भू-अर्जन एवं पुनर्वास से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित ...

382 By 7newsindia.in Thu, Dec 27th 2018 / 18:44:54 सीधी     

 एक सर्व सुविध युक्त अस्पताल का दोनो कम्पनी मिलकर करे निर्माणः-कलेक्टर 

 
सिंगरौली -:कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भू अर्जन एवं पुनर्वास से संबंधित जिले में स्थापित हो रहे रेल परियोजना एनटीपीसी शक्ति नगर टीएचडीसी कम्पनी पेड़रवाह एपीएमडीसी सुलयारी कोल ब्लाक एवं पावर ग्रीड कार्पोरेशन लिमिटेड के भूमि भू अर्जन आवंटन व्यपवर्तन एवं पुनर्वास तथा वन विभाग क्षेत्रान्तर्गत जाने वाली सड़को के निर्माण कार्य में उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
    बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा कम्पनी के प्रतिनिधियों से परियोजना वार भू अर्जन एवं पुनर्वास की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिये कि कार्य में प्रगति लाये तथा विस्थापित परिवारों को शासन के माप दण्डों के अनुरूप समस्त सुविधायें उपलब्ध कराये। वही रेलवे लाईन हेतु अधिग्रहित होने वाली भूमि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। साथ ही प्रतिनिधियों को निर्देश दियें गये कि जो कठिनाई आयें अपने क्षेत्रान्तर्गत के एसडीएम से मुलाकात कर वास्तुस्थिति से अवगत कराये। वही प्रधानमंत्री सड़क एवं लोक निर्माण विभाग से निर्मित होने वाली जंगल विभाग के क्षेत्रा में सड़को के निर्माण में आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के संबंध में तथा परियोजनाओं के संबंध में निर्देश दियें कि वन विभाग के अधिनियमों के अनुसार एनपीबी जमा करने कि कार्यवाही करे। साथ ही वन मण्डल अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों को हल कराये। आगे उन्होने यह भी निर्देश दियें कि वन मण्डल अधिकारी अपने अमले को यह भी निर्देश दे कि वन क्षेत्र में राजस्व विभाग कि जो जमीने है। उस सड़क से जाने वाली वाहन जो सड़क निर्माण हेतु सामाग्री का परिवहन करते है। उसे न रोके साथ ही एनटीपीसी शक्ति नगर के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि विस्थापित होने वाले परिवारों को शासन के गाईड लाईन के अनुसार जो सुविधा मुहैया कराई जानी है तथा जो ग्राम गड़हरा के विस्थापित होगे उनका सम्पूर्ण प्लान तैयार कर एसडीएम सिंगरौली को प्रस्तुत करे। वही जिला पंजीयक को निर्देश दिये कि परियोजनाओं हेतु अधिग्रहित किये गये भूमियों का किसी भी सूरत में रजिस्ट्री न किया जाय।
   सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का करे निर्माणः- समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा टीएच.डीसी पेड़रवाह एवं ए.पी.एम. डी.सी सुलियरी कोल ब्लाक के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि दोनो कम्पनी मिलकर सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण करे। जिस तरह से नेहरू अस्पताल है उसी तरह से अस्पताल में व्यवस्था करे। ताकि विस्थापित हो रहे परिवारों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा का लाभ मिल सके। दोनो प्रबंधक संयुक्त रूप से प्लान तैयार कर एसडीएम देवसर को प्रस्तुत करे। बैठक के दौरान वन मण्डल अधिकारी विजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा, एसडीएम देवसर ऋतुराज, एसडीएम सिंगरौली नागेश सिंह, एसडीएम चितरंगी संजय कुमार जैन, डिप्टी कलेक्टर सीए. एल बर्मा, रवि मालवीय सहित जिला अधिकारी परियोजनओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर