खुशहाली प्रतीक कन्या के जन्म पर सैकड़ो फलदार लगे पोधे, तेंदुहा जनों ने दिया समाज को सार्थक संदेश 

612 By 7newsindia.in Thu, Jul 11th 2019 / 19:54:32 मध्य प्रदेश     

 सीधी,

 तेंदुहा निवासी चौहान परिवार के लोगो ने पुत्री रत्न प्राप्त होने की खुशी में ग्रामीणों सहित खुशी का इजहार करते हुए पौध रोपण करके समाज को एक सार्थक संदेश दिया है कि लड़की है तो कल है।
लड़की पैदा होने पर निराश नही होना चाहिये ये एक सौभाग्य का विषय है। तेंदुहा निवासी दान बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे जिले और समाज मे लडकी पैदा होने पर कुछ लोग निराश हो जाते है, उन्हें दूसरे धेय से देखते है लेकिन आज के परिवेश में अगर देखा जाय तो लड़की सांसद, विधायक, मंत्री से लेकर सरकारी दफ्तर सहित विभन्न क्षेत्रों में लड़कियां आगे निकल चुकी है। अब समय आ गया है कि हमारे सामज को लोगो को जागरूक होना चाहिये और लड़की होने हताश नहीं अपितु खुशी होना चाहिये। आगे श्री सिंह ने कहा कि हमारे पुत्र देबेन्द्र चौहान उर्फ दादू को प्रथम पुत्र के रूप में लक्ष्मी पैदा हुई है जिनका आज नामकरण संस्कार था इस खुशी में आज हमने अपने रिश्तेदारों सहित गॉव लोग के साथ कुल दो सौ से अधिक फल दार पौधे सहित विभन्न प्रकार के पौधे रोपे गए है। जैसे जैसे ये रोपे गये पौधे बडे होंगे वैसे ही हमारी नातिन देवांशी बडी होगी एक पहचान और समाज के लिये सन्देश होगा कि बेटी है तो कल है, इस मौके पर भगवती मानव संगठन के लोग सहित सैकडों की तादात में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर