ज़िले को आदर्श के रूप में करेंगे विकसित - कैबिनेट मंत्री श्री पटेल 

536 By 7newsindia.in Wed, Jan 2nd 2019 / 19:13:08 सीधी     

 मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि वे सीधी ज़िले को एक आदर्श ज़िले के रूप में विकसित करेंगे। ग्राम पंचायतवार रोड मैप तैयार कर उसका सर्वांगीण विकास करेंगे। उसकी सभी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर करेंगे। मंत्री श्री पटेल विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत सिहावल, लिलवार एवं सेमरी में आयोजित कार्यक्रम में विशाल जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि शासन सभी वर्गों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। ग़रीब आदिवासी एवं वंचित वर्गों के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे। वचन पत्र के माध्यम से जो भी वचन दिए गए थे उनको पूरा करने के लिए योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया गया है। शासन ने सर्वप्रथम आदेश जारी कर किसानो के 2 लाख रुपए तक के अल्प कालिक कृषि ऋण माफ़ कर दिए हैं। किसानो को खाद, पानी एवं बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में तथा ज़िले में खाद की सतत् आपूर्ति जारी हैं। किसानो को सिंचाई के लिए दिन तथा रात में कम से कम 10 घण्टे की बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रान्सफ़ॉरमर ख़राब होने की स्थिति में उसे तीन दिवस के अंदर बदल दिया जाएगा तथा अन्य मेंटीनेंस के कार्य तत्काल किए जायेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा निकाह योजना अंतर्गत सहायता राशि को 28 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 51 हज़ार रुपए कर दिया गया है तथा इससे आय सीमा का बंधन भी हटा दिया गया है जिससे इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। जन कल्याणकारी योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करें। वे ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों के माध्यम से लोगों की बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण, पेंशन, विद्युतीकरण, आगनवाड़ी, खाद्यान्न, आदि संबंधी समस्याओं का निराकरण करें । सभी अधिकारी कर्मचारी अपने मुख्यालय में ही निवास करें तथा निर्धारित समय में कार्यालय में लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। किसी भी पात्र हितग्राही को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भटकना नहीं पडे। उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से सहज रूप में प्राप्त हो। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ स्पष्ट कर दिया है अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों का आकलन जनता करेगी उसी के आधार पर उनकी गोपनीय चरित्रावली लिखी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी शासन की मंशानुसार प्रत्येक हितग्राही को बिना किसी भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। कार्यक्रमों में बच्चों को नहीं बुलाने के निर्देश कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने आज के कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को शासकीय एवं राजनैतिक कार्यक्रमों में अनावश्यक रूप से नहीं बुलाया जाये। यह गलत परंपरा आज से समाप्त होनी चाहिए। वह देश का भविष्य हैं उनके समय का सदुपयोग होना चाहिए। उन्हे बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त हो। बच्चों को केवल शैक्षणिक कार्यक्रमों में ही सम्मिलित कराये। कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा की जो ज़िम्मेदारी उन्हें दी गयी है उसे पूरा करने के लिए सतत प्रयास करेंगे। आप सबके सहयोग से जिले एवं प्रदेश के निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। सामाजिक सदभाव को बनाये रखें तथा निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल श्रीमान सिंह पटेल, उपाध्यक्ष शारदा सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर