कमिश्नर ने किया शासकीय कन्या हाई स्कूल गोहपारू का निरीक्षण ...

591 By 7newsindia.in Fri, Dec 28th 2018 / 20:37:01 सीधी     

 . शौचालय में ताला लगा रहने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी शहडोल -:कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन ने गुरूवार को शहडोल जिले के शासकीय कन्या हाई स्कूल गोहपारू का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव भी कमिश्नर के साथ रहीं। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने प्राचार्य शासकीय कन्या हाई स्कूल गोहपारू से स्कूल में पदस्थ शिक्षकों के संबंध में जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि शासकीय कन्या हाई स्कूल में तीन शिक्षक पदस्थ है। इस दौरान कमिश्नर ने स्कूल के शौचालयों का निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान शौचालयों में ताला लगे रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्राचार्य को निर्देश दिये कि वे शौचालयों में ताला नहीं लगाये, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई कराये तथा शौचालयों की मरस्मत भी कराये। निरीक्षण के दौरान शासकीय कन्या हाई स्कूल गोहपारू के भवन की स्थिति पर कमिश्नर ने निर्माण एजेन्सी के संबंध में अधीक्षण यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से की चर्चा के दौरान बताया कि स्कूल का निर्माण 12 वर्ष पूर्व किया गया था। कमिश्नर ने स्कूल भवन के गुणवत्ताहीन निर्माण पर नाराजगी व्यक्त की।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर