अधिकारी कर्मचारियों के सहायोग के फलस्वरूप निर्वाचन सफलता के साथ पूर्णः-कलेक्टर 

286 By 7newsindia.in Thu, Dec 13th 2018 / 17:56:55 सीधी     

 

 
कई अधिकारियों के विशिष्ट कार्यो के लिए कलेक्टर ने दी बधाई
 
सिंगरौली--कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग  चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल  के गरिमामय उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण कियें जाने पर निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पुलिस प्रशासान के अधिकारियों तथा पुलिस बल एवं पत्रकारों के साथ एनसीएल निगाही स्थित कंपोजिट भवन में सामूहिक स्वारूचि भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ साथ पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार गणों के द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही निर्वाचन कार्य में विशेष रूप से अहम भूमिका निभाने वाले जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर चितरंगी प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर ऋजु बाफना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंडें, रिटर्निंग आफीसर देवसर ऋतुरात, कलेक्टर सहायक रोहित, सिसोनियां आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली शिवेन्द्र सिंह रिटर्निंग आफीसर सिंगरौली नागेश सिंह, लोक सेवां प्रबंधक रमेश पटेल, के कार्यो की सराहना की गई। साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे अन्य अधिकारियो की कलेक्टर के द्वारा सराहना की गई।
    वही पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के द्वारा अपने उद्बोधन में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों के साथ साथ पुलिस विभाग के सभी थाना प्रभारियों सहित सुरंक्षा व्यवस्था में लगे सभा पुलिस बल के जवानों को अपने हार्दिक सुभाकामना देते हुयें उनके कार्यो की प्रसंशा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम एनसीएल निगाही के जीएम श्री एस.के चौधरी के द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित विशिष्ट अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सयुक्त कलेक्टर सीताराम प्रधान, एसडीएम चितरंगी संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, सीएसपी अनिल सोनकर, जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन, तहसीलदार विवेक गुप्ता, जितेन्द्र बर्मा, थाना प्रभारी बैढ़न मनीष त्रिपाठी, नवानगर यूपी सिंह, मोरवा थाना प्रभारी रघुवंशी, थाना प्रभारी विन्ध्य नगर अरूण पाण्डेंय, सहित जिला के अधिकारी गण, कर्मचारी पत्रकार गण पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर