देखें जिले की विधान सभा क्षेत्रों की जानकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया आभार व्यक्त

जिले के चारो विधानसभा क्षेत्रों में 69.07 प्रतिशत हुआ मतदान
सीधीसीधी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों 76 चुरहट, 77 सीधी, 78 सिहावल एवं 82 धौहनी विधानसभा क्षेत्र के लिए गत दिवस 28 नवंबर को संपूर्ण मतदान प्रक्रिया निर्वाध रूप से संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 69.07 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 71.79 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 66.61 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है।चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल दर्ज 895114 मतदाताओं में से 618266 मतदाताओं ने मतदान किया है। 470059 दर्ज पुरूष मतदाताओं में से 313125 मतदाताओं ने तथा 425055 महिला मतदाताओं में से 305141 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।विधानसभा चुरहट में 68.83 प्रतिशत हुआ मतदान
सीधीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले की 76 चुरहट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 68.83 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 72.87 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 65.25 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दर्ज 228035 मतदाताओं में से 156951 मतदाताओं ने मतदान किया है। 120918 दर्ज पुरूष मतदाताओं में से 78897 मतदाताओं ने तथा 107117 महिला मतदाताओं में से 78054 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।विधानसभा सीधी में 67.81 प्रतिशत हुआ मतदान
सीधीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले की 77 सीधी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 67.81 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 69.60 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 66.20 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दर्ज 223754 मतदाताओं में से 151737 मतदाताओं ने मतदान किया है। 117365 दर्ज पुरूष मतदाताओं में से 77693 मतदाताओं ने तथा 106389 महिला मतदाताओं में से 74044 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।विधानसभा सिहावल में 66.03 प्रतिशत हुआ मतदानसीधीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले की 78 सिहावल विधानसभा क्षेत्र में कुल 66.03 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 69.52 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 62.89 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दर्ज 224976 मतदाताओं में से 148559 मतदाताओं ने मतदान किया है। 118371 दर्ज पुरूष मतदाताओं में से 74447 मतदाताओं ने तथा 106605 महिला मतदाताओं में से 74112 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।विधानसभा धौहनी में 73.74 प्रतिशत हुआ मतदान
सीधीकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिले के 82 धौहनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 73.74 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 75.21 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 72.38 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल दर्ज 218349 मतदाताओं में से 161019 मतदाताओं ने मतदान किया है। 113405 दर्ज पुरूष मतदाताओं में से 82088 मतदाताओं ने तथा 104944 महिला मतदाताओं में से 78931 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न होने पर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया आभार व्यक्तसीधीविधानसभा निर्वाचन 2018 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार तथा पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने जिले के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, नागरिकों, पत्रकारों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है।कलेक्टर श्री कुमार ने कहा है कि जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अपना गौरवशाली योगदान दिया है। उन्होने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 की संपूर्ण प्रक्रिया में हमारें सभी साथियों ने पूरी लगन और निष्ठा के साथ निष्पक्षता से अपने कार्यों का सम्पादन किया है। उन्होंने जिले की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।मतदान दल का फूल माला से किया स्वागतनिर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराकर आये मतदान दलों का अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन तथा रिटर्निंग अधिकारी सीधी के.पी. पाण्डेय द्वारा फूल माला के साथ स्वागत किया गया।
Similar Post You May Like
-
अमिलिया पुलिस ने वायरल वीडियो पर की त्वरित कार्रवाई
4 आरोपी आएं गिरफ्त में, पॉचवे की तलाश जारी सीधी। शुक्रवार को मारपीट की एक वीडियो क्लीप शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। कुछ लोगों के द्वारा इसे जाती धर्म का रूप देकर प्रसारित किया जाने लगा। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ.रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन में अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय एवम उनकी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोपियों को धर दबोचा गया है। बताया गया कि ३
-
सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी
सीधी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव के लिए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी सिवनी संगठन के जिला चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर शुभ चिन्तको एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा न
-
जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल
नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधि
-
नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव
कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना - सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।
-
लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक
एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध सीधी। लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत
-
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री
-
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक
-
बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह
डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi - भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस
-
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन
-
ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल
सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत