कलेक्टर के निर्देशन में सीमा क्षेत्र से बाहर अवैध रेत परिवहन करने पर की गई बड़ी कार्यवाही

586 By 7newsindia.in Fri, Jan 4th 2019 / 21:29:10 सीधी     

  8 पोकलैन मशीन सहित 30 हाईवा जप्त ..... सिंगरौली -

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देश के परि पालन में एवं पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के कुशल मार्गदर्षन में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समित के सदस्यों (खनिज राजस्व एवु पुलिस) के द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालो के विरूद्ध जहा अभियान चलाकर ताबड़ तोड़ कार्यवाही कि जा रही है। इसी तारतम्य में बीते बुधवार की रात्रि तकरीबन 9:30 बजें कलेक्टर की संयुक्त टीम ने डीएस एण्ड कम्पनी हर्रहवा रेत खधान पर छापा मार कार्यवाही करते हुयें स्वीकृत एरिया से बाहर रेत का अवैध उत्खनन करते पाया गया। जहा टीम ने आठ पोकलैन मशीन वा 30 हाईवा जप्त किया। बतादे कि गत सप्ताह कलेक्टर अनुराग चौधरी ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे कि अवैध उत्खनन वा परिवहन पर रोक लगाने के लिए संप्ताहिक पखवाडा अभियान चलाया जाय। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अधिकारी पीपी राय एवं थाना प्रभारी बैढ़न मनीष त्रिपाठी के द्वारा खनिज वा पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम हर्रहवा में पहुचकर सीमा से वाहर परिवहन करते हुयें पाये जाने पर बड़ी कार्यवाही करते हुयें जप्त सुदा वाहनो को पुलिस चौकी शासन में खड़ा कराया गया। वही जप्त सुदा वाहनों एवं मशीनों पर म.प्र. गौंण खनिज नियम 1996 के नियम 53 के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर