कलेक्टर श्री सिंह ने किया ज़िला चिकित्सालय का निरीक्षण

577 By 7newsindia.in Tue, Feb 19th 2019 / 18:04:44 मध्य प्रदेश     
वार्ड रिनोवेशन के कार्य में प्रगति लाकर शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश

सीधी 
      कलेक्टर अभिषेक सिंह ने ज़िला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वार्डों के रिनोवेशन कार्यों में प्रगति लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। इसके साथ ही उन्होने चिकित्सालय परिसर को साफ  एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय का परिसर स्वच्छ रहने से मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मरीजों को समय से चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें।
  उल्लेखनीय है कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिये कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। ज़िले को लोगों को स्वच्छ परिवेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकताओं में से एक है। उक्त प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए निरंतर व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है।
  इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपदबनास के पी पाण्डेयए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर एल वर्माए सिविल सर्जन डा एस बी खरे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर