पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन और उनके आकाओं को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी : डाॅ. राजेश मिश्र

665 By 7newsindia.in Sun, Feb 17th 2019 / 18:20:54 मध्य प्रदेश     

 सीधी। भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी द्वारा आज गाॅधी चौक में जम्मू कश्मीर के पुलवामा के आवंतपुरा में सी.आर.पी.एफ के जवानो पर आतंकवादियों द्वारा किये गये जघन्य हमलें में शहीद हुयें सैनिको को श्रद्धाजंलि एवं आतंकवाद के खिलाफ संकल्प सभा का आयोजन किया गया गया जिसमें जिलाध्यक्ष डाॅ.राजेश मिश्रा द्वारा आतंकवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया की गयी एवं कहा गया कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन और उनके आकाओं को इस बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी, हम शांत नही बैठने वाले है हमारे प्रधानमंत्री द्वारा सैनिकों को खुली छूट दे दी गयी है एवं कहा गया है कि जगह और समय तय कर लें जैसे बदला लेना है एवं जिस प्रकार बदला लेना है ले हम सब साथ है। वही लोकसभा के संयोजक के.के.तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर पूरी दुनिया में ब्लैक लिस्टेड कर देना चाहियें। श्रद्धाजंलि एवं संकल्प सभा में अमृत वर्मा, इन्द्रशरण सिंह, डाॅ.देवेन्द्र त्रिपाठी, मोतीलाल पटेल, रवी केशरी, विश्वबन्धु धर द्विवेदी, अमलेश्वर चतुर्वेदी, रविचंद्र सिंह, अंजू पाठक, दानवेन्द्र शुक्ला, सरस्वती बहेलिया, प्रमोद द्विवेदी , मो. अब्दुल कलाम, शिवदान साकेत, देवकुमार सिंह, उमाशकर यादव, रमेश गुप्ता, बीरेन्द्र तिवारी, सुवेन्दु शर्मा ,जगदीेश गुप्ता, पंकज पाण्डेय, रामस्वरूप मिश्रा, मुनिराज विश्वकर्मा, राकेश मौर्य, अमित प्रधान, अशोक पटेल, अजय चौबे , नरेन्द्र यादव, अशोक सोनी, श्रवण चौबे , पूनम सोनी, सुनीता रानी वर्मा, उत्तरा वर्मा, शांती रावत, कमलेश गुप्ता, अजीत सिंह चदेंल, अंकुर श्रीवास्तव, अम्बुज सिंह, उमेश सोनी, चन्द्रभान गुप्ता, दिलीप सिंह, जीतेन्द्र गुप्ता, राजराखन सिंह, अमित चौबे, धर्मराज द्विवेदी सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर