प्रदेश की समृद्धि ,विकास और स्थायित्व के लिए,भाजपा का  सर्वहारा दृष्टि पत्र-- सुरेन्द्र मणि 

631 By 7newsindia.in Sat, Nov 17th 2018 / 13:23:07 रीवा सम्भाग     
सीधी    । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है।  घोषणा पत्र त्वरित टिप्पणी व्यक्त करतें हुए भाजपा सीधी विधानसभा के मीडिया और कमल शक्ति के प्रभारी ,विचारक और चिंतक सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि  घोषणा पत्र को  दृष्टि पत्र का नाम दिया गया है। दृष्टि पत्र में युवा, विद्यार्थी, किसान, मजदूर, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, महिला, कर्मचारियों, बच्चों, वृद्ध एवम समाज के सभी वर्गो के लिए कुछ न कुछ सामिल किया गया है जो ऐतिहासिक हैं तथा प्रदेश की समृद्धि  विकास और स्थायित्व के लिए आवश्यक है । खास बात ये है कि इस बार महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया गया है, जिसे नारी शक्ति संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। दृष्टि पत्र हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा जी के मार्गदर्शन में सुझाव पत्र सभी विधानसभा से सुझाव पेटी में सुझाव एकत्रित किए गए थे ।
 
सीएम शिवराज ने कहा कि इसमें विकास का रोडमैप दिखाई देगा। किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं। जिसमें  सिंचाई व्यवस्था 41 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 80 लाख हेक्टेयर तक ले जाया जाएगा, 
किसानों की सुविधा के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष
,नर्मदा एक्सप्रेसवे, चंबल एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट पर काम होगा,शहरों का रूप बदलने के लिए अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ खर्च करेंगे ,स्मार्ट विलेज की परियोजनाओं की घोषणा, नारी शक्ति संकल्प पत्र अलग से जारी,स्वसहायता महिला समूहों को आंदोलन का रूप दिया जाएगा,12वीं में 75% अंक लाने पर छात्राओं को स्कूटी,महिला भूमि धारकों के लिए आर्थिक सहायता सीधे बैंक से,एमपी फूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी,नए वेतन आयोग की स्थापना का वादा,युवाओं के लिए हर हाथ, एक काज योजना की शुरुआत करेंगे ,हर संभाग में गौ अभयारण्य की स्थापना,सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 70 साल करने की तैयारी,भोपाल के भाजपा कार्यालय में सीएम शिवराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र तोमर समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया। 
 
श्री दुबे ने कहा कि भाजपा को  जनता से 30 हजार सुझाव मिले, जिसमें से 700 सुझावों को शामिल किया गया। अरुण जेटली ने शिवराज सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा, "मैं शिवराजजी को बधाई देना चाहूंगा कि जिस तरह से उन्होंने मध्यप्रदेश को बीमारु राज्य से बाहर निकालकर यहां तक पहुंचाया है। "भाजपा ने चौथी बार प्रदेश में सत्ता मे आने का आह्वान करते हुए अबकी बार 200 पार के लिए कार्यकर्ता कमर कस ली है ।
 
श्री दुबे ने कहा कि  हर साल 10 लाख रोजगार।
स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास हम करेंगे।
युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करेंगे।
व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का लक्ष्य रखा ।
नर्मदा एक्सप्रेस वे, चंबल एक्सप्रेस वे और औद्योगिक कॉरीडोर विकसित करने का लक्ष्य,बिजली की क्षमता को 14000 मेगावाट तक हम ले जाएंगे,मेट्रो प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए नलजल योजना।
जननी एक्सप्रेस की संख्या दोगुनी करेंगे।किसान समृद्धि कॉरिडोर का निर्माण होगा
दस नई प्रौद्यौगिकी इनक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे।
कारीगर यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी।इंदौर, ग्लावियर, भोपाल औऱ जबलपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में की स्थापना होगी।धर्मिक स्थालों का संरक्षण किया जाएगा।
क्षिप्रा धरोहर बोर्ड का गठऩ किया जायगा।स्कूलों में लगेगी नैपकिन वेंडिंग मशीन,स्व सहायता समूह को दिया जाएगा 20 लाख तक का दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण,
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करने वाली महिलाओं को राय की घर पर मिलेगा पक्का मकान,महिलाओं को जल्दी न्याय दिलाने के लिए फीमेल एक्सेस टो जस्टिस योजना,लघु किसान स्वावलंबन योजना घोषणापत्र में बीजेपी ने किया शामिल,
किसानों को प्रति एकड़ सिंचाई का रकवा बढाएगे ।

Similar Post You May Like

  •  व्यय प्रेक्षक ने किया एसएसटी का निरीक्षण

    व्यय प्रेक्षक ने किया एसएसटी का निरीक्षण

    सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक नमिता पटेल (आईआरएस) द्वारा एसएसटी नाका मोहनिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी वाहनों की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में चुनाव प्रक्रिया में धनबल का दुरुपयोग रोका जाना आवश्यक है। यदि किसी वाहन में बिना वैध दस्तावेजों के पैस

  •  जिले के होनहार छात्र छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर सीधी का लहराया परचम - जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रेमलाल मिश्रा

    जिले के होनहार छात्र छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर सीधी का लहराया परचम - जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रेमलाल मिश्रा

    10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों की मेहनत लाई रंग - जिला शिक्षा अधिकारी sidhi -  जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रेमलाल मिश्रा ने जिले के समस्त छात्र छात्राओं को शुभ कामना प्रेषित करते हुए कहें कि सभी विद्यार्थियों ने अच्छी मेहनत की है कुछ की अगर बात दर किनार कर दें तो प्रदेश स्तर एवं संभाग स्तर पर जिले के होनहार छात्र छात्राओं ने सीधी का परचम लहराया है।     10वीं एवं 12वीं

  • दो वक्त की रोटी के लिये बच्चे कर रहे हैं जी तोड़ मेहनत

    दो वक्त की रोटी के लिये बच्चे कर रहे हैं जी तोड़ मेहनत

     कागजों में दम तोड़ रहा बाल श्रम कानून सीधी। ग्रामींण अंचलों सहित शहरी श्रेत्र में भी बाल श्रम कानून की खुले ऑम धज्जियॉ उड़ाई जा रही हैं। कहने के लिये तो कार्यालय भी है और अधिकारी भी, कमी है तो सिर्फ इक्छा शक्ति की और बन्द कमरे से बाहर निकलने की और देखते ही देखते शासन की मंशा को यर्थाथ के धरातल पर सहजता के साथ कृयान्वयन किया जा सकता है। शासन की ढुलमुल रवैये के चलते हालात कुछ इस कदर ह

  •    राम जानकी मंदिर में जन्मोत्सव की रही धूम

    राम जानकी मंदिर में जन्मोत्सव की रही धूम

     सीधी , राम जानकी मंदिर में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बडे ही धूम धाम से हजारों राम भक्तों नें एक साथ राम जन्मोत्सव मनाया। विगत वर्षो की तरह सुबह से ही समस्त गुरू भाईयों का तॉता मंदिर में देखने को मिला। प्रात: कालीन से प्रारंभ हुई पूजा पाठ एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम के पश्चात पंगत में बैठकर लगभग हजारों राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किय। मंदिर में गुरू भाइयों ने बताया कि यह उत्सव अयोध्

  • कमल शक्ति द्वारा शोक व्यक्त

    कमल शक्ति द्वारा शोक व्यक्त

      सीधी  ।जिले के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश पाठक की माता जी  फूलमती पाठक के निधन पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा कमल शक्ति ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।उनके निज निवास हिनौती पहुंचकर कमल शक्ति कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की ।शोक श्रद्धांजलि   व्यक्त करने वालों में  भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ  राजेश मिश्रा एकमलशक्ति प्रभारी सुरे

ताज़ा खबर