बस एवं स्कूली वेन की आमने सामने भिड़ंत से मोके पर 3 बच्चों सहित 9 की मौत

401 By 7newsindia.in Thu, Nov 22nd 2018 / 16:03:49 सीधी     

 

मृतको की सँख्या बढ़कर हुई 9दुर्घटना में 5 बच्चों की मौके पर हुई मौत,अस्पताल लाते 3बच्चो ने तोड़ा दम,
 सतना। सभापुर थाना इलाके में बिरसिंहपुर के पास बस और स्कूल वैन की टक्कर, हादसे में कई लोगो के मरने और घायल होने की खबर, घटनास्थल के लिए रवाना हुई पुलिस और 108 एम्बुलेंस।लकी कान्वेंट की मार्शल गाड़ी बच्चो को लेकर जा रही थी सेमरिया रोड में गुढवा के पास हुआ हादसा
सेमरिया की तरफ से आ रही थी बस एवं मिली जानकारी के अनुसार राजू कोच बस क्रमांक mp 17 p 0885 रीवा - चित्रकूट नंबर जो की तेज रपतार से अनियंत्रित होकर लकी कान्वेंट स्कूल की वैन से टकरा गई जिससे ड्राइवर व् 5 बच्चों के मौत की खबर व् 5 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर