जिला कलेक्टर के प्रयास फलस्वरुप 203 हैंडपंपों का होगा खनन कार्य, राशि स्वीकृत

982 By 7newsindia.in Wed, Jan 9th 2019 / 19:30:21 सीधी     

 नार्दन कोल फील्डस लिमिटेड परियोजना अमरोली जिला सिंगरौली ने सीएसआर के माध्यम से सीधी जिले में 203 हैण्डपम्पों के खनन किये जाने हेतु 162.40 लाख रूपये किए स्वीकृत - कलेक्टर अभिषेक सिंह की उपस्थिति में एनसीएल की ओर से  अमरेन्द्र कुमार सामुदायिक विकास सह अधिकारी तथा जिला प्रशासन की ओर से बी.एस. वारस्कर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीधी ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर - कलेक्टर श्री सिंह ने अमरोली परियोजना के उक्त सराहनीय कार्य के लिए किया आभार व्यक्त - पेयजल संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए हैण्डपम्प खनन होगा उपयोगी - हैण्डपम्प खनन स्थल का चयन जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर