वर्षो से कियोस्कों में चल रहे गोरख धंधे को जमोड़ी थाना ने किया उजागर
552
By 7newsindia.in Wed, Mar 13th 2019 / 18:50:42 मध्य प्रदेश

मील का पत्थर साबित हो सकता है, सरोज का सराहनीय प्रयास
सीधी,जिले में लम्बे समय से कियोस्क सेन्टरों द्वारा मनमानी ढंग से ग्रामीण जनोंं सेे धोखा धड़ी कर शिकार बनाया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि पीडित जब कभी शिकायत लेकर बैंक जाता है तो उसे गुमराह कर पूर्णत: संतुष्ट या उचित जानकारी प्रदान नहीं की जाती है। पीडि़त सामान्यत: पुलिस और बैंक के चक्कर लगा कर ही व्यथित हो जाते है। पीडितों के आरोपों पर ध्यान दें तो उक्त गोरख धंधे में बैंक की भी संलिप्ता जाहिर होती है, उसका जीता जागता प्रमाण तो सिर्फ इसी से अन्दाजा लगाया जा सकता है कि बैंकों के रिकार्ड में कई कियोस्क सेन्टर कहीं और संचालित है और वास्तविक रूप में चल कहीं और रहा है। खाता धारकों की मानें तो जिलें में बैंक कर्मीयों के उपेक्षा के चलते ही लगातार पीडितों के खाते से लम्बी चपत सिलसिलेवार जारी है।
सरोज शर्मा, जमोड़ी थाना प्रभारी ने अपने सूझ बूझ का परिचय देते हुए, धोखा धड़ी करने वालों को हिरासत में लेकर एक बडी कामयाबी हासिल की है। जानकारों की मानें तो जिले में यह गोरख धंधा लम्बे समय से चला आ रहा है, जिसकों जमोडी टीम द्वारा बुधवार की दोपहर अपराध में सामिल आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय पहुॅचाया गया है। जिला पुलिस के श्रेष्ट अधिकारियों की मानें तो श्री शर्मा द्वारा सदैव ही अपने कर्तव्यों के प्रति बडे सजग रूप से क्रियान्वित किया जाता है। इसके पूर्व श्री शर्मा हरिजन थाना, मुख्यमंत्री शिकायत निवारण, जिला यातायात बल, विधान सभा चुनाव जैसे अन्य महत्वपूर्ण पदों के कार्यो को बखूबी निभाया है साथ ही मध्य प्रदेश शासन के मंशाओं को अमली जामा पहनानें में महारथ हासिल है। जिसके चलते श्री शर्मा सदैव से ही अधिकारियों के चहेते बने हुए है।
बुधवार की दोपहर जमोडी चौकी द्वारा उक्त प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया गया कि दिनांक ११ मार्च २०१९ को फरियादी श्रीमती दुर्गा जैसवाल पति तेजभान जयसवाल निवासी कसिहवा थाना जमोड़ी एवं श्रीमती रीतु जायसवाल पति शुभलायक जयसवाल उम्र ३० वर्ष निवासी थाना जमोड़ी द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि सरकार उर्फ शिवनंद मिश्रा पिता आनंद शर्मा उम्र २१ वर्ष निवासी पडखुरी नंबर २ थाना जमोड़ी, मृगेस जयसवाल पिता राजकरण जयसवाल उम्र २१ वर्ष निवासी थाना जामोडी, पुष्पराज पिता महेश विश्वकर्मा उम्र २५ वर्ष एवं रमेश जैसवाल पिता शत्रुघ्न प्रसाद जायसवाल उम्र २३ वर्ष के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर थंम्ब इंप्रेशन मशीन में अंगूठा लगवा कर आधार कार्ड का नंबर लिंक करके कई लोगों के बैंक के खाते से भारी रकम अन्य खाते में ट्रांसफर कर निकाल लिए हैं। ग्राम कसिहवा के प्रभावित लोगों में श्रीमती दुर्गा के खाते से दस हजार,00 कलावती के खाते से ?27 रितु जैसवाल के खाते से ?10000 राजकली जैसवाल के खाते से ?10000 कलावती जैसवाल के खाते से सत्ताइस सौ रू, रीतू जैसवाल के खाते से दस हजार, राजकली के खाते से दस हजार, कलावती के खाते से बीस हजार रू, तारावती जैसवाल के खाते से दस हजार रू निकाल लिया गया है।
इस प्रकार से कुल ७१७०० रू धोखा धडी कर निकाल कर अपने उपयोग में लाये गये है। आरोपी सरकार मिश्रा फिनो बैंक के कियोस्क सेन्टर में काम करता है एवं अन्य आरोपियों द्वारा सीधे साधे लोगों की पहचान कर उनके आयुस्मान कार्ड बनबाने के नाम पर उक्त कियोस्क सेन्टर में ला कर धोखा धडी का शिकार बनाया जाता था। आरोपियों के कब्जे से थंब इंप्रेशन मशीन, लैपटॉप, एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज जप्त कर लिये गये हैं। जमोडी थाना द्वारा उक्त प्रकरण को बडे ही बरीकी के साथ जॉच परख रही है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही अन्य बडे खुलासे किये जायेगें।