लापता बालिका को जमोड़ी पुलिस ने २४ घंटे कें अंदर तलास कर परिजनों को सौंपा
1651
By 7newsindia.in Mon, Jul 8th 2019 / 19:11:04 मध्य प्रदेश

राजेश के वेहतर कार्यो की चौतरफा हो रही तारीफ
सीधी,जमोड़ी थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय द्वारा अपराधों पर पूर्ण अंकुश लगाने का प्रयास जारी है। थानें की कमान संभालते ही एक के बाद एक उचित विधिक कार्यवाहियों को अंजाम देकर अपराधियों के मन में भय पैदा करने में सफल रहे है। वहीं आम जन खुले मन से श्री पाण्डेय के वेहतर कार्यो की सराहना करते नहीं थकते हैं। आप को बतातें चले कि श्री पाण्डेय आम जन के लिये बडे ही सहज व सरल स्वाभाव के जाने जाते हैं। पूर्व पदस्थापना पटपरा की अगर बात करें तो एक घटना में पुलिस के साथ ही एक बालक होने का भी परिचय दिये थें। बताया जाता है कि चौथे पन में पहुॅची एक वृद्व महिला के द्वारा जिसके पति और बालक की मौत एक घटना के दौरान हो गयी थी, और उनके अंतिम संस्कार के १२ दिन के अन्दर ही वृद्वा द्वारा सोन पुल गऊघाट से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया गया था। पटपरा थाना प्रभारी होने के नाते खुद श्री पाण्डेय घटना स्थल पर पहुॅचे और अपनी जान की परवाह करे विना वृद्वा महिला की जान बचानें में सफल रहें। इसके पश्चात एक बालक होने का परिचय देते हुए स्वयं के पैसों से कपडे व दवाईयों सहित अन्य मदत करने में पीछे नहीं रहे। इसके पश्चात रामपुर नैकिन और वर्तमान में जमोड़ी थाना की कमान बखूबी संभाले हुए आमजन का विश्वास जीतने में श्री पाण्डेय सफल नजर आ रहे हैं।लापता बालिका को 24 घंटे कें अंदर किया सुपुर्द -
जमोडी थाना में आवेदक के द्वारा शिकायत दर्ज करायी गई कि उनकी बालिका विना किसी पूर्व सूचना के घर से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नही मिल पा रहा है। जमोडी थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित रूप से अपराध क्रमांक २९३/१९ धारा ३६५ के तहत मामला पंजीवद्व कराया गया। श्री पाण्डेय द्वारा बड़े ही बारीकी के साथ साक्ष्यों के आधार पर खोज बीन प्रारंभ कर दिये और महज चौबिस घंटे के अंदर लापता बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्त प्रकरण में त्वरित रूप से सफलता हासिल करने में यस०आई० प्रियंका कुशवाहा, आरक्षक सुनील, दिनकर, अभिषेक, रामचरित पाण्डे, एवं साइबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।