रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मिलकर सीधी सांसद ने की ई0सी0एच0 सेन्टर की मॉग

451 By 7newsindia.in Fri, Dec 28th 2018 / 18:01:54 सीधी     

पहले अस्पताल फिर सी0एस0डी0 कन्टीन दोनों सौगात सरकार सीधी को प्रदान करेगी। 


  नई दिल्ली।।
दिनांक- 28 दिसंम्बर 2018 को नई दिल्ली में सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मिलकर सीधी जिला मुख्यालय में सेवा निवृत्त एवं कार्यरत् सैनिकों एवं उनके परिवार के इलाज हेतु ई0सी0एच0 सेन्टर की मॉग की। सीधी सांसद ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र से बहुतायत मात्रा में लोग सेना में स्वयं को खतरे मे रखकर हम सबको सुरक्षित करते है, अधिकाधिक मात्रा में एक्स-मैन भी है। जिन्हे स्वास्थ्य खराब हो जाने पर यहॉ-वहॉ भटकना पड़ता है। कभी रीवा कभी जबलपुर सेना को इतने जवान देने के बाद भी सीधी उनकी सुविधाओं से अछूता है, सांसद ने आगे रक्षामंत्री से कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में भी सदन के माध्यम व पत्र के द्वारा सीधी में सी0एस0डी0 कंटीन संचालित कराने की मॉग की गई थी। जिससे सीमा में मॉ भारतीय की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के परिवार को अथवा भूतपूर्व सैनिकों को दैनिक सामग्रियों को खरीदने हेतु इधर-उधर भटकना पड़ता है सीधी सांसद श्रीमती पाठक ने सैनिकों को व भूतपूर्व सैनिकों के लिए दो टूक कहा कि जो जवान स्वयं ठण्डी, गर्मी या वर्षा में सीमा में डटकर हमको सुरक्षित करते है उनकी एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य व सुरक्षा की चिंता हमारा कर्तव्य है। अतः शीघ्र सीधी जिला मुख्यालय में ई0सी0एच0 सेन्टर सेना अस्पताल संचालित कराया जाय। श्रीमती रीती पाठक के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करते हुए रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वरिष्ट अधिकारियों को स्थल चिन्हित कर शीघ्र ई0सी0एच0 सेन्टर (सैनिक अस्पताल) की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये, साथ ही सीधी सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि पहले अस्पताल फिर सी0एस0डी0 कन्टीन दोनों सौगात सरकार सीधी को प्रदान करेगी। 
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर