पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कृषि ऋण माफी योजना का किया शुभारंभ
471
By 7newsindia.in Tue, Jan 15th 2019 / 19:51:40 मध्य प्रदेश

केसला में किसानो से भरवाया ऋण मुक्ति फार्म
होशंगाबाद .प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री कमलेश्वर पटेल आज अल्प प्रवास पर होशंगाबाद जिले के जनपद पंचायत केसला पहुँचे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने कृषि ऋण माफी योजना का केसला एवं सुखतवा में शुभारंभ किया। उन्होने किसानो से कृषि ऋण मुक्ति का हरे रंग का फार्म भरवाया और किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि शासन ने किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए एवं उन्हें कृषि ऋण से मुक्त करने हेतु मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना बनाई है। इस योजना के तहत किसानो के दो लाख रूपए तक के कृषि ऋण माफ किये जायेंगे। कृषि ऋण मुक्ति से किसान ऋण से मुक्त होगा और उत्साह से अपनी खेती की ओर अग्रसर होगा। इससे शासन को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कम समय में हमें ज्यादा से ज्यादा किसानो के 2 लाख रूपए तक के ऋण माफ करने हैं। इसके लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्री पटेल ने किसानो को बताया कि जो किसान हरे एवं सफेद रंग का आवेदन भरेंगे उन किसानो के नाम का वाचन 26 जनवरी की विशेष ग्राम सभाओं में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से पूर्व सभी किसान प्राथमिकता से अपना कृषि ऋण मुक्ति का आवेदन पत्र भरें और मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लें। श्री पटेल ने इस अवसर पर ग्राम के सरपंच एवं सचिव से प्रधानमंत्री आवास की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि केसला में अधिकांश आवास के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष निर्माण कार्य भी समयसीमा में पूर्ण कर लिए जायेंगे। श्री पटेल ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि ग्रामीणों को साल में 100 दिन का रोजगार मिले। इसलिए शासन के निर्देशानुसार मनरेगा के कार्य प्रारंभ किये जाते हैं। मनरेगा के तहत सड़कए नाली आदि बनाने का कार्य किया जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे मनरेगा के कार्य करें। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा से मनरेगा के कार्यो की प्रगति के संबंध में पूछताछ की। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सक्सेनाए उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह सीईओ जनपद पंचायत केसला सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे।