मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही किये वादे पूरे : रिंकू

362 By 7newsindia.in Mon, Dec 17th 2018 / 18:10:49 मध्य प्रदेश     

 

सीधी। 
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने एवं मु यमंत्री कमलनाथ को बनाये जाने की बधाई देते हुए युवा कांग्रेस नेता आकाश सिंह चौहान रिंकू ने कहा कि भाजपा सरकार से जनता तंग थी, बेरोजगारी बढ़ी थी, चारो ओर समस्याओं का अ बार था। अब प्रदेश के दिन बहुरने वाले हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने अपने वादे के अनुसार कर्ज माफी की घोषणा मु यमंत्री ने शपथ ग्रहण करते ही कर दी है। उन्होने कहा कि इतना ही नहीं कन्यादान योजना की राशि २८ हजार से बढ़ाकर ५१ हजार कर दी गई है। यह बड़ी सौगात मु यमंत्री ने शपथ ग्रहण के बाद की है। जाहिर है कि उनके द्वारा जनहित योजनाओं का और ध्यान रखा जाएगा। उन्होने कहा कि किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, मजदूरों के हित में कांग्रेस सरकार जहां काम करेगी वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य सहित चहुमुखी विकास अब प्रदेश में होंगे। कांग्रेस की सरकार में जनता की कल्पना साकार होगी। भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए श्री रिंकू ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ अय्यासी में ही पूरा वजट खर्च कर दिये थे। वर्तमान में स्थिति यह है कि प्रदेश का वजट खोखला है। इसके बावजूद भी जनहित के हर मुद्दों एवं विकास के कार्य प्राथमिकता के साथ मु यमंत्री कमलनाथ करेंगे। हां इतना जरूर है कि विंध्य क्षेत्र सहित सीधी जिले के अगुआयी करने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की हार हम सबके लिए खल रही है। लेकिन विश्वास है कि उनका कद कांग्रेस सरकार मेें बढ़ेगा। उन्होने जिले में प्रशासनिक फेरबदल करने की भी जरूरत बताया है। उनका कहना है कि भाजपा ने कई विभागों में अपने नुमांइदों को सीधी जिले में भी बैठाया था। उन्हे चिन्हित कर फेरबदल करने से ही आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिलेगी। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर