कलेक्टर ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

827 By 7newsindia.in Thu, Dec 27th 2018 / 18:25:31 सीधी     

 नेता टाइप के कर्मचारियों पर चला प्रशासन का चाबुक



सीधी 
     कलेक्टर अभिषेक सिंह ने जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को देखने के लिए विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति के विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर 11 अध्यापकों, 3 जनशिक्षकों तथा 3 कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने माध्यमिक शाला खन्नौधा, शा.उ.मा.वि. पनवार, शा.उ.मा.वि. अमरवाह एवं आंगनवाड़ी केन्द्र नौगवांधीर सिंह का निरीक्षण अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अवधेश सिंह तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के.एम. द्विवेदी साथ रहे।
कलेक्टर श्री सिंह के निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला खन्नौधा के प्रधानाध्यापक ए.के. पाठक, सहायक शिक्षक अनीता राय, सहायक अध्यापक अर्चना सिंह एवं कल्पना सिंह, शा.उ.मा.वि. पनवार के वरिष्ठ अध्यापक प्रतिभा भार्गव, तोडेन्द्र सिंह मार्के, शिक्षक राजबहोरन सिंह, अध्यापक राजेश कुमार पाण्डेय, सुषमा पाण्डेय, सुषमा सिंह एवं सहायक ग्रेड-3 शिवदास मिश्रा तथा शा.उ.मा.वि.अमरवाह के सहायक शिक्षक लाखनारायण सिंह, लेखापाल रमाशंकर द्विवेदी एवं सहायक ग्रेड-3 आशुतोष शुक्ला अनुपस्थित पाये गये। उन्होने उक्त के साथ-साथ जनशिक्षकों पंकज निगम, ज्ञानेन्द्र सिंह तथा अभयराज योगी को भी कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा कदाचरण के लिए निलंबित कर आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। 
  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिले के समस्त विद्यालय आंगनवाड़ी केन्द्र, चिकित्सालय एवं कार्यालय अपने निर्धारित समय से खुलेंगें तथा नागरिकों को सेवाएं प्रदान करेंगें। सभी परिसर व्यवस्थित एवं साफ सुथरे रखें जाएं। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त आदेशों की अवहेलना करने तथा कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनेे निर्देशित किया है कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभागीय गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करायेंगें। अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित भ्रमण कर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगें। अधीनस्थ कार्यालयों के भ्रमण में यदि कोई कमी पायी जाती है तो विभागीय प्रमुख उसके लिये उत्तरदायी होंगे और उनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर