7newsindia.in Fri, Nov 16th 2018 / 22:19:11 मध्य प्रदेश     

  

सीधी-:
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी एवं स्वीप नोडल अधिकारी अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम हाट बाजार में उपस्थित जन समुदाय के समक्ष सम्पन्न किया जा रहा है ताकि स्वीप प्लान अभियान की जानकारी एक ही स्थान पर बड़ी संख्या मे उपस्थित जन समुदाय को मिल सके एवं लोग स्वीप प्लान से जागृत एवं प्रेरित होकर स्वयं तो मतदान करें एवं अन्य लोगो को भी मतदान के लिये प्रेरित कर सकें। 
    इसी क्रम में आज जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत हाट बजार चुनिया डाडी में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को उनके मताधिकार के विषय में जागरूक किया गया। उपस्थित मतदाताओं ने आगामी 28 नवम्बर को मतदान करने का तथा अपने नजदीकी लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर