मुख्य सचिव ने मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए त्रिवेणी घाट की तैयारियों का जायजा लिया ...
594
By 7newsindia.in Sun, Jan 13th 2019 / 18:44:40 मध्य प्रदेश
उज्जैन -:मुख्य सचिव श्री सुधी रंजन मोहंती ने आज दोपहर में मकर संक्रांति पर्व पर स्नान हेतु की गई व्यवस्थाओं का त्रिवेणी घाट जाकर जायजा लिया। उन्होंने स्नान के लिए पानी की उपलब्धता, साफ सफाई ,फव्वारे आदि का अवलोकन किया तथा की गई व्यवस्था पर संतोष किया। उन्होंने कहा है कि आगामी पर्व पर भी इसी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।घाट के अवलोकन के बाद मुख्य सचिव ने त्रिवेणी पर खान नदी एवं शिप्रा नदी के मिलन स्थान पर बनाए जा रहा है मिट्टी के बंड का अवलोकन भी किया।नर्मदा घाटी विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रजनीश वैश्य ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि यहां पर एक स्थाई स्टॉप डेम बनाए जाना प्रस्तावित है जिससे की खान नदी डायवर्सन योजना के लिए बनाए गए स्टॉप डेम के सीपेज से आने वाले पानी को शिप्रा नदी में मिलने से रोका जा सके।निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर एस जुलानिया, प्रमुख सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल ,श्री विवेक अग्रवाल, संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर शशांक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ,नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।