विंध्य के प्रथम बघेली फिल्म प्रोड्युसर्स बने अविनाश

513 By 7newsindia.in Wed, Sep 18th 2019 / 18:53:04 मध्य प्रदेश     

वेस्टर्न इन्डिया फिल्म एण्ड टीव्ही प्रोड्युसर्स एसोसिएशन द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र

सीधी,
विंध्य का मान राष्ट्रीय स्तर तक पहुॅचाने का सपना लिये अविनाश तिवारी दिनों दिन प्रगति मार्ग में हैं। सबसे पहले सीढी के रूप में बघेली भाषा को सीधी से भारत के कोने कोने में पहुॅचाने का ध्येय लेकर चलें जिसमें आम जन का काफी प्रेम स्नेह मिला और बघेली हास्य कलाकार के रूप में लोगों के दिलों पर घर बनाने में सफल रहें। अपने सपने को सच करते हुए दूसरे चरण में बघेली भाषा में गायन क्षेत्र में  कदम रखा गया जहॉ काफी नाम कमायें और ङ  जैसे अनेक विषयों पर एक के बाद एक बघेली गानों में लोगों का भरपूर प्रेम स्नेह मिला। सीधी सहित विंघ्य का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुॅचाने के तारतम्य में हाल ही में श्री तिवारी विंध्य के प्रथम बघेली फिल्म प्रोड्युसर्स बने हैं, वेस्टर्न इन्डिया फिल्म एण्ड टीव्ही प्रोड्युसर्स एसोसिएशन द्वारा इसका प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि अब जल्द ही बालीबूड फिल्मों की भॉति बघेली भाषा में भी तीन घंटे की पूरी फिल्म तैयार की जायेगी जिससे भारत के कोने कोने तक अन्य भाषााओं की तरह बघेली भाषा को भी भरपूर प्रेम स्नेह राष्टीय स्तर पर मिल सके। 
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर