प्रशासन को दी गई झूठी जानकारी, राजनैतिक तूल के चलते हुआ हाईटेक ड्रामा

558 By 7newsindia.in Thu, Oct 10th 2019 / 13:29:55 मध्य प्रदेश     

 विरोध के चलते नहीं हो सका देवी जागरण का कार्यक्रम

सीधी,
सीधी के समीपी गॉव डेम्हा में मंगलवार को शाम के समय देवी जागरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ किन्तु विरोध के चलते कार्यक्रम को बंद करना पड़ा। प्रशासन को भी झूठी जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया, देवी जागरण कार्यक्रम बन्द होने से उपस्थित दर्शकों एवं श्रोताओं द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। आयोजन समिति ने भी विरोधियों पर आरोप लगाते हुए घोर निंदा की है। उक्त के संबध में मॉ दुर्गा समिति डेम्हा के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने बताया कि गत वर्ष की भॉति इस वर्ष नवरात्रि के अवसर पर पंचायत भवन के समीप समिति द्वारा देवी जागरण कार्यक्रम कराये जाने का निर्णय लिया गया, निर्णय के अनुसार मंगलवार को शाम के समय देवी जागरण के लिये बाहर के जानेमाने कलाकार ग्राम डेम्हा पहुॅचें, गॉव की जनता भी काफी संख्या में पहुॅची और भक्तिमय कार्यक्रम शुरू हुआ। 
 
कार्यक्रम के शुरूआत में ही विरोधियों ने चालवाजी करते हुए ध्वनि प्रदूषण एवं विवाद की स्थिती निर्मित होने की झूठी जानकारी प्रशासन को देकर कार्यक्रम को रूकवा दिया गया। वहीं सूत्रों की मानें तो एक के बाद एक भोपाल से फोन जिले के आला अधिकारियों के पास आने लगे जिससे स्थिती और भी गंभीर होती चली गयी। वहीं कुछ स्थानीय निवासियों की मानें तो ये ओझी राजनीति केवल आपसी रंजिस की है। ग्राम डेम्हा में कुछ समय बाद ही कार्यक्रम के बन्द हो जाने के कारण अजीब स्थिती निर्मित हुई, लोगों के कुछ समझ ही नही आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। वहीं प्रशासन ने दवाब बना कर कार्यक्रम को उसी समय बन्द करा दिया, जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। वहीं मौजूद दर्शकों की मानें तो जिले में हर गली मोहल्ले में शक्ति स्वारूपा मॉ दुर्गा की मूर्ति स्थापना एवं गाजे वाजे के साथ मॉ के नौ स्वारूपों की पूजा अर्चना की जाती है किन्तु अचरच का विषय तो यह है कि शहर में शासन प्रशासन के द्वारा न तो कोई धारा १४४ का उल्लेख किया गया है न ही जिले में कहीं पूजा अर्चना या देवी जागरण कार्यक्रम को न करने की बात कही गई है फिर सवाल यह उठता है कि ग्राम डेम्हा में देवी जागरण कार्यक्रम को वाधित कर भक्ति में खलल डालने का आखिर कारण क्या है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर