कलेक्टर हुए आक्रामक, लगाई फटकार
कलेक्टर ने की विभागीय समीक्षा बैठक - नल जल योजना की सुनाई गई समस्या सहायक यंत्री को लगी फटकार
Ó मझौली..Óकलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा मझौली विकासखंड की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत मझौली के प्रज्ञा भवन में की गई। प्रथम पाली की बैठक ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक सरपंच पीण्सीण्ओण् उपयंत्री आरण्ईण्एसण् विभाग ग्रामीण स्वास्थ्य यंत्रकी विभाग जनपद पंचायत आदि की की गई जिसमें कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायतों में पेयजल के बारे में चर्चा किया गया। ग्राम पंचायतों में नल जल योजना में समस्या बताई गई जिसके कारण सहायक यंत्री पीण्आरण् कुम्हार से पूछें जाने पर गोल माल जवाब दिया गया जिसके कारण डांट खानी पड़ी वही कार्य की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायतों में राशि होने के बावजूद कार्य न करने पर सचिवों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में गति लाई जाए वही दूसरी पाली में स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास नगर पंचायत की की गई समिक्षा जिसमें स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सुविधा बनाए रखने एवं व्यवस्था सुधार को कहा गया महिला बाल विकास को कुपोषण को लेकर चर्चा की गई तथा व्यवस्था सुधार को कहा गया मीडिया से चर्चा करने पर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि बहुत सारी कमियां हैं कुछ पंचायतों में काफी राशि पड़ी है कार्य नहीं किया जा रहा है मेरा उद्देश्य निर्माण कार्य सहित हितग्राही मूलक कार्य पोषण स्वास्थ्य पीने की पानी आदि सभी मे गति लाना है वही पूर्व में कराए गए कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर रविंद्र चौधरी के साथ जिला सीओ ए बी सिंहए जिला विभागीय अधिकारी एसडीएम मझौली अखिलेश सिंहए तहसीलदार चंद्रमणि सोनी मझौलीएजनपद सीएईएओए विजय श्रीवास्तवए एसडीओ कनिष्ठ एखाद्य अधिकारी अजीत सिंह एप्रभारी सीण्एमण्ओ नगर परिषद मझौली लालजी सिंह के साथ खण्ड स्तर के विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे०००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००००कलेक्टर श्री चौधरी ने कुसमी के दूरस्थ अंचलों का किया भ्रमण
विस्थापित ग्रामीणों की सुनी समस्याएँसीधीकलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कुसमी अंचल के दूरस्थ ग्रामों रुंदा एवं मझिगवां का भ्रमण कर वन विस्थापन के लिये चिन्हित ग्रामीण जनों की समस्याएँ सुनी। कलेक्टर श्री चौधरी ने राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण जनों से चर्चा कर उनकी माँगों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री चौधरी ने उपस्थित ग्रामीण जनों से शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जब तक ग्रामीणजन विस्थापित नहीं हो जाते, उन्हें शासन की समस्त सेवाओं का लाभ मिलता रहेगा।कलेक्टर श्री चौधरी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत में सर्वे कर वंचित हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री संबल (नया सवेरा) योजना के पात्र हितग्राहियों का सत्यापन तथा पात्रतानुसार लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामीणजनों द्वारा रूंदा से भदौरा और भदौरा से रूंदा जाकर खाद्यान्न प्राप्त करने की समस्या के विषय में अवगत कराया। कलेक्टर श्री चौधरी ने जिला आपूर्ति अधिकारी को हितग्राहियों की सुविधानुसार मैपिंग करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार राजस्व विभाग सम्बन्धित शिकायतों जैसे ऋण पुस्तिका नहीं मिलने, सजरा में नाम नहीं दर्ज होने आदि का निराकरण एक सप्ताह के अंदर करने के लिये उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया गया है।कलेक्टर श्री चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। 20 सितम्बर से 20 नवम्बर 2019 तक चलने वाले गैर संचारी रोग अभियान परीक्षण एवं उपचार के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण जन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें समय से स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। मच्छरदानी वितरण में अनियमितता की शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री चौधरी ने इसके सत्यापन करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार मझिगवां में ग्रामीणजनों द्वारा विद्यालय में अनावश्यक रूप से फीस लिये जाने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर श्री चौधरी ने सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग को जाँच कर सम्बन्धित शिक्षक एवं प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।मझिगवां में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का किया गया वितरणमझिगवां में कृषि विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। इसके साथ ही किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के विषय में अवगत कराते हुये उसके अनुसार ही खेत में खाद के उपयोग की सलाह दी गयी। किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन एवं उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के लिये प्रेरित किया गया।आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालयों तथा निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षणभ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र जूरी क्रमांक 3 में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं पाये गये, कलेक्टर श्री चौधरी ने सम्बन्धित सुपरवाइजर को निलंबित करने तथा कार्यकर्ता और सहायिका के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। शासकीय प्राथमिक शाला पलिहान टोला जूरी का निरीक्षण कर छात्रों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री चौधरी ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा बालिकाओं को शिक्षा के लिये प्रेरित करने के लिये अभिभावकों को जागरुक करने के लिये कहा है। कलेक्टर श्री चौधरी ने ग्रामपंचायत कोड़ार में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण कर उसके गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, उपखण्ड अधिकारी कुसमी सुधीर कुमार बेक, सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग डा. के. के. पाण्डेय, उपसंचालक कृषि के. के. पाण्डेय, जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर. एल. वर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, सहायक संचालक संजय टाइगर रिजर्व बी. एस. गौर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।गैर संचारी रोग परीक्षण एवं उपचार अभियान का शुभारम्भ
20 सितम्बर से 20 नवम्बर 2019 तक चलेगा अभियानसीधीकलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने 20 सितम्बर से 20 नवम्बर 2019 तक चलने वाले गैर संचारी रोग परीक्षण एवं उपचार अभियान का शुभारम्भ शुक्रवार को जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम करहिया उपस्वास्थ्य केन्द्र टमसार में शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, एनीमिया जैसी बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं और उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि अभियान के तहत घर-घर जाकर बीमारियों की स्क्रींनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य कर्मी एएनएम एवं एमपीडब्लू घर-घर जायेंगे जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। घर-घर जाकर फार्म भरवाये जायेंगे और बीमारियां होने पर मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने प्रत्येक ग्रामीण जन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें समय से स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की अपील, धुपखड़ में स्वास्थ्य चौपाल आयोजित
ग्रामपंचायत धुपखड़ में स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री चौधरी ने जिले की शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर की बड़ी संख्या को देखते हुये उपस्थित ग्रामीण जनों को गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण का विशेष ध्यान रखने के लिये जागरुक किया। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जनपद पंचायत कुसमी में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने की आवश्यकता है। गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं को उचित पोषण एवं समय से टीकाकरण द्वारा कई बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को इस क्षेत्र में तत्परता से कार्य करने तथा समुदाय की भागीदारी के लिये उन्हें जागरुक करने के लिये कहा है।कलेक्टर श्री चौधरी ने दुर्गम स्थलों के लिये नवाचार करते हुये कहा कि ऐसे स्थानों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव की सम्भावित तिथि के दो से तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करा दें। जननी वाहन की उपलब्धता नहीं होने पर स्थानीय संसाधनों को चिंहांकित करें, जिससे समय पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया जा सकेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने इसके लिये सभी को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिये कहा है।इस अवसर पर वृहद पोषण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को स्थानीय खाद्य सामग्रियों से पोषण की आपूर्ति के विषय में बताया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी और पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षणभ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी और पोषण पुनर्वास केन्द्र कुसमी का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चौधरी ने परिसर को साफ-स्वच्छ एवं समय से दवाइयाँ एवं पोषण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र में सेवा भाव के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। लोगों के जीवन को बचाने से बड़ा कोई कार्य नहीं है। अपनी जिम्मेदारियों का पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ निर्वहन करें।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, उपखण्ड अधिकारी कुसमी सुधीर कुमार बेक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एल. वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कुसमी डॉ. राज बहादुर सिंह मरकाम सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।एलपीजी कनेक्शन के लिये विद्यालय प्रबंधन को राशि प्रदाय, समय-सीमा में कनेक्शन लेने के निर्देश
सीधीजिला पंचायत सीधी क्षेत्रान्तर्गत संचालित 2298 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में से 1370 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को जनपद पंचायतवार विद्यालय प्रबंधन समितियों को मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु गैस एल.पी.जी. कनेक्शन क्रय करने के लिए एकल सिलेण्डर हेतु 3 हजार 6 सौ रुपये तथा डबल सिलेण्डर हेतु 6 हजार रुपये शाला प्रबंधन समितियों के खाते में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से जिला पंचायत द्वारा प्रेषित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह ने उक्त राशि से अध्यक्ष एवं सचिव शाला प्रबंधन समिति को अपने नजदीकी एल.पी.जी. डीलर से सलेण्डर भरा हुआ, पाइप, भठ्ठी एवं एक नग रेगुलेटर निर्धारित समय-सीमा के अंदर क्रय करने के लिये निर्देशित किया है।उल्लेखनीय है कि 650 शाला प्रबंधन समितियों को एल.पी.जी. कनेक्शन हेतु राशि पूर्व में प्रदाय की चुकी है। शेष विद्यालयों के लिये प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है, शीघ्र ही उन्हें भी राशि प्रदाय की जायेगी।
Similar Post You May Like
-
सांसद डॉक्टर मिश्रा बने सिवनी जिले के चुनाव अधिकारी
सीधी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन चुनाव के लिए सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी सिवनी संगठन के जिला चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर शुभ चिन्तको एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा न
-
जिला न्यायालय सीधी द्वारा अटल आडिटोरियम में मनाया गया अप्रैल कूल
नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित आयोग द्वारा जारी नवीन निर्देशों का अध्ययन कर त्रुटि रहित निर्वाचन सम्पन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी 01 अप्रैल 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा नोडल अधिकारियों से की गई। उन्होंने कहा कि संबंधित नोडल अधि
-
नहर में नहाने गये दो युवको की डूबने से हुई मौत, घंटो मशक्कत के बाद भी नही मिला शव
कमर्जी थाना क्षेत्र की घटना - सीधी। कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उकरहा में रविवार की दोपहर दो युवको की नहर में डूब कर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कमर्जी थाना प्रभारी भूपेश बैस दल बल के साथ नहर में शव की तलाश करते रहें किन्तु सफलता हॉथ नही लगी। इस बीच जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ के जवान आधुनिक उपकरणों से लैश होकर घटना स्थल पर पहुॅच कर उक्त शवो की तलाश में जुट गयें।
-
लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाई - मार्च क्लोजिंग में निपटे थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक
एक सप्ताह में दो थाना प्रभारी, उपनिरक्षक एवं पटवारी पर प्रकरण पंजीवद्ध सीधी। लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के कुशल निर्देशन में रीवा लोकायुक्त टीम समाज के दुश्मनो की बीच कहर ढा रही है। जो कुर्सी उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज सेवा के लिये मिली थी उसे ही शासकीय कर्मचारी अधिक से अधिक धन अर्जन का हथियार बना लिये, ऐसे सभी रिश्वत खोरों को रंगे हॉथो गिरफ्तार करने में लोकायुक्त को सफलत
-
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान
लाडली बहना योजना के लिए दीदियों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान सीधी 17 फरवरी 2023/ स्वसहायता समूह की दीदियों ने लाडली बहना योजना को प्रारम्भ करने तथा आजीविका मिशन के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। जल जीवन मिशन का संचालन करने वाली दीदियों ने जल कलश यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री
-
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण
विधायक कलेक्टर एवं एसपी दल बल के साथ पहुॅचे मोहनिया टनल, लोकापर्ण के पूर्व किया निरीक्षण सीधी। मोहनिया टनल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी पधार रहे हैं। इस हेतु आगमन को लेकर हवाई पट्टी सर्रा एवं मोहनिया में स्थल निरीक्षण कर लोकार्पण की तैयारी का जायजा लिया गया। इस दौरान चुरहट विधायक श्री तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह, कलेक्टर साक
-
बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान की हर कीमत पर रक्षा करें . ज्ञान सिंह
डॉ अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि’ ’कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्राम डढ़िया में विचार संगोष्ठी का आयोजन’ sidhi - भारतीय संविधान के निर्माताएभारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस
-
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शर्मा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
सीधी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता एवं अभिनव ट्रेडर्स के संचालक सुशील शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पार्टी कार्यालय में ग्रहण की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुशील शर्मा इसके पूर्व में सहकार भारती के जिला मंत्री, भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री जैसी अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन
-
ऊर्जा सचिव से मंहगाई राहत के लिये मिला प्रतिनिधि मण्डल
सीधी 06 दिसम्बर मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य पेंशनर्स को क्रमशः 6 प्रतिशत एवं 5 प्रतिशत मंहगाई राहत में वृद्धि कर वर्तमान में 33 प्रतिशत मंहगाई राहत प्रदान की जा रही है। किन्तु विद्युत पेंशनर्स को उपरोक्त मंहगाई राहत वृद्धि से वंचित रखा गया है तथा अभी भी मात्र 22 प्रतिशत मंहगाई राहत ही प्राप्त कर रहे हैं। केन्द्र पेंशनर्स से 16 प्रतिशत एवं राज्य पेंशनर्स से 11 प्रतिशत कम मंहगाई राहत
-
डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार
डाक्टर पर हुआ प्राण घातक हमला, लहु लुहान हुए दम्पत्ति, चल रहा उपचार पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में अक्षम सीधी। सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि जिला मुख्यालय में कार्यरत पंकज अग्रवानी दन्त चिकित्सक के ऊपर नकाबपोश आरोपी द्वारा प्राण घातक हमला किया गया। बीच बचाव में पहुॅची डॅा. पंकज की धर्म पत्नि भी चोंटिल हुई हैं। आरोपी द्वारा लोहे केऔजार द्वारा पीछे से लगातार कई वार कियें