कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का एक सप्ताह के अंदर निराकरण के दिए निर्देश...

संदिग्ध मान्यता वाले विद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें - कलेक्टर श्री सिंह सीधी -:कलेक्टर अभिषेक सिंह ने जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये आवेदको की समस्याओं एवं शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के 7 दिवस के अंदर निराकरण के निर्देश दिए हैं। उनके द्वारा प्रत्येक जनसुनवाई में पिछले जनसुनवाई के निराकरणों की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही उन्होने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यालय समय से खुलेंगे। कोई भी फाइल अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखे जाये तथा सभी प्रकरणों का समय सीमा में ही निराकरण किया जाये। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालयों के मान्यता संबंधी शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे दल गठित कर संदिग्ध मान्यता वाले समस्त विद्यालयों की जांच कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश ग्राम अमहा वार्ड क्र. 22 से आये आवेदकों ने बताया कि सावजनिक रास्ते में अतिक्रमण के कारण बहुत पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर श्री सिंह ने उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास को 48 घंटे के अंदर जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार ग्राम बदैला तहसील बहरी के आवेदक रमाशंकर शर्मा ने बताया कि उनके घर तक पहुँचने वाले शासकीय मार्ग पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार बहरी को एक सप्ताह के अंदर रास्ता खोलकर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सार्वजनिक रास्तों में किए गए अतिक्रमणों के विरूद्ध कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। रेडक्रास द्वारा तीन हितग्राहियों को 5-5 हजार की आर्थिक सहायता वितरित जनसुनवाई में ग्राम सिरौला तहसील मझौली के आवेदक रामसदन बैगा ने बताया कि वह मुंह में कैंसर से पीड़ित है तथा अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है। इसी प्रकार ग्राम शिवपुरवा के शोभनाथ बसोर ने दुर्घटना में हाथों के चोट के कारण दो उंगलिया काटे जाने के लिए इलाज में अक्षमता बतायी तथा ग्राम बम्हनी से आये आवेदक पुष्पराज साहू ने भी अपनी शारीरिक एवं आर्थिक अक्षमता के विषय में अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त आवेदकों को जिला रेडक्रास सोसाइटी की ओर से 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदाय करायी तथा उनके निःशुल्क इलाज एवं दवाइयों के निर्देश दिए।
Similar Post You May Like
-
रेस्क्यू टीम को शनिवार की दोपहर मिली सफलता
बस दुर्घटना अपडेट ------------------------ 👉 बाणसागर नहर में आज पांचवे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है 👉 आज दिनांक 20-02-2021 को दुर्घटना के शिकार एक और व्यक्ति का शव रीवा जिले की सीमा में प्राप्त हुआ है 👉 मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हो गयी है
-
सीएमएचओ को हुआ कोरोना , रीवा रेफर
सीधी जिले में बढ़ता कोरोना चिंता में डाल दिया है। आम जनता के साथ साथ बैंक कर्मी समेत स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं बीते बुधवार के आई रिपोर्ट में जिले के सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया जा रहा है बता दें कि जिले में कोरोना किस कदर धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं एक और जहां पूरा स्वास्थ्य अमला पुराना
-
पनवार में हुई हत्या का पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने किया खुलासा मृतिका का रिश्तेदार ही निकला हत्यारा एक तरफा प्यार बना हत्या का कारण
सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनवार चौहान टोला में बीते 4 सितंबर को सुबह 8:00 बजे एक 24 वर्षीय युवती। रीना शुक्ला पिता विश्वनाथ राम शुक्ला की धारदार हथियार से हत्या करअज्ञात आरोपी फरार हो गया था इस घटना को पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के मार्गदर्शन पर एवं सायबर सेल के मदद से जमोडी थाना के उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा अपराध क्रमा
-
जमोड़ी थाना अंतर्गत पनवार में 24 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हुई हत्या आरोपी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में पंकज कुमावत
सीधी : म प्र के सीधी में बड़ी घटना सामने आ रही है,जमोडी थाना अंतर्गत मझौली रोड पनवार चौहानन टोला में एक 24 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई है जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है मृतिका का नाम रीना शुक्ला पिता विश्वनाथ राम
-
सीसीटीएनएस रैंकिंग में प्रदेश स्तर में सीधी जिला दूसरे स्थान पर, सीधी पुलिस का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन थाना कोतवाली अब भी मधयप्रेश में नंबर एक पर
सीधीपुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल नेतृत्व में सीधी पुलिस लगातार पुलिसिंग के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर अपना लोहा मनवा रही है l पुराने अपराधियों की गिरफ्तारी, नए मामलों का त्वरित खुलासा, समंस वारंट की त्वरित तामीली, नशे के विरुद्ध अभियान , गुम इंसान की खोज परख में सीधी पुलिस ने एक माह के अंदर अच्छी खासी सुर्खियां बटोरी हैं। इसका नतीजा भी अब प्रदेश स्तर पर वृहद रूप में देखने को
-
सीधी पुलिस ने सुलझाई एटीएम फ्रॉड की पहेली एटीएम फ्रॉड के गुनाहगार आए कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में ,23 लाख 39 हजार से अधिक का मशरूका बरामद साइबर सेल सीधी की रही महत्वपूर्ण भूमिका
सीधी पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी , के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी सीधी के कुशल मार्गदर्शन में, कई बैंकों के एटीएम का पैसा लेकर भागे आरोपियों को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार। *मामला विवरण* फरियादी नीरज भट्ट पिता एल डी प्रसाद भट्ट उम्र 40 वर्ष ने थाना कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत किया कि मै, सी. एम. एस. इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर
-
लगभग 3 माह पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल को चोर के साथ सेमरिया पुलिस सीधी ने लिया हिरासत में। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी
सीधी वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,चौकी सेमरिया प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेश बैस तथा टीम ने बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है,मामला विवरण 18 जून को फरियादी अखिलेश मिश्रा पिता हृदयलाल मिश्रा 59 साल निवासी बढ़ौरा ने फरियाद की थी कि घर में रखी हीरो पैशन प्रो एमपी-53 एमडी-6692 चोरी हो गई है। फरियादी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय
-
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाहीचिटफंड कंपनी के डायरेक्टर रफीक पठान को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीधी कोतवाली पुलिस सीधी की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन से अधिक धाराओं के आरोपी - चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने लिया गिरफ्त में ।*_ मामला गंभीर होने के कारण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 3000 रुपए का ईनाम था घोषित।पुलिस अधीक्षक सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में,थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्
-
सीधी के वरिष्ठ कलाकार कि थम गयीं सांसे
नव सृजन राणी कुमारी धाम लौआ मन्दिर के एक सितारा टूट गया सीधी। बताया गया कि हर पुर्णिमा के दिन राणी कुमारी धाम लौआ मन्दिर में नव सृजन संगीत सम्मेलन होता है जहाँ का एक महान कलाकार रामलाल द्विवेदी पिता रामनिहोर द्विवेदी निवासी ग्राम पखड़ा जिनके संगीत का परचम लहरा रहा था वो एक सितारा टूट गया बताया गया कि रामलाल द्विवेदी का स्वास्थ्य खराब चल रहा था लेकिन कई दिनों से उपचार के लिए भो
-
मोबाइल चोर जमोड़ी पुलिस की गिरफ्त में न्यायालय से पहुंचाया गया जेल
मोबाइल चोर को जमोडी पुलिस सीधी ने लिया गिरफ्त में, न्यायालय पेश करते हुए पहुंचाया जेल।वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में, पिछले दिनों मोबाइल चोरी का आवेदन प्राप्त होने पर थाना प्रभारी जमोडी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में, साइबर सेल सीधी के सहयोग से मोबाइल चोर रज्जू भुजवा पिता शोभनाथ भुजवा उम्र 21 वर्ष निवासी अमरवाह थाना जमोडी जिला सीधी