चुरहट में खत्म होगा भाजपा का वनवास: अमित शाह
कार्यक्रम में नीली साड़ी पीली टोपी की रही चर्चा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस से मांगा 70 सालों का हिसाबसंजीव मिश्रा सीधी।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट््रीय अध्यक्ष अमित शाह आज जिले के चुरहट विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित किये। उनके साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 अरविंद यादव, सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक, चुरहट प्रत्याशी शरदेन्दु तिवारी, सीधी विधानसभा प्रत्याशी केदारनाथ शुक्ला, सिहावल विधानसभा प्रत्याशी शिवबहादुर सिंह, विन्ध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष सिंह, पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा उपस्थित थे। जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट््रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आपका एक-एक वोट प्रदेश का भविष्य तय करने वाला है। आपका एक-एक वोट गरीबों, किसानों और आदिवासियों के चेहरों पर खुशहाली लाने का फैसला करने वाला है, गरीबो के घरों में रोशनी करने वाला है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में आप ये फैसला करने वाले हैं कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी।नीले साड़ी पीली टोपी की रही चर्चा -
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सुनने व देखने के लिये जहॉ हजारों की संख्या में लोग चुरहट पहुॅचें वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच से अपवाह फैलाई गयी कि यहॉ हजारों की संख्या में जो महिलायें एक समान साड़ी पहनी हुई है ये एक दिन पूर्व सभा को सफल बनाने के उद्देश्य से बॉटी गयी हैं। वहीं पुरूष वर्ग में हजारों की संख्या में एक समान टोपी वितरित किया गया जिससे विशाल समर्थन का संदेश दूर तक जाये। वहीं भाजपा के वरिष्ट नेताओं ने सारी बातों को सिरे से खारिज कर दिया है।चुरहट पुलिस की उजागर हुई लापरवाही -
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुरहट आगमन पर चुरहट पुलिस की निष्कृय छवि हुई उजागर, लोग अव्यवस्थित यातायात के कारण घंटो जाम के झाम में फॅसे रहे। रविवार को शाम लगभग तीन बजे से वेपटरी हुई व्यवस्था रात लगभग सात बजे के आस पास जा के सुचारू हो सकी जो चुरहट पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है।वेअबरू हुये छोटके नेता -
भारतीय जनता पार्टी के छोटके नेता जो कि आदतन प्रोटोकॉल को तोडने के लिये जाने जाते हैं इनकों रविवार अमित शाह के कार्यक्रम में वेअबरू होना पड़ जब सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंच से सीधे बाहर का रास्ता दिखाया गया।
मध्य प्रदेश में शिवराज होगें प्रधान सेवक
श्री शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, साथ ही यह भी पूर्व से तय है कि शिवराजसिंह चौहान अगले 6 साल तक प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास करेंगे। श्री शाह ने पूछा कि कांग्रेस बताए आपका नेता कौन है? आप किस के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न अपना नेता तय कर पाई है और न पार्टी की नीति और सिद्धांत तय हो सके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ वादे करके मध्यप्रदेश को फिर से विकास की पटरी से उतारना चाहती है। कांग्रेस ने किसानों के नारे लगाए, किया कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने गांवों को रोड से जोडऩे का काम किया। सरकार ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान खिलाई, प्रदेश के जीडीपी में 6 गुना, बजट में 10 गुना, प्रति व्यक्ति आय में 5 गुना वृद्धि की और कृषि विकास दर को बढ़ाकर 18 प्रतिशत पर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में प्रदेश में सिर्फ 7.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती थी, भाजपा सरकार ने इसे 40 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाया। अगले 5 सालों में इसे 80 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों से कर्ज पर 16 फीसदी ब्याज लेती थी, लेकिन शिवराजसिंह की सरकार ने इसे घटाकर 0 प्रतिशत कर दिया। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सिर्फ 1300 करोड़ का लोन किसानों को देती थी, भाजपा की सरकार ने इसे 13588 करोड़ रुपए कर दिया।कांग्रेस के शासन में यूरिया के बदले मिलती थीं लाठियां
श्री शाह ने कहा कि केंद्र में जब सोनिया-मौनी बाबा की यूपीए सरकार थी, तब यूरिया के लिए लाइन लगती थी। किसानों को लाइन में लगाने के लिए पुलिस लाठियां भी चलाती थी। उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र मोदी की सरकार है, बताइये क्या यूरिया के लिए लाइन लगती है ? श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों से धान-गेहूं नहीं खरीदा जाता था। अब भाजपा की सरकार बोनस के साथ खरीदने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए फसल बीमा योजना लाई, सॉइल हेल्थ कार्ड बनाए। श्री शाह ने कहा कि देश में 70 साल तक कांग्रेस का शासन रहा। इसमें से भी 55 सालों तक एक ही परिवार की पीढिय़ों का शासन रहा। उस समय देश का किसान डेढ़ गुना समर्थन मूल्य की मांग करता था, लेकिन उनकी इस मांग को पूरा किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने।राजा- महाराजा बताएं, क्यों होने दिया प्रदेश से अन्याय, श्री शाह ने कहा कि केंद्र में 10 साल तक रही यूपीए सरकार ने मध्यप्रदेश के साथ अन्याय किया। 13 वें वित्त आयोग ने म.प्र को 134190 करोड़ रुपये दिये थे। लेकिन मध्यप्रदेश की जनता ने केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई और नरेंद्र मोदी जी की सरकार के दौरान 14 वें वित्त आयोग ने मध्यप्रदेश को 344000 करोड़ रुपए दिए। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जिन राजा-महाराजा और उद्योगपति मैदान में उतारे हैं, मैं उन सब से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने क्यों मध्यप्रदेश के साथ अन्याय होने दिया। श्री शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की सकरार ने समाज के सभी वर्गों के लिए 129 योजनाएं बनाईं। अब कांग्रेस और राहुल बाबा हम से ही हिसाब मांगते हैं।कांग्रेस ने सत्ता का सुख भोगा, हमने देश को सुरक्षित कियाश्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा अपनी आंखों पर पड़े इटालियन चश्मे को उतारकर देख लें, हम देश की सेवा करते हैं और हमारी सरकार ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। मौनी बाबा की सरकार के समय पाकिस्तान से घुसे आतंकी जवानों पर हमला करके लौट जाते थे। उड़ी में हमला हुआ, लेकिन उस समय हमारी सरकार थी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने आदेश दिया और हमारी सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारकर आ गई। श्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा प्रधानमंत्री मोदी पर जवानों के खून की दलाली का आरोप लगाते हैं, पर राहुल बाबा को जवानों की शहादत का मूल्य पता नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले दुनिया में दो ही देश थे, जो सर्जिकल स्ट्राइक से जवानों की शहादत का बदला लेते थे, अब प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने उसमें तीसरा नाम जोड़ दिया है, और वह है भारत का।चुन-चुनकर निकालेंगे घुसपैठियों को
श्री शाह ने कहा भाजपा की सरकार ने असम में एनआरसी बनाया। 40 लाख घुसपैठियों की पहचान हुई। जैसे ही यह सूची जारी हुई, कांग्रेस और उसके साथी ममता, मुलायम, माया और डीएमके संसद में इस तरह विलाप करने लगे जैसे उनकी नानी मर गई हो। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस को घुसपैठियों की तो चिंता है, क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं। लेकिन ये घुसपैठिए जब देश में बम धमाके करते हैं और उनमें जिन लोगों की जान जाती है, उनकी फिक्र नहीं है। श्री शाह ने कहा कि हम कांग्रेस के विलाप से रुकेंगे नहीं। आप 2019 में फिर से मोदी जी की सरकार बनाइये, हम पूरे देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे।शिवराज जैसा काम करने वाला नहीं देखा
श्री शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराजसिंह की सरकार ने 15 साल में प्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाया। हम चाहते हैं प्रदेश अगले पांच सालों में समृद्ध राज्यों की सूची में आए। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज को देखता हूं, दिन रात गरीबों की, किसानों की चिंता करते हैं। मैंने उनके जैसा काम करने वाला जीवन में नहीं देखा। उन्होंने कहा कि शिवराज के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार विकास का पर्याय है और वही विकास कर सकती है। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को जिले की चारो विधानसभा सीटें जिताने का संकल्प भी दिलाया।भाजपा कर रही हर राज्य में विकास: राकेश सिंह
बडऩगर में सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों के कारण प्रदेश में चारों तरफ चहुंमुखी विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़, राजस्थान में भी विकास हुआ है। प्रदेश की कई योजनाओं को केंद्र सरकार ने अन्य राज्यों के साथ लगभग एक दर्जन योजनाओं को लागू किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विधानसभा प्रभारी चुरहट मोतीलाल पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजमणि साहू, डॉ. देवेन्द्र त्रिपाठी, विष्णु बहादुर सिंह ठाकुर दादू, केमला प्रजापति, सुधीर शुक्ला, डॉ0 विक्रम सिंह चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमेाद द्विवेदी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बहेलिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष शिवदान साकेत, अजय पाण्डेय, श्रीमती सुनीता वर्मा, श्रीमती अंजू पाठक, श्रीमती नीलम पाण्डेय, रामकुमार साहू, देवकुमार सिंह, पवन तिवारी, श्रवण चौबे, राहुल वर्मा, मनोज सिंह चौहान, मनोज तिवारी, अनिल पाण्डेय, उमाशंकर यादव, वीरेन्द्र तिवारी, श्रीमती स्नेहलता सिंह, श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव, श्रीमती प्रियंका तिवारी, आनंद बिहारी, श्रीमती मनीला सिंह चौहान, श्रीमती आशा शुक्ला, श्रीमती शशिकला तिवारी, अमित सोनी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Similar Post You May Like
-
लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही - जनपद पंचायत मझौली में जीआरएस रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार
सीधी। रोहित मिश्रा पिता तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र .30 वर्ष निवासी ग्राम दादर पद उपसरपंच दादर पंचायत की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ की निर्देशन में 6 अक्टूबर 23 शुक्रवार को पंकज तिवारी पिता पुरनेद्र तिवारी पद. ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी को 3900 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला
-
कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू
31 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल और हॉस्टल, जुलूस और रैली प्रतिबंधित स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित सीधी 14 जनवरी 2022 राज्य शासन ने कोविड-19 के पॉजीटिव तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ली गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की वर
-
MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश
MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Corona Update 5 January 2022) में आज बुधवार 5 जनवरी 2022 को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज 594 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसमें आधे केस तो केवल इंदौर से ही मिले है और यहां एक मौत भी दर्ज की गई है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 1500 पार हो गई है और संक्रमण दर 1% हो गई है।इसके अलावा जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड व
-
बघवार ब्रिज मे होगा सुधार - 10 दिवस के लिये आवागमन प्रभावित
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत सीधी जिला आयुष अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 3 सितंबर 2021 को उद्यानिकी विभाग की परखुडी नर्सरी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग और जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास के समन्वय से जन मानस को मुनगा, आमला, बिल्व, नींबू, गिलोय आदि औषधी
-
पूर्णतः ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव
सीधी प्रदेश में 1264 शासकीय और निजी महाविद्यालय और 758 बीएड संस्थानों के लिए एक अगस्त से प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी घर बैठे या कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड
-
नाबालिग का अपहरणकर्ता पहुॅचा सलाखों के पीछे
रामपुर नैकिन पुलिस ने किशोरी को किया परिजनो के सुपुर्द सीधी । चलाए जा रहे अभियान मुस्कान के तहत थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे रामपुर नैकिन पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा किशोरी को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया है तथा अपहरण करता आरोपी को वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी मे दाखिल कराया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक इंद्
-
10 हजार का गांजा लिया हिरासत मे आरोपी को पहुॅचाया सलाखों के पीछे
सीधी । पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी राहुल शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल क
-
प्रत्येक सोमवार को हो विभागीय समीक्षा - मुख्यमंत्री श्री चौहान
मंत्रि-परिषद की बैठक वदें-मातरम् के गान के साथ आरम्भ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व किया सम्बोधित सीधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे- मातरम् के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व कहा कि मंत्रि-परिषद के सभी सदस्य प्रत्येक सोमवार को विभागीय गतिवि
-
सीधी जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, अब तक 13 कि हुई मृत्यु
------कोरोना अपडेट---- 👉 जिले में 66 मिले नए कोरोना संक्रमित 👉 2 व्यक्ति ने जीती कोरोना से जंग 👉 कुल संक्रमित 2425 👉डिस्चार्ज 2235 👉एक्टिव केस 177 👉 मृत्यु 13 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार कि शाम तक में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 155 टेस्ट किए गए। जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल सीधी से 12, चुरहट से 11, रामपुर नैकिन से 2, सेमरिया से 3, कुसमी से 3, आर.ए.ट
-
जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सक की क्लीनिक हुई सीज
सीधी ब्रेकिंग- रविवार की शाम जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में एक बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित सीधी जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि राजस्व अमला एवं पुलिस बल की मौजूदगी में लालता चौराहे के समीप संचालित तथाकथित चिकित्सक द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति का गलत उपचार किया गया था। जिसके चलते