भाजपा के मुंह से लोकतंत्र की बात शैतान के मुंह से प्रवचन जैसा - दीपू

383 By 7newsindia.in Fri, Jan 11th 2019 / 18:29:18 मध्य प्रदेश     

 

 सीधी. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह  दीपू ने जारी एक बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में पराजित हो जाने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है द्यलंबे समय से चली आ रही प्रदेश की लोकतांत्रिक परंपरा एवं मूल्यों को बलाए ताक पर रख  रखकर भाजपा  द्वारा जिस तरह से विधानसभा में बेईमानी पूर्वक विधानसभा अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी उतार कर जनता द्वारा चुनी हुई बहुमत की सरकार को अपदस्थ करने की नापाक हरकत की गई है उससे उसकी कलाई अब खुल चुकी है द्यकांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने अपने बयान में कहा है कि पिछले 15 वर्षों से सत्ता में बैठी फासीवादी  सोच की  पोषक भाजपा सत्ता को अपनी बपौती मान चुकी थी द्यवह अपनी हार को पचा नहीं पा रही है और येन केन प्रकारेण सत्ता में वापस आने का हर हथकंडा अपना रही है द्यक्योंकि उसको पता है कि उसके काले कारनामे एवं घोटालों की पोल खुलने वाली है द्यकांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा को कभी भी लोकतंत्र  एवं लोकतांत्रिक मूल्य व परंपराओं पर भरोसा नहीं रहा है द्यभाजपा को जब भी मौका मिला है  लोकतंत्र का गला घुटने में उसने कभी भी कोई  शर्म एवं संकोच नहीं किया है द्यकांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब भाजपा लोकतंत्र की बात करती है तो लगता है कि कोई  बहुत बड़ा शैतान प्रवचन सुना रहा है द्यउन्होंने कहा कि भाजपा अपनी बदनीयती एवं नापाक हरकतों तथा अलोकतांत्रिक कार्यकलापों  के चलते विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भी गवा कर अब घडयि़ाली आंसू बहा कर लोकतंत्र की परंपराओं की दुहाई दे रही हैद्य उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष का पद परंपरा के अनुसार भाजपा को देने के पक्ष में थी और चेतावनी भी दी थी लेकिन भाजपा  अपने अहंकार के चलते बात नही मानी और विधान सभा अध्यक्ष के लिये प्रत्यासी उतारकर लोकतात्रिंक परम्पराओं का गला घोंट दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नई सरकार से प्रदेशवासियों को बहुत बड़ी उम्मीदें हैं द्यभाजपा सरकार के खिलाफ साजिश षड्यंत्र छोड़कर अपने विपक्षी धर्म का पालन करें द्यऔर प्रदेश की तरक्की में कांग्रेस सरकार को रचनात्मक सहयोग करें द्यइसी में उसकी भलाई है अन्यथा अगली बार विपक्ष में भी बैठने लायक नहीं बचेगीद्य
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर