देश का महापर्व, लोक सभा निर्वाचन 2019 हेतु प्रशासन ने कसी कमर

499 By 7newsindia.in Mon, Mar 11th 2019 / 18:48:11 मध्य प्रदेश     

पैनी निगाह से हर गतिविध पर रहेगी नजर, 

०2 अप्रैल को अधिसूचना जारी, 29 अप्रैल को मतदान दिवस, 23 मई  को गणना 

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से किया जायेगा पालन- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह
 
सीधी,
जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह ने सोमवार को  वार्ता के दौरान बताया कि देश के महापर्व लोक सभा निर्वाचन  २०१९ की लगभग समस्त रूप रेखा तय कर ली गयी है। इसी के साथ आने वाली परेशानियो के निपटने के लिये बडे ही मुस्तैदी के साथ कार्य प्रांरभ हैं। श्री सिंह ने बताया कि ०२ अप्रैल २०१९ को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी इसी के साथ अभ्यर्थी द्वारा नाम दिर्नेशन पत्र भी दाखिल करने की प्रकृया प्रारंभ कर दी जायेगी। समस्त दस्तावेजों की जॉच परख हेतु १० अप्रैल तक की तिथि सुनिश्चित की गयी है। अभ्यर्थी अगर नाम वापस खींचने चाहते हैं तो १२ अप्रैल तक समय सीमा निर्धारित की गयी है।  २९ अप्रैल २०१९ सोमवार को महापर्व मतदान के रूप में मनाया जायेगा। २३ मई  २०१९ गुरूवार को कुल २३७७ मतदान केन्द्रों के मौजूदा कुल मतदाता १८३२२६७ द्वारा किये गये मतदान के आधार पर प्रत्यासीयों को मिले मतों गणना की जायेगी।  

क्रिटिकल पोलिंग पर पैनी नजर -

जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि चिंहित क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर, विशेष सुरक्षा बल, कडी निगरानी, सीधा प्रसारण एवं अन्य आवश्यक कदम उठाये जायेगें। लोक सभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से होगें। किसी भी प्रकार की नियमों के पालन में कोताही नहीं बरती जायेगी। पोलिंग बूथ के आस पास के परिसर में अनाधिकृत रूप से कोई भी भटक भी नहीं सकता।
 

आधुनिक तकनिक से लैस रहेगें वाहन -

शासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव करानें की मंशा के चलते सीधे गाईड लाईन जारी की है जिसमें स्पष्ट रूप स बताया गया है कि मतदान स्थल से जिला मुख्यालय के चिहिंत संग्रहण स्थल तक प्रयोग में आने वाले वाहनों में आधुनिक तकनिक का प्रयोग किया जायेगा। जिसकी सघन देख रेख के साथ ही कम्प्यूटर के द्वारा पल पल की जानकारी संग्रहित की जायेगी। मतदान दिवस से मतगणना दिवस तक भारी सुरक्षा बल के साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे एवं अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा किसी भी समस्या से त्वरित रूप से निपटा जा सकेगा। 

जिला बदर की कार्यवाही प्रारंभ -

जिला दण्डाधिकारी महोदय द्वारा जिला बदर की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है, कोई भी आदतन अपराधी जिसके चलते मतदान को प्रभावित किया जा सकता है उन पर प्रशासन की पैनी निगाह है। जल्द ही सूची का प्रकाशन भी संभव है। सुरक्षा की दृष्टि से अन्य राज्यों की सीमा पर खासतौर से व्यवस्था की गई है, उसके साथ ही अन्य जिलों की सीमा पर सघन जॉच एवं आवश्यकता पडऩे पर मार्ग को वाधित भी किया जायेगा। 

निर्वाचन आयोग से करें शिकायत - जिला निर्वाचन अधिकारी 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के तत्काल पश्चात आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों से चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधिया वर्जित रहेगीं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीविजिल एप, सुविधा पोर्टल, सुगम्य एप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काल सेंटर 1950 तथा सी-विजिल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग से षिकायत कर सकता है जिस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं दिव्यांगजनों को मतदान करने में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराकर भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार निर्वाचन को सुगम्य बनाने की बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह नेे बताया कि कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग वर्जित रहेगा तथा सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपयोग के लिए संबंधित एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति उपयोग किए जा रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जब्त किया जाएगा।

निर्वाचन कार्यक्रम

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी घोषणा के अनुसार मध्यप्रदेश अंतर्गत 29 लोकसभा क्षेत्रों में चार चरण में चुनाव होगा। जारी घोषणानुसार संसदीय क्षेत्र-11 सीधी में लोकसभा चुनाव-2019 का निर्वाचन चतुर्थ चरण में सम्पन्न होगा। निर्वाचन के लिए 02 अप्रैल 2019 को अधिसूचना जारी की जायेगी तथा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगें। 09 अप्रैल 2019  को नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 10 अप्रैल 2019 को की जाएगी तथा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2019  निर्धारित की गई है। मतदान 29 अप्रैल 2019 को होगा तथा मतगणना की तिथि 23 मई 2019 निर्धारित की गई है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 27 मई 2019 को पूर्ण हो जायेगी।

निर्वाचन संबंधी जानकारियां

    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र-11 सीधी अभिषेक सिंह  ने बताया कि संसदीय क्षेत्र -11 में कुल 1832267 मतदाता हैं। 957395 पुरुष, 872845 महिला एवं अन्य 27 मतदाता हैं। संसदीय क्षेत्र 11 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र -76 चुरहट में 122653 पुरुष, 108921 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -77 सीधी में 118428 पुरुष, 107362 महिला एवं अन्य 1 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -78 सिहावल में 119700 पुरुष, 107587 महिला एवं अन्य 4 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -79 चितरंगी में 121422 पुरुष, 113321 महिला एवं अन्य 1 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -80 सिंगरौली में 116699 पुरुष, 100927 महिला  मतदाता एवं अन्य 6 मतदाता,  विधानसभा क्षेत्र -81 देवसर में 113556 पुरुष, 106050 महिला एवं अन्य 3 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र -82 धौहनी में 114907 पुरुष, 106368 महिला मतदाता एवं अन्य 4 मतदाता एवं विधानसभा क्षेत्र -83 ब्यौहारी  में 132030 पुरुष, 122309 महिला एवं अन्य 5 मतदाता हैं।

  उन्होने बताया सीधी संसदीय क्षेत्र में कुल 2377 मतदान केंद्र हैं। सीधी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र -76 चुरहट में 312, विधानसभा क्षेत्र -77 सीधी में 292, विधानसभा क्षेत्र -78 सिहावल में 305, विधानसभा क्षेत्र -79 चितरंगी में 282 मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र -80 सिंगरौली में 272 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र -81 देवसर में 270, विधानसभा क्षेत्र -82 धौहनी में 297 एवं विधानसभा क्षेत्र -83 ब्यौहारी  में 347 मतदान केंद्र  है।
  उन्होने बताया कि जिला सिंगरौली एवं जिला शहडोल से सम्मिलित विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी का गठन/प्रशिक्षण, सामग्री वितरण/वापसी एवं मतगणना का कार्य संबंधित जिले से किया जाता है।
 
 

 

Similar Post You May Like

  •   रोली मेमोरियल में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न,  आपरेशन के लिये 81 मरीज भेजे गयें चित्रकूट

    रोली मेमोरियल में नि:शुल्क नेत्र शिविर संपन्न, आपरेशन के लिये 81 मरीज भेजे गयें चित्रकूट

     सीधी।  रोली मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 26 अक्टूबर को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर मे 271 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आये नेत्र विशेषज्ञो द्वारा किया गया और मोतिया बिन्द तथा अन्य समस्याओं से पीडि़त 81 मरीजों को आपरेशन आदि के लिये नि:शुल्क चित्रकूट भेजा गया। जिन मरीजों का उपचार दवा से होना था उन्हे नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। चित्रकूट

  • किसानों के सम्मान में शनिवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल आन्दोलन

    किसानों के सम्मान में शनिवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस का विशाल आन्दोलन

    सीधी। उप तहसील भवन हनुमानगढ़ मुख्य मार्ग से 5 किलोमीटर दूर असुविधा जनक जगह पर नव निर्माण कराये जाने के विरोध में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 शनिवार सुबह 11 बजे से हनुमानगढ़ पंचायत भवन के पास विशाल आन्दोलन सुनियोजित है।  जिला किसान खेत मजदूर कांग्रेस कमेटी सीधी के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति माध्यम से बताया कि उप तहसील भवन हनुमानगढ़ का निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से 05 क

  •  पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, मामले को पुलिस ने दबाए रखा

    पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, मामले को पुलिस ने दबाए रखा

     5 आरोपी हुए गिरफ्तार, 3 चल रहें फरार रीवा।  मध्य प्रदेश के रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिकनिक मनाने गए दंपति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ आरोपियों ने रेप किया है। घटना सोमवार की है। पुलिस शिकायत के बाद मामले को दबाए बैठी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से गैंगरेप किया है। दोनों भैरवनाथ मंदिर के पास घूमने आए गए थे।

  • देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    थाना देहात ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, मिली सफलता  थाना देहात मैहर। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में  1 अप्रैल 24 को नशे के व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी। मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि देहात पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को देख

  • दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना  परिणाम

    दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना परिणाम

     विधानसभा का एक तरफ हुआ चुनाव परिणाम    अजय सिंह राहुल सातवें चरण के परिणाम में 32510 शरदेंदु तिवरी को 25609 मत प्राप्त हुए।   6905 कांग्रेस पार्टी चल रही है आगे   0000 सीधी विधानसभा 77,  5वा चरण की मतगड़ना परिणाम   भाजपा से रीति पाठक  27035  कांग्रेस से ज्ञान सिंह 13901   13134 मतो से रीति आगे चल रही हैं।

  • चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    सीधी विधानसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण की मतगणना परिणाम     सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से रीति पाठक -5054 कांग्रेस पार्टी से ज्ञान सिंह -2715   में कुल मतो का अंतर -2339   चुरहट विधानसभा क्षेत्र  से-  अजय प्रताप सिंह राहुल कांग्रेस पार्टी - 4526 शरदेंदु तिवारी भारतीय जनता पार्टी - 4194 दोनों पार्टियों में कुल मत का अंतर - 332   धौहनी विधानसभा क्

  • विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

    विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

      सीधी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट सूरज कुमार (आईएएस), 77-सीधी शिवानंद कपासी(आईएएस), 78- सिहावल रमन चंद्र मालकार (एसीएस ) तथा 82-धौहनी सत्यवान सिंह मान(एचसीएस) की उपस्थिति में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन एज

  • सीधी में अब तक  एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

    सीधी में अब तक एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

     *मतदान की जानकारी*   *समय 11 बजे*   76-चुरहट 44376 म 45317 पु 89693 कुल 34.10% 77-सीधी   39054 म 37253 पु 76307 कुल 29.80% 78-सिहावल 43516 म 36159 पु 79675 कुल 31.50% 82- धौहनी 38766 म 37212 पु 75976 कुल 30.26%   *कुल 165712 म 155941पु 321653 कुल 32.38%*

  •   विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

    विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

     जमीनी स्तर पर जन सेवा के कार्य रहेगें जारी - इंजी.आशीष सीधी।  रविवार को विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र 78 सिहावल से इंजीनियर आशीष मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा गया कि यर्थाथ के धरातल पर जन सेवा के कार्य पूर्व की भॉति आगे भी यथावत जारी रहेगें। विंध्य जनता पार्टी का जिले एवं प्रदेश के सर्वागिंण विकास हेतु सराहनीय प्रयाश हैं किन्तु विधान सभा चुना

  •   विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    सीधी और धौहनी के लिए शिवानंद कपासी तथा चुरहट और सिहावल के लिए सूरज कुमार रहेंगे प्रेक्षक सीधी  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी - 082 के शिवानंद कपासी आई.ए.एस. तथा विधानसभा क्षेत्र चुरहट- 076 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल-078 के जनरल आब्जर्वर सूरज कुमार आईएएस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है

ताज़ा खबर