अवकाश के दिन भी खुले रहेंगें कार्यालय

476 By 7newsindia.in Wed, Mar 27th 2019 / 18:34:46 मध्य प्रदेश     

 सीधी 

अपर कलेक्टर सीधी ने आदेश जारी किया है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुये निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक सीधी जिले के अन्तर्गत समस्त विभागों के कार्यालय अवकाश के दिनों में भी कार्य दिवस की भांति खुलेे रहेंगें तथा समस्त अधिकारी/कर्मचारी कार्य दिवसों की भांति अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगें। कार्य दिवसों एवं अवकाश के दिनों में यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी अनुमति प्राप्त किये वगैर कार्यालय से अनुपस्थित पाये जाते है तो अनुपस्थित अवधि को अवैतनिक किया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर