कोतवाली पुलिस ने की 11 पेटियों में 528  सीसी कोरेक्स जप्त कर की कार्यवाही...

662 By 7newsindia.in Mon, Dec 24th 2018 / 12:12:56 सीधी     

 

 
सिंगरौली-:शहर के बीचोबीच एक चर्चित मेडिकल स्टोर से  कोतवाली पुलिस टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित  कोडिस्टार कोरेक्स  बरामद कर आपराधिक मामला दर्ज किया है  
एसपी रियाज इकबाल के निर्देश  पर नशे व मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत  की गई इस कार्रवाई में शहर कोतवाल मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने  मेडिकल स्टोर के गोदाम पर पहुंचकर बिक्री 
हेतु रखे 11 कार्टून कोडिस्टार(कोरेक्स) जप्त सृष्टि मेडिकल स्टोर के कर्मचारी उदय चंद्र शाह  को गिरफ्त में ले कर  धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर स्टोर संचालक कि तलाश की जा रही है,
       तत्संबंध में टीआई मनीष त्रिपाठी ने बताया कि कफ सिरप में नशे के लिए कोडीन फास्फेट पाया गया जो उदयचद्र द्वारा बिना पर्ची के बेचा जा रहा था 
इस कार्यवाही में उ.नि.अभिषेक पांडेय,बालेंद्र त्यागी प्र.आ.संतोष सिंह,अरविंद चतुर्वेदी आर.श्याम सुंदर वैस,जितेंद्र सिंह व धर्मेन्द्र कि भूमिका उल्लेखनीय रही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर