गांधी चौराहे में पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू

455 By 7newsindia.in Thu, Feb 14th 2019 / 18:23:31 मध्य प्रदेश     

 सीधी

सीधी शहर के बाजार को लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने एवं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह द्वारा सार्थक पहल की गयी है । गांधी चौराहे में चिन्हित स्थाीन पर पार्किंग निर्माण का कार्य प्रगति पर है । इसके साथ ही सम्राट चौक पर भी शीघ्र पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा । इसके पूर्व जिला चिकित्सालय में पार्किंग व्यवस्था का निर्माण कर शुभारंभ किया जा चुका है।
  सीधी शहर के सुनियोजित विकास एवं आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं जिसके परिणाम दिखना प्रारंभ हो गये हैं।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर