आईएमए के अध्यक्ष बने डॉ.आरएम त्रिपाठी

947 By 7newsindia.in Sun, Mar 3rd 2019 / 18:43:15 मध्य प्रदेश     

 डॉ.अनूप मिश्रा बने जनरल सेकेट्री

सीधी ।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) जिला इकाई सीधी के हुए निर्वाचन में डॉ.आर.एम.त्रिपाठी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। 

शहर के होटल अक्षत रेस्टोरेंट में शनिवार को आयोजित बैठक में आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन अधिकारी डॉ.बीना मिश्रा, डॉ.सुनीता तिवारी, डॉ.दीपारानी इसरानी, डॉ.नागेन्द्र द्विवेदी ने सर्वसम्मति से आये प्रस्ताव पर किया। नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ.आर.एम.त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ.मंजू सिंह, डॉ.डी.के.द्विवेदी, जनरल सेकेट्री डॉ.अनूप मिश्रा, ज्वाइंट सेकेट्री डॉ.अजय प्रजापति, कोषाध्यक्ष डॉ.के.पी.द्विवेदी है।
 
इस अवसर पर डॉ.रूपेश वर्मा, डॉ.प्रमोद कुशवाहा, डॉ.आर.पी. सिंह, डॉ.बी.के.सिंह, डॉ.आर.के. दीक्षित सहित अन्य डॉक्टर्स उपस्थित थे। नई कार्यकारिणी के गठन के बाद उपस्थित डॉक्टरों ने यह संकल्प किया कि वह सामाजिक सेवाओं में अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे। वहीं डॉक्टरों को भी कार्य के दौरान पूरा प्रोटेक्शन दिया जाए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर