कृषि मंत्री के हस्तक्षेप के बाद स्थगित हुआ किसान मेला
441
By 7newsindia.in Fri, Feb 22nd 2019 / 19:12:27 मध्य प्रदेश

० कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को दूर कर भाजपा जनप्रतिनिधियो को बनाया गया था अतिथि
० कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से की थी शिकायत
सीधी।सीधी शहर मे निर्धारित तीन दिवसीय किसान मेला क्यों स्थगित किया गया इसकी जमीनी हकीकत सामने आ गई है। प्रशासन के द्वारा किसानो के लिए आयोजित मेले मे कांग्रेस जनप्रतिनिधियो को दूर रखा था, उनकी जगह भाजपा के जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित कर अतिथि बनाया गया था, जिसका खामियाजा समस्त तैयारी पूर्ण होने के बाद स्थगन के रूप मे चुकानी पड़ी।उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय किसान मेले के उद्घान के लिए उपसंचालक किसान कल्याण केके पांडेय के द्वारा बतौर अतिथि सीधी सांसद रीती पाठक व सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला को आमंत्रित किया गया था, जबकि इसमे कांग्रेस के नेताओ व जनप्रतिनिधियो को किनारे रखा गया था। जिसका विधिवत आमंत्रण कार्ड भी वितरित कर दिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा के द्वारा दूरभाष पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल को सूचित किया गया। कमलेश्वर पटेल के द्वारा तत्काल एक्सन लेते हुए कृषि मंत्री सचिन यादव को जानकारी दी गई। सचिन यादव के द्वारा सीधी कलेक्टर अभिषेक सिंह को दूरभाष पर भाजपा नेताओ को महिमा मंडित करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की गई। जिस पर आनन-फानन मे कलेक्टर के द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण होने के बाद भी किसान मेले को स्थगित करना पड़ा।सज गया था टेंट, बेकार गई शासकीय धनराशि-मेले का आयोजन १६ फरवरी से १८ फरवरी तक आयोजित होना था। जिसकी शिकायत पंचायत मंत्री से कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा १५ फरवरी को की गई। १५ फरवरी को ही शहर के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के प्रांगढ मे टेंट व पांडाल तन दिया गया था, वहीं कार्ड की छपाई करवाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियो व किसानो को वितरित कर आमंत्रित किया जा चुका था, किंतु कार्यक्रम १५ फरवरी की शांम करीब ७ बजे स्थगित हुआ ऐसी स्थिति मे टेंट, पांडाल व आमंत्रण कार्ड मे लगाया गया खर्च का भुगतान शासन के खजाने से करना पड़ेगा, प्रशासन की दूरदर्शिता की कमी के कारण शासन के खजाने से नुकसान उठानी पड़ी है।