अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा...

427 By 7newsindia.in Fri, Dec 28th 2018 / 17:10:45 सीधी     

कलेक्टर के विधिक कार्यवाही से जिले में मचा हड़कंप

सीधी-:गोपद नदी से अवैध रेत उत्खनन कर अवैध रूप परिवहन करते 9 हाईवा ट्रक को नवागत कलेक्टर ने करवाई कर रेत माफियाओं पर चाबुक चला दिया जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया कलेक्टर ने सभी हाईवे पर कार्यवाही करते हुए पुलिस को सौंप दिया जहां कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है सीधी के नए कलेक्टर अभिषेक सिंह सीधी आते ही रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही शुरू कर दी है आज कलेक्टर भ्रमण पर कहीं जा रहे थे तभी गोपद नदी से रेत उत्खनन कर नव हाईवे सड़क पर बेखौफ होकर दौड़ रहे थे तभी उनकी नजर उन पर पड़ी और ट्रक को रुकवा कर पूछताछ की गई तो ट्रकों में लाइसेंस व टी पी नहीं थी वही तीन हाईवे में ओवरलोडिंग कर रेत ले जा रहे थे तभी कलेक्टर ने सभी 9 हाईवा को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया कलेक्टर की मानें तो ऐसी वस्तु है जो सभी को जरूरत पड़ती है पर सभी को सुगमता व सहजता से मिल सके जिस पर अवैध रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करना गैरकानूनी है जिस पर कार्रवाई की जा रही है बाहर हाल सीधी कलेक्टर ने जिले के गोपद बनास नदी में अवैध उत्खनन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिस पर रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है ऐसी कार्रवाई होती रहे तो नदियों का सीना चीर रहे माफियाओं पर कुछ हद तक प्रशासन का खौफ होगा और उत्खनन पर रोक लगेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर