ज़िले को आदर्श के रूप में करेंगे विकसित - कैबिनेट मंत्री श्री पटेल

मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि वे सीधी ज़िले को एक आदर्श ज़िले के रूप में विकसित करेंगे। ग्राम पंचायतवार रोड मैप तैयार कर उसका सर्वांगीण विकास करेंगे। उसकी सभी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर करेंगे। मंत्री श्री पटेल विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत सिहावल, लिलवार एवं सेमरी में आयोजित कार्यक्रम में विशाल जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि शासन सभी वर्गों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। ग़रीब आदिवासी एवं वंचित वर्गों के विकास के लिए विशेष प्रयास किए जायेंगे। वचन पत्र के माध्यम से जो भी वचन दिए गए थे उनको पूरा करने के लिए योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया गया है। शासन ने सर्वप्रथम आदेश जारी कर किसानो के 2 लाख रुपए तक के अल्प कालिक कृषि ऋण माफ़ कर दिए हैं। किसानो को खाद, पानी एवं बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में तथा ज़िले में खाद की सतत् आपूर्ति जारी हैं। किसानो को सिंचाई के लिए दिन तथा रात में कम से कम 10 घण्टे की बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रान्सफ़ॉरमर ख़राब होने की स्थिति में उसे तीन दिवस के अंदर बदल दिया जाएगा तथा अन्य मेंटीनेंस के कार्य तत्काल किए जायेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा निकाह योजना अंतर्गत सहायता राशि को 28 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 51 हज़ार रुपए कर दिया गया है तथा इससे आय सीमा का बंधन भी हटा दिया गया है जिससे इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। जन कल्याणकारी योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वयन कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करें। वे ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों के माध्यम से लोगों की बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण, पेंशन, विद्युतीकरण, आगनवाड़ी, खाद्यान्न, आदि संबंधी समस्याओं का निराकरण करें । सभी अधिकारी कर्मचारी अपने मुख्यालय में ही निवास करें तथा निर्धारित समय में कार्यालय में लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। किसी भी पात्र हितग्राही को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भटकना नहीं पडे। उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से सहज रूप में प्राप्त हो। श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ स्पष्ट कर दिया है अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों का आकलन जनता करेगी उसी के आधार पर उनकी गोपनीय चरित्रावली लिखी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी शासन की मंशानुसार प्रत्येक हितग्राही को बिना किसी भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। कार्यक्रमों में बच्चों को नहीं बुलाने के निर्देश कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने आज के कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को शासकीय एवं राजनैतिक कार्यक्रमों में अनावश्यक रूप से नहीं बुलाया जाये। यह गलत परंपरा आज से समाप्त होनी चाहिए। वह देश का भविष्य हैं उनके समय का सदुपयोग होना चाहिए। उन्हे बेहतर भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त हो। बच्चों को केवल शैक्षणिक कार्यक्रमों में ही सम्मिलित कराये। कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने कहा की जो ज़िम्मेदारी उन्हें दी गयी है उसे पूरा करने के लिए सतत प्रयास करेंगे। आप सबके सहयोग से जिले एवं प्रदेश के निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। सामाजिक सदभाव को बनाये रखें तथा निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल श्रीमान सिंह पटेल, उपाध्यक्ष शारदा सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Similar Post You May Like
-
रेस्क्यू टीम को शनिवार की दोपहर मिली सफलता
बस दुर्घटना अपडेट ------------------------ 👉 बाणसागर नहर में आज पांचवे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है 👉 आज दिनांक 20-02-2021 को दुर्घटना के शिकार एक और व्यक्ति का शव रीवा जिले की सीमा में प्राप्त हुआ है 👉 मृतकों की संख्या बढ़कर 54 हो गयी है
-
सीएमएचओ को हुआ कोरोना , रीवा रेफर
सीधी जिले में बढ़ता कोरोना चिंता में डाल दिया है। आम जनता के साथ साथ बैंक कर्मी समेत स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं बीते बुधवार के आई रिपोर्ट में जिले के सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया जा रहा है बता दें कि जिले में कोरोना किस कदर धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं एक और जहां पूरा स्वास्थ्य अमला पुराना
-
पनवार में हुई हत्या का पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने किया खुलासा मृतिका का रिश्तेदार ही निकला हत्यारा एक तरफा प्यार बना हत्या का कारण
सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनवार चौहान टोला में बीते 4 सितंबर को सुबह 8:00 बजे एक 24 वर्षीय युवती। रीना शुक्ला पिता विश्वनाथ राम शुक्ला की धारदार हथियार से हत्या करअज्ञात आरोपी फरार हो गया था इस घटना को पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के मार्गदर्शन पर एवं सायबर सेल के मदद से जमोडी थाना के उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा अपराध क्रमा
-
जमोड़ी थाना अंतर्गत पनवार में 24 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हुई हत्या आरोपी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में पंकज कुमावत
सीधी : म प्र के सीधी में बड़ी घटना सामने आ रही है,जमोडी थाना अंतर्गत मझौली रोड पनवार चौहानन टोला में एक 24 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हत्या अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई है जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है मृतिका का नाम रीना शुक्ला पिता विश्वनाथ राम
-
सीसीटीएनएस रैंकिंग में प्रदेश स्तर में सीधी जिला दूसरे स्थान पर, सीधी पुलिस का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन थाना कोतवाली अब भी मधयप्रेश में नंबर एक पर
सीधीपुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल नेतृत्व में सीधी पुलिस लगातार पुलिसिंग के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर अपना लोहा मनवा रही है l पुराने अपराधियों की गिरफ्तारी, नए मामलों का त्वरित खुलासा, समंस वारंट की त्वरित तामीली, नशे के विरुद्ध अभियान , गुम इंसान की खोज परख में सीधी पुलिस ने एक माह के अंदर अच्छी खासी सुर्खियां बटोरी हैं। इसका नतीजा भी अब प्रदेश स्तर पर वृहद रूप में देखने को
-
सीधी पुलिस ने सुलझाई एटीएम फ्रॉड की पहेली एटीएम फ्रॉड के गुनाहगार आए कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में ,23 लाख 39 हजार से अधिक का मशरूका बरामद साइबर सेल सीधी की रही महत्वपूर्ण भूमिका
सीधी पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी , के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी सीधी के कुशल मार्गदर्शन में, कई बैंकों के एटीएम का पैसा लेकर भागे आरोपियों को सीधी पुलिस ने किया गिरफ्तार। *मामला विवरण* फरियादी नीरज भट्ट पिता एल डी प्रसाद भट्ट उम्र 40 वर्ष ने थाना कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत किया कि मै, सी. एम. एस. इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर
-
लगभग 3 माह पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल को चोर के साथ सेमरिया पुलिस सीधी ने लिया हिरासत में। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी
सीधी वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में,चौकी सेमरिया प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेश बैस तथा टीम ने बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है,मामला विवरण 18 जून को फरियादी अखिलेश मिश्रा पिता हृदयलाल मिश्रा 59 साल निवासी बढ़ौरा ने फरियाद की थी कि घर में रखी हीरो पैशन प्रो एमपी-53 एमडी-6692 चोरी हो गई है। फरियादी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय
-
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाहीचिटफंड कंपनी के डायरेक्टर रफीक पठान को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीधी कोतवाली पुलिस सीधी की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन से अधिक धाराओं के आरोपी - चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने लिया गिरफ्त में ।*_ मामला गंभीर होने के कारण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 3000 रुपए का ईनाम था घोषित।पुलिस अधीक्षक सीधी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में,थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्
-
सीधी के वरिष्ठ कलाकार कि थम गयीं सांसे
नव सृजन राणी कुमारी धाम लौआ मन्दिर के एक सितारा टूट गया सीधी। बताया गया कि हर पुर्णिमा के दिन राणी कुमारी धाम लौआ मन्दिर में नव सृजन संगीत सम्मेलन होता है जहाँ का एक महान कलाकार रामलाल द्विवेदी पिता रामनिहोर द्विवेदी निवासी ग्राम पखड़ा जिनके संगीत का परचम लहरा रहा था वो एक सितारा टूट गया बताया गया कि रामलाल द्विवेदी का स्वास्थ्य खराब चल रहा था लेकिन कई दिनों से उपचार के लिए भो
-
मोबाइल चोर जमोड़ी पुलिस की गिरफ्त में न्यायालय से पहुंचाया गया जेल
मोबाइल चोर को जमोडी पुलिस सीधी ने लिया गिरफ्त में, न्यायालय पेश करते हुए पहुंचाया जेल।वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन में, पिछले दिनों मोबाइल चोरी का आवेदन प्राप्त होने पर थाना प्रभारी जमोडी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में, साइबर सेल सीधी के सहयोग से मोबाइल चोर रज्जू भुजवा पिता शोभनाथ भुजवा उम्र 21 वर्ष निवासी अमरवाह थाना जमोडी जिला सीधी