वन विभाग के SDO  के निवास सहित 5 जगहों पर लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही जारी•••

613 By 7newsindia.in Sun, Dec 23rd 2018 / 15:39:34 मध्य प्रदेश     

 

दौर-लोकायुक्त की टीम ने वन विभाग के एसडीओ आरएन सक्सेना के यहां रविवार अलसुबह छापे की कार्रवाई की गई,  यह कार्रवाई सक्सेना के एक साथ 5 स्थानों पर की गई , सक्सेना महू में वन विभाग में पदस्थ है,
 
 
मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ सक्सेना के भोलाराम उस्ताद मार्ग (भँवर कुँआ के पास) स्थित निवास के अलावा वही एक अन्य, भंवरकुआ को क्षेत्र में ही सर्वानंद नगर में 2 और खंडवा रोड आसाराम बापू चौराहे के पास किशोर दा नगर मै सक्सेना के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है, इनमें कुछ जगहों पर गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल संचालित किया जा रहा है, एसपी लोकायुक्त दिलीप सोनी के निर्देशन में चल रही कार्रवाई में प्रारंभिक तौर पर उक्त 5 मकानों के अलावा 300000 नगद, ज्वेलरी व अन्य दस्तावेज मिले हैं,  सक्सेना के दो बेटे हैं जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं,छानबीन जारी है, करोडो की बेनामी संपत्ति का पता चलने की उम्मीद है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर