मतगणना की तैयारियाँ पुर्ण प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना...

663 By 7newsindia.in Mon, Dec 10th 2018 / 16:59:26 मध्य प्रदेश     
अनुपपुर -

विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतगणना हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि समस्त मतगणना दलों, गणना सहायकों, गणना पर्यवेक्षको को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्ट्रॉंग रूम से ईवीएम को लाना, निर्धारित टेबल पर लाकर सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मतगणना की प्रक्रिया को त्रुटिरहित ढंग से सम्पादित करने हेतु समस्त दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार ईवीएम मशीनो की मतगणना की प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्न‍िक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रारम्भ कर दी जाएगी। पोस्टल बैलट की मतगणना का कार्य 7:30 से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। सम्पूर्ण परिसर की सघन सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। कोई भी व्यक्ति बिना विधिवत पास के परिसर में प्रवेश नही कर सकेगा। आपने बताया कि मतगणना से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के लिए पृथक प्रवेश व्यवस्था है इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी एवं उनके एजेंट तथा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पृथक प्रवेश व्यवस्था रखी गयी है। 

   कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में मतगणना हेतु 14 टेबल लगायी गयी है। विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 15, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 16 एवं विधान सभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में गणना 20 राउंड में सम्पन्न होगी।

   मतगणना परिसर में मोबाइल अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लाना पूर्णतया वर्जित है। कोई भी अस्त्र शस्त्र, मदिरा सेवन कर आना या धूम्रपान करता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी या उनका कोई भी एजेंट मोबाइल अथवा अन्य कोई प्रतिबंधित सामान लेकर आता है तो उसे मतगणना परिसर के बाहर रखने एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्बंधित होगी। कलेक्टर ने  किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ऐसी कोई भी सामग्री मतगणना परिसर तक नही लाने की समझाइश दी है। 

   आपने सभी संबंधितो को व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोग देने का आह्वान किया है। आपने कहा सभी जन अपना पास सदैव अपने पास रखें ताकि उसे आसानी से देखा जा सके एवं माँगे जाने पर दिखाएँ।

Similar Post You May Like

  •   रोली मेमोरियल में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न,  आपरेशन के लिये 81 मरीज भेजे गयें चित्रकूट

    रोली मेमोरियल में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न, आपरेशन के लिये 81 मरीज भेजे गयें चित्रकूट

     सीधी।  रोली मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 26 अक्टूबर को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर मे 271 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आये नेत्र विशेषज्ञो द्वारा किया गया और मोतिया बिन्द तथा अन्य समस्याओं से पीडि़त 81 मरीजों को आपरेशन आदि के लिये नि:शुल्क चित्रकूट भेजा गया। जिन मरीजों का उपचार दवा से होना था उन्हे नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। चित्रकूट

  • किसानों के सम्मान में शनिवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल आन्दोलन

    किसानों के सम्मान में शनिवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल आन्दोलन

    सीधी। उप तहसील भवन हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर असुविधा जनक जगह पर नव निर्माण कराये जाने के विरोध में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 शनिवार सुबह 11 बजे से हनुमानगढ़ पंचायत भवन के पास विशाल आन्दोलन सुनियोजित है।  जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी सीधी के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति माध्यम से बताया कि उप तहसील भवन हनुमानगढ़ का निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से 05 क

  •  पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, मामले को पुलिस ने दबाए रखा

    पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, मामले को पुलिस ने दबाए रखा

     5 आरोपी हुए गिरफ्तार, 3 चल रहें फरार रीवा।  मध्य प्रदेश के रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिकनिक मनाने गए दंपति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ आरोपियों ने रेप किया है। घटना सोमवार की है। पुलिस शिकायत के बाद मामले को दबाए बैठी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से गैंगरेप किया है। दोनों भैरवनाथ मंदिर के पास घूमने आए गए थे।

  • देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    थाना देहात ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, मिली सफलता  थाना देहात मैहर। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में  1 अप्रैल 24 को नशे के व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी। मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि देहात पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को देख

  • दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना  परिणाम

    दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना परिणाम

     विधानसभा का एक तरफ हुआ चुनाव परिणाम    अजय सिंह राहुल सातवें चरण के परिणाम में 32510 शरदेंदु तिवरी को 25609 मत प्राप्त हुए।   6905 कांग्रेस पार्टी चल रही है आगे   0000 सीधी विधानसभा 77,  5वा चरण की मतगड़ना परिणाम   भाजपा से रीति पाठक  27035  कांग्रेस से ज्ञान सिंह 13901   13134 मतो से रीति आगे चल रही हैं।

  • चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    सीधी विधानसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण की मतगणना परिणाम     सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से रीति पाठक -5054 कांग्रेस पार्टी से ज्ञान सिंह -2715   में कुल मतो का अंतर -2339   चुरहट विधानसभा क्षेत्र  से-  अजय प्रताप सिंह राहुल कांग्रेस पार्टी - 4526 शरदेंदु तिवारी भारतीय जनता पार्टी - 4194 दोनों पार्टियों में कुल मत का अंतर - 332   धौहनी विधानसभा क्

  • विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

    विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

      सीधी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट सूरज कुमार (आईएएस), 77-सीधी शिवानंद कपासी(आईएएस), 78- सिहावल रमन चंद्र मालकार (एसीएस ) तथा 82-धौहनी सत्यवान सिंह मान(एचसीएस) की उपस्थिति में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन एज

  • सीधी में अब तक  एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

    सीधी में अब तक एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

     *मतदान की जानकारी*   *समय 11 बजे*   76-चुरहट 44376 म 45317 पु 89693 कुल 34.10% 77-सीधी   39054 म 37253 पु 76307 कुल 29.80% 78-सिहावल 43516 म 36159 पु 79675 कुल 31.50% 82- धौहनी 38766 म 37212 पु 75976 कुल 30.26%   *कुल 165712 म 155941पु 321653 कुल 32.38%*

  •   विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

    विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

     जमीनी स्तर पर जन सेवा के कार्य रहेगें जारी - इंजी.आशीष सीधी।  रविवार को विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र 78 सिहावल से इंजीनियर आशीष मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा गया कि यर्थाथ के धरातल पर जन सेवा के कार्य पूर्व की भॉति आगे भी यथावत जारी रहेगें। विंध्य जनता पार्टी का जिले एवं प्रदेश के सर्वागिंण विकास हेतु सराहनीय प्रयाश हैं किन्तु विधान सभा चुना

  •   विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    सीधी और धौहनी के लिए शिवानंद कपासी तथा चुरहट और सिहावल के लिए सूरज कुमार रहेंगे प्रेक्षक सीधी  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी - 082 के शिवानंद कपासी आई.ए.एस. तथा विधानसभा क्षेत्र चुरहट- 076 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल-078 के जनरल आब्जर्वर सूरज कुमार आईएएस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है

ताज़ा खबर