चुनाव के चलते प्रशासन ने लिये कई अहम फैसले

शासकीय आवासों से राजनैतिक दलो का प्रचार प्रसार करने पर होगी कार्यवाही
सीधीनिर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियो को निर्देष दिया है कि निर्वाचन के आदर्ष आचार संहिता का कठोरता से पालन सुनिष्चित कराये। इसके लागू होने के बाद किसी भी शासकीय आवास से राजनैतिक दलो को प्रचार प्रसार करने कि अनुमति नही होगी। यदि किसी शासकीय भवन अथवा शासकीय आवास का राजनैतिक दलो द्वारा प्रचार प्रसार के लिए उपयोग किया जाता है तो तत्काल कार्यवाही करे। कोई भी राजनैतिक दल शासकीय भवन का उपयोग राजनैतिक प्रचार के लिए न करे। शासकीय भवन में चुनाव कार्यालय स्थापित न करे।आयोग द्वारा जारी आदेषानुसार शासकीय आवास में निवासरत शासकीय सेवक के परिवार के किसी सदस्य को भी राजनैतिक गतिविधि शासकीय भवन से चलाने कि अनुमति नही है। यदि शासकीय आवास का राजनैतिक प्रचार के लिए उपयोग किया जाता है तो उस में निवासरत शासकीय सेवक के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा सिविल सेवा आचरण सेवा के तहत अनुषासनात्मक कार्यवाही कि जायेगी।००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००चुनाव प्रचार के विज्ञापनों के सम्बन्ध में आयोग ने दिये निर्देश
सीधीभारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन अवधि के दौरान प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए मार्गदर्शी सिद्धांतों को प्रभावशील कर लागू किया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देषों में आदर्श आचार संहिता को सर्वोपरि मान्य किया गया है। आयोग ने कहा है कि समाचार माध्यमों से प्रकाशित-प्रसारित करने के पूर्व विज्ञापनों के मामले में यह सुनिश्चित किया जाए की उनमें नैतिकता एवं शिष्टता हो तथा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आघात नहीं पहुंचे। आयोग ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए हैं कि ऐसा कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जाए जो किसी भी जाति, धर्म, रंग, पंथ और राष्ट्रीयता का उपहास करता हो। ऐसा विज्ञापन जो संविधान के किसी भी उपबंध के विरूद्ध हो, प्रकाशित एवं प्रसारित नहीं होना चाहिए।इसी प्रकार अपराध करने, हिंसा करने या लोगों को भड़काने की प्रवृत्ति रखता हो, किसी भी प्रकार की अश्लीलता दर्शाता हो, राष्ट्रीय समप्रतीक का अनादर करता हो, नारी के लिए किसी भी प्रकार से अपमानजनक हो या उपहास करता हो, दहेज, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराईयों से लाभ उठाता हो आदि से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित नहीं किए जाने चाहिए।००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००मतदाताओं की पहचान करने वैकल्पिक दस्तावेज निर्धारित
सीधीभारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के पहले अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मतदान केन्द्र पर फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया है।जारी निर्देषों में बताया गया है कि किसी कारण से फोटो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले मतदाताओं को निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटोयुक्त मतदाता पर्ची प्रस्तुत करने की अनुमति भी निर्वाचन आयोग ने प्रदान की है। ये प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची बूथ लेवल ऑफीसर के रूप में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों द्वारा मतदान के पूर्व मतदाताओं को उपलब्ध करा दी जायेगी।निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान अवधि के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर एक अधिकारी को प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्चियों की अतिरिक्त प्रति के साथ डयूटी पर तैनात रखने के निर्देश भी दिये हैं। ताकि यदि कोई मतदाता मतदान केन्द्र पर अपना प्रमाणिक फोटो पहचान पर्ची नहीं लाता है तो वह अपने प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची की प्रति मतदान केन्द्र के बाहर से प्राप्त कर सकता है।आयोग ने यह भी व्यवस्था दी है कि यदि कोई मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र अथवा प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रस्तुत नही कर पाता है तो ऐसा मतदाता मतदान कक्ष के बाहर तैनात अधिकारी से डुप्लीकेट फोटो मतदाता पर्ची प्राप्त करेगा और इसे मतदान अधिकारियों के समक्ष अपनी पहचान स्थापित करने के लिए प्रस्तुत करेगा। फोटो मतदाता परिचय पत्र अथवा प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रस्तुत करने के लिए कुछ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों को भी मान्य किया है। मतदान केन्द्र पर वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने की ये अनुमति केवल उन्हीं मतदाताओं के लिए होगी। जिनकी फोटो मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है अथवा जिनकी फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा है। आयोग ने ऐसे मतदाताओं की पहचान दर्शाने के लिए 11 फोटो पहचान दस्तावेजों को मान्य किया है। मतदाता को इनमें से कोई एक फोटो पहचान दस्तावेज को मतदान के पहले अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मतदान अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी वर्मन ने बताया कि मान्य दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्रीय अथवा राज्य सरकार या सार्वजनिक सेक्टर की इकाइयों अथवा सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मियों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज तथा सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्यों को जारी किये गये पहचान पत्र शामिल हैं।००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००शांति समिति की बैठक सम्पन्न
सीधीमिलाद उन-नवी का त्यौहार भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से दिनांक 21.11.2018 को मनाये जाने के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक तरूण नायक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।कलेक्टर श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहार के दिन समुचित साफ-सफाई, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जुलूस के मार्ग पर यातायात का नियंत्रण करें जिससे आवागमन बाधित नहीं हो।कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा 2018 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है इसलिए इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। धार्मिक कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाये।बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित शांति समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Similar Post You May Like
-
अमिलिया पुलिस ने वायरल वीडियो पर की त्वरित कार्रवाई
4 आरोपी आएं गिरफ्त में, पॉचवे की तलाश जारी सीधी। शुक्रवार को मारपीट की एक वीडियो क्लीप शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कुछ लोगों के द्वारा इसे जाती धर्म का रूप देकर प्रसारित किया जाने लगा। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन में अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय एवम उनकी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोपियों को धर दबोचा गया है। बताया गया कि ३
-
सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी
सीधी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव के लिए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी सिवनी संगठन के जिला चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर शुभ चिन्तको एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा न
-
जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल
नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधि
-
नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव
कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना - सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।
-
लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक
एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध सीधी। लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत
-
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री
-
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक
-
बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह
डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi - भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस
-
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन
-
ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल
सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत