जिला प्रशाशन की कार्यवाही की झलकियां
सेक्टर अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करायें- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमारसीधीआगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने निर्देश दिए कि आचरण में शालीनता तथा कानून पालन में दृढ़ता सुनिश्चित करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करायें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सहज ढंग से कर सकें इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन, रिटर्निंग अधिकारी सीधी के.पी. पाण्डेय, सिहावल आर.के. सिन्हा, धौहनी ए.के. सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा सहित समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहें।कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि दिनांक 26 नवम्बर एवं 27 नवम्बर 2018 को मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहेंगें तथा अपने मतदान दलों से संपर्क स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केन्द्रों में मतदान दल आवश्यक सामग्री के साथ पहुंच गया है तथा योजनानुसार मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बल पहुंच गया है। सभी सेक्टर अधिकारी मतदान दलों के पहुंचने की रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायेंगें।समय से मॉक पोल कराना सुनिश्चित करेंकलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि मतदान दिवस में मतदान प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व 7 बजे से सभी मतदान केन्द्रों में मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थित में मॉक पोल कराया जाना सुनिश्चित करें तथा प्रात: 8 बजे से वास्तविक मतदान प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित करें तथा इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायेंगें। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को रिजर्व सामग्री प्रदान की जायेगी जिसे आपरिहार्य स्थिति में मतदान दलों को उपलब्ध करायेगें। किसी भी परिस्थिति में मतदान 30 मिनट से अधिक प्रभावित नहीं होना चाहिए। यदि ईव्हीएम या व्ही.व्ही.पीएटी मशीन को बदलाना हो तो उसके संबंध में तत्काल रिटर्निंग अधिकारी को अवगत करायें तथा मशीन बदल कर मतदान प्रारंभ करायें।एप के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायेंगेंइस अवसर पर सभी सेक्टर अधिकारियों के मोबाइल पर ÓÓड।ज्:ÓÓ एप लोड कराया गया। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि इस एप के माध्यम से मतदान केन्द्रों में मतदान की जानकारी निर्धारित किए गए समयान्तराल पर लोड करायेंगे। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करें।सभी सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगें कि मतदान दल मतदान पश्चात् सुरक्षित रूप से सभी सामग्री स्ट्रांग रूम में जमा हो जायें। सभी सेक्टर अधिकारी अपना प्रतिवेदन रिटर्निंग अधिकारियों को जमा करना सुनिश्चित करेंगें।०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००कारण बताओं सूचना पत्र जारी
सीधीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण लालजी तिवारी राजस्व उपनिरीक्षक नगरपरिषद रामपुर नैकिन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए दिनांक 19.11.2018 को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी नं. 1,2 एवं 3 का प्रशिक्षण स्थान शा.उ.उ.मा.वि. क्रं.-1 सीधी में आयोजित किया गया था आयोजित प्रशिक्षण की सूचना श्री तिवारी को संस्था प्रमुख के माध्यम से अवगत कराया गया था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी के पत्र क्रमांक 7147 दिनांक 19.11.2018 से प्रस्तुत उपस्थिति पत्रक का अवलोकन करने पर श्री तिवारी अनुपस्थित पाये गये, इससे यह प्रतीत होता है कि प्रशिक्षण की सूचना उपरान्त भी वे जानबूझ कर अनुपस्थित रहे। यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं भारतीय दण्डसंहिता के तहत उल्लंघन की श्रेणी में होने से दण्डनीय है।कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए हैं कि प्रतिरक्षण उत्तर नोटिस प्राप्ति के 48 घण्टे के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करावें, प्रतिउत्तर संतोषजनक न होने एवं समयावधि में प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत् अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००व्याख्याता मड़वास जिला निर्वाचन कार्यालय सीधी में संलग्न
सीधीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर विधानसभा निर्वाचन 2018 का चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के निर्देश का पालन नहीं किये जाने से आदित्य प्रताप सिंह व्याख्याता शा.उ.मा.वि. मड़वास को अग्रिम आदेश तक तत्काल प्रभाव से जिला निर्वाचन कार्यालय सीधी में संलग्न किया है।श्री कुमार ने उन्हें अपनी उपस्थिति जिला निर्वाचन कार्यालय सीधी को तत्काल प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००प्रेक्षक श्री हीरा ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
सीधीभारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र सीधी एवं धौहनी के लिए एन.जी. हीरा (आई.ए.एस) ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सीधी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उपस्थित बी.एल.ओ से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की।प्रेक्षक श्री हीरा ने मौके पर उपस्थित बी.एल.ओं से मतदाता सूची में दर्ज दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी लेकर उन्हें उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय से मतदाता पर्ची वितरित करें तथा दिव्यांगों, वृद्धों एवं गर्भवती मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रदाय की जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान करें। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार के लिए बाहर गये मतदाताओं को सूचित करने के लिए परिजनों को मतदान के दिवस की जानकारी से अवगत कराने के लिए कहा।इस अवसर पर उन्होने चिन्हित किए गए वलनरेबल मुहल्लों के मतदाताओं से चर्चा कर उनसे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा। उन्हेे मताधिकार से रोकने वाले या भयभीत करने वाले लोगों के विषय में वे बिना डरे कन्ट्रोल रूम के नम्बर 1950 या 07822-251790 पर षिकायत दर्ज करा सकते हैं, ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जीयेगी।मतदान दल के अधिकारियों ने किया मतदान
सीधीविधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतदान दल में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डाक मतपत्र का वितरण आज दिनांक 23ण्11ण्2018 को प्रात: 10 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.2 सीधी में किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना डाक मतपत्र प्राप्त कर सुविधा केन्द्र में अपना मतदान किया। उन्होंने ज़िला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी इस सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि इस बार उन्होंने सहज ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस अवसर पर जिन अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के लिए आवेदन अभी तक नहीं भरा था उनके आवेदन प्रारूप 12 में प्राप्त कर डाक मतपत्र प्रदान किए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मतदान से वंचित अधिकारियोंध्कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रथक से सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
Similar Post You May Like
-
लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाही - जनपद पंचायत मझौली में जीआरएस रिश्वत लेते रंगे हॉथो हुआ गिरफ्तार
सीधी। रोहित मिश्रा पिता तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र .30 वर्ष निवासी ग्राम दादर पद उपसरपंच दादर पंचायत की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ की निर्देशन में 6 अक्टूबर 23 शुक्रवार को पंकज तिवारी पिता पुरनेद्र तिवारी पद. ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी को 3900 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला
-
कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू
31 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल और हॉस्टल, जुलूस और रैली प्रतिबंधित स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित सीधी 14 जनवरी 2022 राज्य शासन ने कोविड-19 के पॉजीटिव तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ली गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की वर
-
MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश
MP में बिगड़े हालात, आज 594 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 1500 पार, सीएम ने दिए ये निर्देश भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Corona Update 5 January 2022) में आज बुधवार 5 जनवरी 2022 को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। आज 594 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसमें आधे केस तो केवल इंदौर से ही मिले है और यहां एक मौत भी दर्ज की गई है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 1500 पार हो गई है और संक्रमण दर 1% हो गई है।इसके अलावा जबलपुर में भी कोविड सस्पेक्टेड व
-
बघवार ब्रिज मे होगा सुधार - 10 दिवस के लिये आवागमन प्रभावित
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत सीधी जिला आयुष अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 3 सितंबर 2021 को उद्यानिकी विभाग की परखुडी नर्सरी में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष आपके द्वारा का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग और जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास के समन्वय से जन मानस को मुनगा, आमला, बिल्व, नींबू, गिलोय आदि औषधी
-
पूर्णतः ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव
सीधी प्रदेश में 1264 शासकीय और निजी महाविद्यालय और 758 बीएड संस्थानों के लिए एक अगस्त से प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं। प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन की जा रही है, जिसमें विद्यार्थी घर बैठे या कियोस्क के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड
-
नाबालिग का अपहरणकर्ता पहुॅचा सलाखों के पीछे
रामपुर नैकिन पुलिस ने किशोरी को किया परिजनो के सुपुर्द सीधी । चलाए जा रहे अभियान मुस्कान के तहत थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे रामपुर नैकिन पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा किशोरी को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया है तथा अपहरण करता आरोपी को वैधानिक कार्रवाई उपरांत जिला जेल सीधी मे दाखिल कराया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक इंद्
-
10 हजार का गांजा लिया हिरासत मे आरोपी को पहुॅचाया सलाखों के पीछे
सीधी । पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी राहुल शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल क
-
प्रत्येक सोमवार को हो विभागीय समीक्षा - मुख्यमंत्री श्री चौहान
मंत्रि-परिषद की बैठक वदें-मातरम् के गान के साथ आरम्भ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व किया सम्बोधित सीधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे- मातरम् के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व कहा कि मंत्रि-परिषद के सभी सदस्य प्रत्येक सोमवार को विभागीय गतिवि
-
सीधी जिले में हुआ कोरोना विस्फोट, अब तक 13 कि हुई मृत्यु
------कोरोना अपडेट---- 👉 जिले में 66 मिले नए कोरोना संक्रमित 👉 2 व्यक्ति ने जीती कोरोना से जंग 👉 कुल संक्रमित 2425 👉डिस्चार्ज 2235 👉एक्टिव केस 177 👉 मृत्यु 13 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार कि शाम तक में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 155 टेस्ट किए गए। जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल सीधी से 12, चुरहट से 11, रामपुर नैकिन से 2, सेमरिया से 3, कुसमी से 3, आर.ए.ट
-
जिला कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सक की क्लीनिक हुई सीज
सीधी ब्रेकिंग- रविवार की शाम जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी रविंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में एक बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसके चलते जिला मुख्यालय सहित सीधी जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि राजस्व अमला एवं पुलिस बल की मौजूदगी में लालता चौराहे के समीप संचालित तथाकथित चिकित्सक द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति का गलत उपचार किया गया था। जिसके चलते