विजय संकल्प रैली में नरेन्द्र मोदी ने विशाल आम सभा को किया संबोधित

842 By 7newsindia.in Fri, Apr 26th 2019 / 19:34:57 मध्य प्रदेश     

 कडी धूप में भी कम नहीं हुआ लाखों मोदी भक्तों का प्रेम -

वीरबल की धरा सीधी में कॉग्रेसियों की नही पकेगी खिचड़ी - नरेन्द्र मोदी
 
आप के एक बोट से देश से सफाया होगा आतंकवाद - मोदी
 
 
सीधी,
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एक विशाल जन सभा को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में श्री मोदी ने कहा कि कॉग्रेस पार्टी व उनके सहयोगी महान मिलावटियों का गठबंधन है। कॉग्रेस पार्टी पर जम कर निशाना साधते हुए श्रीमोदी ने कहा कि बीरबल की धरा सीधी में कॉग्रेस की खिचड़ी पकने वाली नहीं है। उन्होने ने कहा कि कॉग्रेस पार्टी हमेशा से स्वार्थ की राजनीति करती रही है। करीब आधे घण्टे की उद्बोधन के दौरान श्री मोदी ने कहा कि पॉच साल पूर्व आपने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना कर हम पर विश्वास जताया था तथा हमारी सरकार ने पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया है। श्री मोदी ने कहा कि दुबारा फिर से कमल पर बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनाने में आप सब सहयोग करें। आप सब मोदी के नाम पर बोट दीजिये और मैं आप को विश्वास दिलाता हॅू कि आप का बहुमूल्य मत सीधे मोदी के खाते में जायेगा। उन्होने ने कहा कि आप का यह चौकीदार देश की सुरक्षा के लिये हर वक्त आपके साथ है। श्री मोदी ने कहा कि आज देश का नौजवान बीसॅवी सदी की सोच रखने वाले लोगों के साथ चलना पसंद नहीं करता है वह तो इक्कीसवीं सदी में प्रगति की ओर बढना जानता है। मंच में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, भापजा जिलाध्क्ष डॉ० राजेश मिश्रा, लोक सभा प्रत्यासी रीती पाठक, रीवा लोक सभा प्रत्यासी जर्नादन मिश्रा, प्रदेश के सहचुनाव प्रभारी सतीष उपाध्याय, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल, चुरहट विधायक शरतेन्दू तिवारी, सिंगरौली विधायक लल्लू लाल वैश्य, सिंगरौली जिलाध्यक्ष कान्तीदेव सिंह सहित भाजपा के कई बडे नेता मौजूद रहें। 
 
 
इससे पहले तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर दो बजे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सीधी पहुॅचें। हेलीकाप्टर से उतरने के बाद सीधे मंच मे पहुॅचें जहॉ नरेन्द्र मोदी का भाजपा के नेताओं द्वारा गजमाला से स्वागत किया गया। इस दौरान करीब एक लाख की संख्या में मौजूद सीधी संसदीय क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आप सब ने पॉच साल पूर्व इस सेवक को मजबूत किया था। तीस साल बाद केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी थी। श्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि सीधी क्षेत्र के साथ महान ज्ञानी बीरबल का नाम जुडा हुआ है, सीधी को लोग बीरबल की जन्म स्थली के रूप में भी जानते हैं। देश का बच्चा बच्चा बीरबल की खीचडी से भी वाखिफ है। कॉग्रेस एवं उनके सहयोगियों पर चुटकी लेते हुए उन्होने ने कहा कि ऐ महान मिलावटियों का गठबंधन है किन्तु इनकी खिचडी विन्ध्य में पकने वाली नहीं है।
 
 
 

प्रदेश की कॉग्रेस सरकार निकम्मी -

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की कॉग्रेस सरकार को धोखेवाज एवं निकम्मी बताया। श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में जब से कॉग्रेस की सरकार बनी है तो इन्होने ने किसानों को कर्ज माफी के नाम पर ठगा है, आधे दाम में विजली उपलब्ध कराने के नाम पर एक नया फार्मूला खोजा है जिसमें लोगों को बिजली की सप्लाई ही कम कर दी गयी है, उन्होने कहा कि धोखा देना कॉग्रेस की फिदरत है।  प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए श्रीमोदी ने कहा कि किसानों के खाते में पैसा भेजनें के लिये केन्द्र सरकार लगातार कॉग्रेस सरकार से मध्य प्रदेश के किसानों की लिस्ट मॉग रही है किन्तु ये डरी हुई सरकार है। इन्हे डर है कि कहीं मोदी किसानों के खाते में सीधे पैसा डाल देगी तो बीच में बिचौलिया वाला कमीशन ही इन्हे नहीं मिलेगा तभी तो कॉग्रेस सरकार किसानों के खाते में पैसा डालने में व्यवधान पैदा कर रही है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि जब से सरकार बनी है तब से कमलनाथ जी को किसानों एवं गरीबों का हाल चाल जानने की फुरसत ही नही मिल रही है।

 

कॉग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है -

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कॉग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है, उन्होने ने कहा कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक कॉग्रेस व उनके गठबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त है किन्तु आप का यह चौकीदार वेहद चौकन्ना है। सीधी रेल परियोजना पर अपना उद्बोधन देते हुए उन्होने ने कहा कि ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना धूल फॉक रही थी इसे सूरू करने का कार्य हमने किया है। श्री मोदी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सीधी से रीवा, सतना, शहडोल के  मतदातओं को संबोधित करते हुए कहा कि विंध्य की जनता से भाजपा को विधान सभा चुनाव के दौरान भरपूर प्रेम स्नेह मिला है और यही पे्रम लोक सभा चुनाव में भी अपेक्षित है।  
 
 
 

कॉग्रेस शहीदों का करती है अपमान - 

श्री मोदी ने आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने एक गंभीर पाप किया है, उन्होने ने कहा कि सेना में देश की सुरक्षा में चौबिसों घंटे केवल वही तत्पर रहते हैं जिनके पास खाने के लिये दो वक्त की रोटी नशीब नहीं होती है। अब कॉग्रेस सरकार को कौन बताये किये यह तो देश प्रेम का जज्बा है, जो कि देश का असली हीरो अपने प्राणों को आहुती देने में भी कभी पीछे नहीं हटता है। कॉग्रेस सरकार द्वारा ये देश का अपमान है, देश की मॉओं का अपमान है। देश के जवान दिन रात देश के लिये घोर तपस्या करते हैं। कॉग्रेस की राज्य में आतंकवादी मौत का खुला खेल खेलते रहें  और ये पकिस्तानी हम पर हॅसते रहे हैं। किन्तु भाजपा सरकार में ये युवाओं का नया हिन्दुस्तान है जो आतंकवादियों के मन का नहीं चलेगा, अब अगर गलती की तो यहॉ मोदी है पाताल से भी आतंकवादियों को खोजेगा और फिर घरों में घुस कर मारेगा। आतंकवाद को जड मूल से खत्म होना चहिये। कॉग्रेस सरकार कहती है कि कश्मीर से सेना व देश द्रोह का कानून हटा देना चहिये, जवानों को मिला विशेष अधिकार हटा देना चहिये क्या ऐसी सरकार आतंकवादियों को ठिकाने लगा सकती है। अब वक्त आ गया है और आप सब भाजपा को बोट देकर देश के स्वाभीमान की रक्षा कर सकते हैं। 
 
 
 

प्रधान मंत्री बनने के लिये लम्बी लिस्ट तैयार  -

श्री मोदी ने मड़रिया बाई पास पुरानी सीधी से ओस्वी भाषण के दौरान कहा कि वर्तमान समय में देश के कोने कोने से लोग प्रधानमंत्री बनने सपना देख रहे हैं वहीं कुछ नेता तो टेलर के यहॉ जा कर अपने नाप का कपड़ा और जैकेट बनबा लिये हैं। मोदी के द्वारा आम सभा में सवाल किया गया कि देश से आतंकवाद कौन खत्म कर सकता है तो जबाब में हजारों लोगों ने सिर्फ एक ही नाम लिया वह था केवल मोदी। किन्तु मोदी जी ने कहा कि अकेला मोदी कुछ भी नहीं कर सकता है, आतंकवाद को अगर कोई खत्म कर सकता है तो वह है आप का केवल एक बोट। कमल के बटन दबाने से ही मात्र आप आतंक वाद के सफाया का संकल्प ले रहे होगें। आपका बोट सीधा सीधा मोदी के खाते में जायेगा, आप को बोट मोदी को देना है, आप का बोट देश के चौकीदार को सीधे मिलेगा। गॉव गॉव, शहर शहर, बच्चा बच्चा, बडे बुजुर्ग माता बहने खेत खलिहान सीमा पर जवान, शिक्षक, प्रोफेसर, फकीर, व्यापारी, पूरा हिन्दुस्तान ही देश की रक्षा करने हेतु वर्तमान समय में चौकी दार है और सब एक मत में कह रहे हैं कि हॉ मैं भी चौकीदार हॅू। 
 
 
 

झूठ बोलने के सारे रिकार्ड तोड रहे कॉग्रेसी  - शिवराज, पूर्व मुख्यमंत्री 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीधी में अपने उद्बोधन में कहा कि राहुल गॉधी केवल झूठ फरेब की राजनीति कर रहे हैं। राहुल बाबा देश की जनता से वादा किये कि थे कि देश के किसानों का कर्ज माफ होगा किन्तु आज तक कर्जा माफ नहीं हुआ। इस काग्रेस सरकार को झूठ बोलने के बदले सबक सिखानें का आप सब को लोक सभा चुनाव के जरिये मौका मिला है। आप सब भाजपा को बोट दे कर इन कॉग्रेसियों को सबक सिखा सकते हैं। ये कॉग्रेसी चुरहट में मेरे ऊपर पत्थर फेक वाये थें  जिसका जबाब जनता ने चुनाव में हरा कर दिया है। अब फिर ये कॉग्रेंसी जिनकी बुद्वि पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है वो देश की गौरव मॉ, बहनों, हम सब की पूज्यनीय मात्रि शक्ति का अपमान किये हैं ये अपमान रीती पाठक नहीं अपितु हम सब का है इसे कतई वर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आप सब को पुन: इन भ्रष्ट कॉग्रेसिंयो को सबक सिखाना है, कमल की बटन दबाना है। रीती पाठक को बहुमतों से सांसद बनाना है। 
 

आप की सेवा में चौबिसों घंटे रहुॅगी तत्पर - रीती पाठक

आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्यासी रीती पाठक ने कहा कि २०१४ में यहॅा की जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ जिता कर मुझे दिल्ली भेजा था उसके अनुरूप मैंने जितना बन सका उतना विकास करने का हर संभव प्रयास किया है। बात फिर विकास की गाथा में ललित पुर सिंगरौली रेल परियोजना, बीछी नदी में पुल निर्माण की स्वीकृत जैसे कई विकास कार्यो का हवाला देते हुए सांसद रीती पाठक ने कहा कि संसदीय क्षेत्र का विकास ही हमारा संकल्प है। उन्होने कहा कि ६०० करोड वाली रेल परियोजना को साकार रूप देकर हमने यहॉ रेल का सपना पूरा करने का काम किया है। आज फिर से यहॉ की जनता को सही और गलत का फैंसला करने का समय आ गया है। रीती पाठक ने कहा कि देश के गौरव नरेन्द्र मोदी को एक फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिये आप का एक एक बोट बहुमूल्य है। 
 
 

Similar Post You May Like

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास  सीधी 17 फरवरी 2023 विकास यात्रा अंतर्गत मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले के ग्राम अम्मलकपुर लहिया में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले को 385 करोड़ रुपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 143.43 करोड़ रूपये लाग

  •   जिले में औसत वर्षा 389.4 मि.मी. दर्ज,  सर्वाधिक वर्षा चुरहट में

    जिले में औसत वर्षा 389.4 मि.मी. दर्ज, सर्वाधिक वर्षा चुरहट में

    सीधी  अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 22 जुलाई को सीधी जिले में 8.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 4.0 मि.मी., चुरहट में 2.5 मि.मी., गोपद बनास में 11.4 मि.मी., सिहावल में 2.6 मि.मी., बहरी में 2.2 मि.मी., मझौली में 29.0 मि.मी. और कुसमी में 4.0 मि.मी. वर्षा हुई है।      उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 389.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 22 जुलाई तक तहसील चुरहट में सर्वाधिक वर्षा 520.5 मि.मी. दर्ज

  • मध्य प्रदेश शासन ने लिये अहम फैसले

    मध्य प्रदेश शासन ने लिये अहम फैसले

     झाबुआ जिले में कड़कनाथ मुर्गी में मिला बर्डफ्लू वायरस   सीधी    झाबुआ जिले के ग्राम रूंदीपाडा में कड़कनाथ मुर्गी में भ्5छ1 वायरस मिला है। झाबुआ कलेक्टर को भारत सरकार के बर्डफ्लू एक्शन प्लान 2021 के अनुसार निस्तारण, चारा-दाना, अण्डे आदि को नष्ट और प्रभावित स्थल को सेनिटाइज और डिसइन्फेक्ट करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रभावित स्थल से एक किलोमीटर की परिधि को संक्रमित क्षेत्र म

  • पॉजीटिव प्रकरण की वजह को ही समाप्त करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

    पॉजीटिव प्रकरण की वजह को ही समाप्त करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

    प्रदेश की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा   सीधी 16 जुलाई 2020 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। सामाजिक स्तर पर विवाह समारोहों और पार्टी आयोजित करने जैसे कारणों से पॉजीटिव प्रकरण सामने आ रहे हैं, जिनके नियंत्रण के लिए शासकीय और सामाजिक दोनों स्तर पर सजग रहकर कार्रवाई की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग की सावधा

  •   7 जुलाई को राहुल की याद मे होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

    7 जुलाई को राहुल की याद मे होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

     हम सब मिल कर करें रक्त दान, बनें जीवन रक्षक - मयंक बत्रा   सीधी।  लर्निंग वेलफेयर डिजायर्स फ ाउंडेशन सीधी द्वारा स्र्व. राहुल ठारवानी की स्मृति में उनके जन्म तिथि पर 7 जुलाई को जिला अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना शुनिश्चित हुआ है। मयंक बत्रा वरिष्ट समाज सेवी नें बताया कि आज राहुल हम सब के बीच भले ही नहीं है किन्तु उनके अच्छे कर्म परोपकार की भावना, समाज सेवा, ब

  •  शांति भंग करने वाले आरोपी पहुॅचे सलाखों के पीछे

    शांति भंग करने वाले आरोपी पहुॅचे सलाखों के पीछे

    सीधी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी बहरी आर.डी.सिंह के द्वारा शांति भंग करने वाले आरोपियों में अजय सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र 27 साल निवासी पैगमा, एवं बंसलाल सिंह पिता धनुषधारी सिंह उम्र 20 साल निवासी पैगमा को शांति भंग करने पर इस्तगासा क्रमांक 13/2020 धारा 151, 107, 116 के तहत गिरफ्तार कर तहसील न्यायालय बहरी पे

  •  कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा थोक के भाव किया गया स्थानांतरण

    कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा थोक के भाव किया गया स्थानांतरण

    सीधी।  09 जून मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक आर.एस.बेलवंशी के द्वारा विभागीय सर्जरी करते हुए वेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के थाना एवं चौकियों में फेरबदल किया गया। जिसमें सर्वप्रथम रामसिंह निरीक्षक थाना बहरी से थाना मझौली की कमान सौंपी गई है। सुरसरी प्रसाद मिश्रा उपनिरीक्षक चौकी सेमरिया से मड़वास चौकी भेजा गया है। दद्दा सिंह उप निरीक्षक थाना कोतवाली को चौ

  •  हेयर कटिंग सैलून और पार्लर के लिये गृह विभाग द्वारा मिली छूट

    हेयर कटिंग सैलून और पार्लर के लिये गृह विभाग द्वारा मिली छूट

    ग्रीन जोन में खुलेंगे सैलून और पार्लर    सीधी 22 मई 2020     प्रदेश में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए हेयर कटिंग सैलून और पार्लर संचालित करने के लिये स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटॉकॉल ;ैव्च्)  जारी कर दिया गया है। अभी सैलून और पार्लर मात्र ग्रीन जोन में ही खोले जायेंगे। संचालक अपनी हेयर कटिंग सैलून और पार्लर सावधानियों का ध्यान रखते हुए चालू कर सकेंगे। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं

  •  बहरी एवं मझौली थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

    बहरी एवं मझौली थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

     अनियंत्रित मोटरसाइकिल रोड से नीचे गिरी मासूम की मौत। 4  जिला हॉस्पिटल के लिए  रेफर। सीधी। गुरुवार 7 मई की शाम जिले में दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, पहली मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत की बताई जा रही है तो वहीं दूसरी घटना बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बताई जा रही है दोनों घटनाएं इतनी दर्दनाक हुई कि रोंगटे खड़े हो गए। बहरी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार की टक्कर रेत के परिवहन कर रह

  •  लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हुई

    लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हुई

       मझौली~ कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है जिसके तहत मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत ग्राम पंचायत एवं थाना द्वारा  अलाउंस कर लोगों को बार-बार समझाई दी जा रही है कि  अनावश्यक रूप  से घर से बाहर ना निकलें ,लेकिन लोग हिदायत देने के बाद भी बगैर काम के बाजारों में घूमते फिरते ,आते जाते मिल जाते हैं जिन पर थाना प्रभारी मझौली द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए अ

ताज़ा खबर