शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार

497 By 7newsindia.in Sun, Apr 28th 2019 / 18:46:56 मध्य प्रदेश     

 निर्भय होकर सभी करें अपना मतदान- पुलिस अधीक्षक श्री नायक

 
सीधी 
पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र 11 में दिनांक 29.04.2019 को मतदान होना निश्चित है जिस हेतु जिला पुलिस बल सीधी पूर्ण रूप से तटस्थ है। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने आम जन से अनुरोध किया है कि वह किसी के भय व लालच में न आये तथा निडर होकर अनिवार्य रूप से मतदान करें। चुनाव संबंधी शिकायत के लिए दूरभाष नम्बर 07822-251600, 9516269416 एवं 6262662100 पर संपर्क करें।
  पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि जिले में होने वाले मतदान को निर्विघ्न एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु कुल 2500 का बल तैनात किया गया है जिसमें जिला बल के 1200 सशस्त्र बल के 900, होमगार्ड के 200 के साथ 200 महिला बल भी शामिल है। इसके साथ ही सीएपीएफ की 5 कंपनी, एसएएफ की 3 कंपनी तथा अन्य जिलों के पुलिस बल एवं होम गार्ड के 1150 बल को भी शांति व्यवस्था के लिए लगाया गया है। विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में जिले में 1000 लोगों को नियुक्त किया गया है।
  
    पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने बताया कि निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने हेतु जिले में 97 सेक्टर मोबाइल बनायी गयी है जो अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण करते रहेगें। जिनकी मॉनिटरिंग क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ -साथ अति. पुलिस अधीक्षक सीधी के द्वारा किया जावेगा। यदि मतदान के दौरान किसी भी असमाजिक तत्व के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तों उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
 
 
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर