निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ कराने में प्रशासन रहा असफल

447 By 7newsindia.in Wed, Nov 28th 2018 / 09:59:29 सीधी     

 

सीधी,
 जिले के कई मतदान केंद्रों में निर्धारित समय सुबह 8:00 बज से मतदान प्रारंभ कराने में प्रशासन असफल प्रतीत हो रहा है। इसकी मुख्य वजह है मशीनों में आई तकनीकी खराबी या फिर अप्रशिक्षित शासकीय अमले की लापरवाही उजागर हो रही है।
 जिला कलेक्टर के आवास के बगल में विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2018 वार्ड क्रमांक 3 मतदान क्रमांक 207 में 30 मिनट विलंब से वोटिंग प्रारंभ हो पाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्वरित रूप से मामले को संज्ञान में लेते हुए, महज 30 मिनट के अंदर सभी व्यवधानों को दूर कराया। सूत्रों की मानें  विलंब की मुख्य वजह मशीन में तकनीकी खराबी नही है बल्कि तकनीकी ज्ञान के अभाव में अप्रशिक्षित रूप से ईवीएम मशीन के कनेक्शन वायर उल्टे लगाए गए थे ।
 
ऐसा ही कुछ हाल विधानसभा सीधी 77 मे मतदान केंद्र 04 सेमरिया में वोटिंग मशीन खराब होने की मिल रही सूचना...
 
सीधी- प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश जिला सीधी विधानसभा क्षेत्र 77 मतदान केंद्र 04 सेमरिया में वोट डालने पर अन बैलट बता रहा है आधे घंटे इंतजार करने के बाद मतदान केंद्र से वोटर हो रहे हैं वापस

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर