पुलिस ने पूर्व विधायक के घर के पीछे से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया
869
By 7newsindia.in Thu, Mar 14th 2019 / 15:49:51 मध्य प्रदेश
रायबरेली -
रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के छाजलापुर में पुलिस ने पूर्व विधायक के घर के पीछे से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। मौके पर सात लोगों को गिरफ्तार कर एक जाइलो कार बरामद की गई है।
नकली शराब की बोतलों पर सरकारी ब्रांड का लेबल और बार कोड लगाकर बाजार में बेचा जा रहा था।
पुलिस को मौके से बार कोड, स्टिकर और बोतलों के ढ़क्कन बरामद हुए हैं।
Similar Post You May Like
-
चन्दन के पेड़ो की चोरी सिलसिलेवार जारी
सीधी, जिले में चन्दन के पेड़ सिलसिलेवार चोरी हो रही हंै, सबसे खासबात तो यह है कि इन चोरों द्वारा पहले तो समपूर्ण जानकारी दिन के समय एकत्रित की जा रही है। रात होते ही अचानक से टीम वर्क के तहत जिले के अलग अलग कोनों में रूट चार्ट बनाकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं जानकारों की मानें तो कई प्रकरण में पुलिस द्वारा रूचि नहीं दिखायी जा रही है तो कुछ जगह लोग चोरी की शिकायत ही नहीं लिखवा