रोली मेमोरियल में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन

383 By 7newsindia.in Mon, Nov 4th 2019 / 18:52:14 मध्य प्रदेश     
सीधी, भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि किसान सेवा समिति, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में पंद्रह दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर रोली मेमोरियल में ०७ नवम्बर से २१  नवम्बर २०१९ तक सुबह पॉच से सात बजे तक आयोजित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश शासन की योजना हेल्थ वेलनेश कार्यक्रम एवं निरोगी काया अभियान में आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु समिति द्वारा आम जनमानस से आग्रह किया गया है कि उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षण लाभ लेने हेतु आगे आयें साथ ही योग के माध्यम से पूर्ण स्वास्थय लाभ लें। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार एवं भारत सरकार से मान्यता प्राप्त योग प्रशिक्षकों द्वारा रोगानुसार विशेष योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
 
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर