सिंधी समाज के युवाओं ने पाकिस्तान का फूंका पुतला
537
By 7newsindia.in Thu, Sep 19th 2019 / 18:59:27 मध्य प्रदेश

अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन, महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सीधी ।पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिंधी हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व उनके धर्मस्थलों पर की गई तोड़-फोड़ के विरोध में आज सिंधी पंचायत सीधी द्वारा स्थानीय गांधी चौक में विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया। इस दौरान भारी संख्या मे जमा सिंधियों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया गया।तत्पश्चात गांधी चौक से नारेबाजी करते हुए सिंधी समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन कलेक्टर सीधी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजी गई है। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि अत्यंत दुख का विषय है कि अखंड भारत के विभाजन उपरांत निर्मित राष्ट्र पाकिस्तान में अति अल्पसंख्यक सिंधी हिन्दु समाज आज पूर्ण रूप से असुरक्षित हो गया है। एक ओर तो सिंधी हिन्दू समाज के बच्चियों के अपहरण कर उनका मुस्लिम धर्मांतरण करने व मुस्लिम युवकों से जबरन निकाह के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं अब सिंधी हिन्दू समाज के धार्मिक स्थानों पर तोड़-फोड़ कर उन्हें नष्ट करने की निंदनीय घटनाएं शुरू हो गई हैं। हाल ही में बीते 15 सितम्बर को पाकिस्तान के घोटकी में सिंधी समाज के धार्मिक स्थान एसएसडी धाम में कुछ कट्टरपंथियों द्वारा तोड़-फोड़ करने के साथ ही हिन्दू धर्मग्रंथों को जला दिया गया। साथ ही सिंधी हिन्दुओं के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचाया है। इतनी घटनाओं से भी जब प्रशासन नहीं जगा तो घोटकी शहर की ही एमबीबीएस कर रही छात्रा कुमारी नम्रता चंदानी की निर्मम हत्या कर दी गई। यह अति अल्पसंख्यक सिंधी हिंदू समाज के धार्मिक अधिकारों का हनन तो है ही साथ ही इस घटना से यह भी प्रमाणित होता है कि पाकिस्तान की सरकार अल्पसंख्यक समाज को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ साबित हो रही है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि कुछ ही दिन पहले सिख समाज की एक बच्ची का भी जबरन धर्मांतरण कर एक मुस्लिम युवक के साथ उसका निकाह करवा दिया गया था। सिंधी पंचायत ने इन सभी घटनाओं की घोर निंदा करते हुए कहा है कि यह सब अत्यंत गंभीर मसले हैं। ऐसे में महामहिम से आग्रह है कि पाकिस्तान सरकार से बात कर वहां निवासरत अल्पसंख्यक सिंधी हिंदुओं के आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पहल करें।इनकी रही खास उपस्थिति
विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से पुण्य पंचायत के चंदू बसंतानी, चन्द्रभान बसंतानी, प्रीतमदास हरवानी, अशोक हरवानी, दिलीप सितानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष कमल कामदार, केशव ठारवानी, महेश जानवानी, बब्बू हरवानी, आशीष मोटवानी, अजय हरवानी, अविनाश वाधवानी, बाबू बत्रा, बाबू कामदार, आशु कामदार, नानक सोनी, पिंकू चुगवानी, हरीश चुगवानी, आनंद परियानी, विक्की परियानी, सोनू केशरवानी, मीनू केशरवानी, मोहम्मद अफजल, जगदीश कामदार, विजय दौलतानी, राहुल वर्मा, महेश चुगवानी, पंकज हरवानी, संजय हरवानी, सन्नी मोटवानी समेत भारी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे।