कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का एक सप्ताह के अंदर निराकरण के दिए निर्देश...

279 By 7newsindia.in Tue, Jan 1st 2019 / 20:54:56 सीधी     

  संदिग्ध मान्यता वाले विद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें - कलेक्टर श्री सिंह सीधी -:कलेक्टर अभिषेक सिंह ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये आवेदको की समस्याओं एवं शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के 7 दिवस के अंदर निराकरण के निर्देश दिए हैं। उनके द्वारा प्रत्येक जनसुनवाई में पिछले जनसुनवाई के निराकरणों की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही उन्होने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यालय समय से खुलेंगे। कोई भी फाइल अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखे जाये तथा सभी प्रकरणों का समय सीमा में ही निराकरण किया जाये। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालयों के मान्यता संबंधी शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे दल गठित कर संदिग्ध मान्यता वाले समस्त विद्यालयों की जांच कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश ग्राम अमहा वार्ड क्र. 22 से आये आवेदकों ने बताया कि सावजनिक रास्ते में अतिक्रमण के कारण बहुत पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर श्री सिंह ने उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास को 48 घंटे के अंदर जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार ग्राम बदैला तहसील बहरी के आवेदक रमाशंकर शर्मा ने बताया कि उनके घर तक पहुँचने वाले शासकीय मार्ग पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार बहरी को एक सप्ताह के अंदर रास्ता खोलकर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सार्वजनिक रास्तों में किए गए अतिक्रमणों के विरूद्ध कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। रेडक्रास द्वारा तीन हितग्राहियों को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता वितरित जनसुनवाई में ग्राम सिरौला तहसील मझौली के आवेदक रामसदन बैगा ने बताया कि वह मुंह में कैंसर से पीड़ित है तथा अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है। इसी प्रकार ग्राम शिवपुरवा के शोभनाथ बसोर ने दुर्घटना में हाथों के चोट के कारण दो उंगलिया काटे जाने के लिए इलाज में अक्षमता बतायी तथा ग्राम बम्हनी से आये आवेदक पुष्पराज साहू ने भी अपनी शारीरिक एवं आर्थिक अक्षमता के विषय में अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त आवेदकों को जिला रेडक्रास सोसाइटी की ओर से 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदाय करायी तथा उनके निःशुल्क इलाज एवं दवाइयों के निर्देश दिए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर