कलेक्टर श्री सिंह ने किया छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण..

282 By 7newsindia.in Tue, Jan 1st 2019 / 20:58:08 सीधी     

 . आदिवासी कन्या आश्रम गांधीग्राम की सराहना तथा तीन अधीक्षकों को निलंबित करने के निर्देश सीधी -: कलेक्टर अभिषेक सिंह ने आज जिले में संचालित विभिन्न छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्रावासों में अव्यवस्थाओं तथा बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर तीन अधीक्षकों संध्या त्रिपाठी, सुनीता सिंह तथा ओ.पी. साहू को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी शुभम शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विकास विभाग डॉ. के.के. पाण्डेय तथा जिला परियोजना समन्वयक डॉ. के.एम. द्विवेदी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी छात्रावासों की साफ-सफाई, पुताई तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। श्री सिंह ने सभी छात्रावासों में निर्धारित मेनू के अनुसार छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण नास्ता एवं भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने छात्रों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। एक छात्रावास ऐसा भी कलेक्टर श्री सिंह ने आदिवासी कन्या आश्रम गांधीग्राम का निरीक्षण किया। आश्रम के व्यवस्थित संचालन, सुन्दर बगीचे, किचन गार्डन, साफ-सफाई आदि देखकर उसकी सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देने, 11 हजार रूपये का नगद पुरस्कार एवं छात्राओं के लिए नई ड्रेस देने के निर्देश दिए। नव वर्ष के अवसर पर छात्राओं की इच्छा पर उन्होने सहायक आयुक्त को सभी को सिनेमा घर में सिम्बा फिल्म दिखाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होने छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया। कलेक्टर श्री सिंह ने सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि वे जिले के सभी अधीक्षकों का आश्रम में भ्रमण कराकर वहां की अच्छाईयों एवं व्यवस्थित कार्यप्रणाली का अवलोकन कराये तथा जिले के सभी छात्रावासों के संचालन में आवश्यक सुधार करायें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर